2024 मकर संक्रांति शुभकामनाएं – Makar Sankranti Wishes in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Makar Sankranti Wishes in Hindi : दोस्तों आज हमने मकर संक्रांति त्योहार के लिए शुभकामना संदेश लिखे है. जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है.

यह हर वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है लेकिन इस बार मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा.

Makar Sankranti अवसर पर सभी लोग धाम धर्म करते हैं और अपने घरों में तिल के लड्डू, खिचड़ी इत्यादि मीठे व्यंजन बनाते है. मकर संक्रांति के अवसर पर आप अपने सभी मित्रों और परिवार वालों को शुभकामना संदेश भेज सकते है.

Makar Sankranti Wishes in Hindi

Get some Best Makar Sankranti Shayari & Wishes in Hindi

Best Makar Sankranti Wishes in Hindi


(1)

खुशियों की आई है बहार
पतंग उड़ाने की चढी है खुमार
तिल और गुड़ के लड्डू की है मिठास
हैप्पी मकर संक्रांति 2024

(2)

मीठे है तिल और गुड़ के लड्डू
मीठे हो सब के बोल
हमारी ओर से आप सब को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

(3)

बागों में फूल खिल रहे है
धीमी धीमी खुशबू बिखेर रहे है
आपका घर खुशियों से भर जाए मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर

(4)

जिस तरह सक्रांति के त्यौहार पर गगन पतंगों के रंग से रंग जाता है
उस तरह आपका जीवन भी खुशियों के रंग से रंग जाए
हमारी ओर से मकर संक्रांति त्योहार ढेर सारी शुभकामनाएं

(5)

रातें छोटी दिन बड़े हो रहे है
उसी तरह आपका भाग्य भी बड़ा हो
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

(6)

सूरज की पहली किरण के साथ
आपको मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

(7)

जैसे सूरज की किरणों से सारा जग रोशन होता है
उसी तरह आपका घर भी रोशन हो, हैप्पी मकर संक्रांति

(8)

Makar Sankranti par yahi sandesh hamara

नया दिन, नया सवेरा
मिट जाए आपके जीवन से अंधेरा
मकर संक्रांति पर यही संदेश हमारा

Happy Makar Sankranti 2024

(9)

खुशियों की बहार है, पतंगों की बौछार है
घेवर के मिठास के साथ हैप्पी मकर संक्रांति

(10)

आसमान में पतंगों की बहार,
चारों तरफ सूरज की रोशनी हो,
मेरी दुआ है यही इस सक्रांति पर
आप के मुख पर मुस्कान ही मुस्कान हो

(11)

आसमान में पतंगों की रंगोली
सक्रांति पर आप के मुख पर हो मीठे रस की धारा

(12)

मूंगफली की महक गुड में घुली ऐसे
जैसे आप के मुख की लालिमा
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार

(13)

सुबह से लेकर शाम हो, पतंगों की आसमान में उड़ान हो
मीठे पकवान और आपकी मीठी मुस्कान हो
आपको मकर संक्रांति त्योहार ढेर सारी शुभकामनाएं

(14)

अपनों पर विश्वास हो, रिश्तो में मिठास हो
सफलता आपके पास हो, सक्रांति की खुशियां आपके पास हो

(15)

Get Some Makar Sankranti Wishes in Hindi

na jaat hai na paat hai yah to hai patango ka tyauhaar

ना जात है ना पात है
यह तो है पतंगों का त्यौहार
सबको मिलजुलकर मनाना है
हैप्पी मकर संक्रांति का त्यौहार

(16)

पतंगों की उड़ान की तरह आपका भविष्य भी बुलंद हो
सक्रांति के त्यौहार पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो

(17)

तिल और गुड़ का संगम हो, आपके जीवन में खुशियों की मिठास हो
मकर सक्रांति का त्यौहार आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो

(18)

आपका घर खुशियों से भर जाए
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर

(19)

कागज की पतंग, नीला आसमा
आपके हौसले हो बुलंद, सफलता आपके पैर चूमे
मकर संक्रांति त्योहार की शुभकामनाएं

(20)

सूर्य बदल रहा है राशि, आपके मुंह में गुड और पतासी
हैप्पी मकर संक्रांति

(21)

Happy Makar Sankranti

मीठे गुड़ में मिल गया तिल
उड़ी पतंग और खिल गया दिल
मुंह मीठा और खुशियों की सौगात हो
हैप्पी मकर संक्रांति

(22)

नीला आसमान, गुलाबी ठंड
गुड में तिल, दिल में आप
सूर्य की पहली किरण के साथ हैप्पी मकर संक्रांति

(23)

अंबर ने ली अंगड़ाई, बड़े दिनों की याद आई
संक्रांति का त्यौहार आप के दिल में मिठास
और जीवन में खुशहाली भर जाए

Happy Makar Sankranti 2024

(24)

एक नई रीत जगाओ
दान धर्म और पुण्य करके आओ
मकर सक्रांति का त्यौहार कुछ इस तरह मनाओ

(25)

दान और धर्म का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार

(26)

मकर सक्रांति का मीठा त्यौहार हो
खुशियों की बौछार हो, हैप्पी मकर संक्रांति

(27)

mithi boli mithi juban patango se ata aasmaan yahi hai Makar Sankranti

मीठी बोली, मीठी जुबान
पतंगों से अटा आसमान
यही है मकर संक्रांति त्योहार का पैगाम

(28)

रोज उड़ाओ, मौज उड़ाओ
पतंगों की फौज उड़ाओ
हर्षोल्लास से मकर सक्रांति मनाओ

(29)

पतंगों की उड़ान की तरह आपकी सफलता भी गगन चुमे
जीवन आपका खुशियों से भर जाए
इसी दुआ के साथ आपको मकर सक्रांति की शुभकामनाएं

(30)

आपके घर में खुशियों का डेरा हो
हर दिन सुनहरा हो, ईश्वर की कृपा हो
हैप्पी मकर संक्रांति


यह भी पढ़ें –

मकर संक्रांति पर निबंध – Makar Sankranti Essay in Hindi

40+ शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं – Marriage Anniversary Wishes in Hindi

होली की शायरी – Happy Holi Shayari in Hindi

40+ भाई को जन्मदिन की बधाई – Birthday Wishes in Hindi for Brother

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Makar Sankranti Wishes in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

2 thoughts on “2024 मकर संक्रांति शुभकामनाएं – Makar Sankranti Wishes in Hindi”

Leave a Comment