काव्या मारन का जीवन परिचय | Kaviya Maran Biography in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Kaviya Maran Biography in Hindi : दोस्तों आज हमने काव्या मारन का जीवन परिचय लिखा है। काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालिक और सन ग्रुप के संस्थापक कलानिधि मारन की बेटी है। 

आईपीएल की नीलामी के दौरान एक चेहरे पर सबकी नजर टिक गई और वो थीं सनराइजर्स हैदरबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम के साथ बोली लगातीं काव्या मारन पर पड़ी सभी इनकी खूबसूरती पर फ़िदा हो गए।

इसके बाद से सब लोग जानना चाहते हैं कि काव्या मारन कौन है, क्या करते है, कहां की रहने वाले है, इनके माता, पिता, बहन, भाई का नाम क्या है तो यह सभी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।

आइए जानते है काव्या मारन के व्यक्तित्व, परिवार, घर, स्कूल लाइफ, कॉलेज लाइफ के बारे में –

Kaviya Maran Biography in Hindi
Kaviya Maran Biography Age, Education, Mother, Father etc.

Kaviya Maran Biography Age, Education, Mother, Father etc.

नाम (Name)काव्या मारन
जन्म की तारीख (Date Of Birth)06 अगस्त 1992
जन्मस्थान (Birth Place)चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
लम्बाई (Height)5.8 feet
पिता (Father Name)कलानिधि मारन (व्यवसायी)
माता (Mother Name)कावेरी मारन (व्यवसायी)
स्कूल (School)जनाना प्रबोधिनी पाठशाला , पुणे, महाराष्ट्र
कॉलेज (College)स्टेला मारिस कॉलेज (बीकॉम)लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजेनस (एमबीए)
शिक्षा  (Educational )बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के मास्टर (एमबीए)
पेशा (Profession)व्यवसायी
करंट सिटी (Live City)चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
धर्म (Religion)हिन्दू
Eye & Hair Colourकाला

काव्या मारन व्यक्तिगत जीवन (Kaviya Maran Personal Life) –

काव्या मारन का जन्म 06 अगस्त 1992 में तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हिंदू परिवार में हुआ था। काव्य मारन के पिता का नाम कलानिधि मारन वे टेलिविजन ब्रॉडकास्ट नेटवर्क सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) के प्रमोटर और सीईओ है।

इनकी माता का नाम कावेरी मारन है इनकी माता सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुडी हुई है और कावेरी भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली बिजनेसवुमन्स में से एक है।

काव्या मारन की शिक्षा (Kaviya Maran Education) –

काव्या ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई, तमिलनाडु, भारत से पूर्ण की है स्कूल के दिनों मे उनकी रूचि पेंटिंग और खेलों में भी थी।

स्टेला मारिस कॉलेज, चेन्नई  से बीकॉम किया है और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजेनस से एमबीए किया है।

काव्या मारन का करियर (Kaviya Maran Career) –

पढ़ाई के बाद काव्या सीधे तौर पर पिता के साथ बिजनेस में नहीं जुड़ी थीं. पहले उन्होंने सन टीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप की थी. इसके बाद काम संभाला और आज वह डिजिटल प्लेटफॉर्म Sun NXT की प्रमुख भी है।

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद को भी फण्ड कर रही है इनकी रूचि आईपीएल मैचो में बहुत अधिक है. इस समय काव्या टीम के साथ एक रणनीतिकार के तौर पर काम कर रही हैं।

काव्या मारन की रुचि (Kaviya Maran Hobby)–

काव्या मारन को नई नई जगह घूमना, म्यूजिक सुनना, क्रिकेट और अच्छे लोगों से मिलना इनकी रूचि है। काव्या क्रिकेट की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उन्हें आईपीएल मैचों के दौरान अपने माता-पिता के साथ देखा गया है।

FAQ

काव्या मारन कौन है?

काव्या मारन सन ग्रुप के संस्थापक कलानिधि मारन की बेटी है।

काव्या मारन कहां की रहने वाले है?

काव्या मारन चेन्नई, तमिलनाडु, भारत की रहने वाले है।

काव्या मारन की आयु क्या है?

काव्या मारन की Age 29 साल है और इनकी जन्म दिनांक 06 अगस्त 1992  है।

यह भी पढ़ें –

अवनी लेखरा का जीवन परिचय Avani Lekhara Biography in Hindi

मनोज मुकुंद नरवणे का जीवन परिचय | Manoj Mukund Naravane Biography in Hindi

सुमित अंतिल का जीवन परिचय Sumit Antil Biography in Hindi

सहदेव दिरडो का जीवन परिचय – Sahdev Dirdo Biography in Hindi

Angira Dhar Biography in Hindi – अंगिरा धार बायोग्राफी

पुष्कर सिंह धामी बायोग्राफी – Pushkar Singh Dhami Biography in Hindi

Kaviya Maran Biography in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएंगे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं और शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment