Happy Holi Shayari in Hindi : दोस्तों आज हमने होली की शायरी लिखी है यह शायरी हमने होली की शुभकामनाएं और बधाइयां देने के लिए लिखी है. होली का त्योहार वर्ष में एक बार फाल्गुन के महीने में आता है सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाकर बड़ी ही धूमधाम से इस त्योहार का आनंद उठाते है.
इस साल होली 27 अप्रेल 2021 की है और छारंडी 28 अप्रेल 2021 की है, आप सभी अपने परिवार और दोस्तों को Holi Wishes ko Whatsapp SMS की सहायता से भेज सकते है.
Latest 2019 Holi Shayari, Wishes, Whatsapp, SMS in Hindi
विषय-सूची
Best Holi Shayari in Hindi
(1)
रिश्तो में भर जाए प्यार की मिठास
खुशियों से भर जाए आप की झोली
इस तरह की हो इस बार की होली
हैप्पी होली
(2)
लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा
झूम रहा है सारा संसार
खुशियों की आई है बहार अपार
मुबारक हो होली का त्योहार
(3)
रंगों से है सब की पहचान
मुख पर रहे आपके सुबह शाम खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
(4)
होली पर बरस रहा रंग बिरंगा रंग
आपके घर में भी चले खुशियों की बहार
मंगलमय हो यह होली का त्यौहार
(5)
रंग में रंग मिल गए
मन से मन मिल गए
होली में सब रंग खिल गए
आपके चेहरे भी खुशियों से खिल जाए
हैप्पी होली
यह भी पढ़ें – 10+ होली पर कविता – Hindi Poem on Holi
(6)
रंग और भंग का साथ हो
मौज मस्ती और चारों और खुशियां ही खुशियां हो
इस तरह होली का त्योहार हो
हैप्पी होली
(7)
गुलाल चहरे पर लगे ऐसे
जैसे खुशियों के रंग
आप को होली की ढेरों शुभकामनाये
(8)
हमेशा खुशियों के रंग से रंगा रहे आपका जीवन
रिश्तो में घुल जाए मिठाई की मिठास
आप सब को मेरी तरफ से
हैप्पी होली
(9)
रंगो का त्यौहार कुछ इस तरह मनाएंगे
ना इधर खेलेंगे ना उधर खेलेंगे
हम तो आपके साथ मिलकर खेलेंगे
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
(10)
राधा संग कान्हा ने खेली होली
वृंदावन में हुई फूलों की होली
आपके घर में हो खुशियों की होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
(11)
रंग रंगीली जिंदगी हो तुम्हारी
रंगों से भरी मुस्कान हो तुम्हारी
कभी न बिगड़े ही प्यार किया है रंगोली
मुबारक हो आपको ये रंगो की होली
(12)
आप आए बहार आयी
बसंत आया होली का त्यौहार आया
शुभ मंगल का दिन, होली का दिन आया
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
(13)
हर रंग कुछ कह रहा है
हर पल कुछ खास है
तन मन होली के रंगों से भर दो
सब को होली की ढेरों शुभकामनाएं
(14)
खा के गुझिया, पीके ठंडाई
लेकर रंगो की पिचकारी
खेलो होली एक दूसरे के संग
हैप्पी होली
Holi Ki Shayari Hindi
(15)
होली के रंग में ऐसे रंग जाओ
ना रहे कोई गिले शिकवे
हर तरफ हो प्यार का बंधन
आप सब को होली मुबारक हो
(16)
लाल, पीला, नीला, हरा रंग
जब लगे तो चेहरा खिल उठे
यह चेहरा यूं ही खिल खिलाता रहे
हैप्पी होली
(17)
मथुरा के रंग, राधा का प्यार
वृंदावन में कान्हा का रास
बरसाने की फुहार…
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
(18)
लाल रंग सूरज से
हरा रंग हरियाली से
गुलाबी रंग गुलाब से
प्यार का रंग आपसे
हैप्पी होली
यह भी पढ़ें – होली पर निबंध – Holi Essay in Hindi
(19)
हर कदम पर रहे साथ आपका
खुशियों से झूम उठे संसार आपका
इस होली रंगों से रंगीन रहे दुनिया आपकी
होली मुबारक हो
(20)
रंगो की मस्ती हो अपनों का साथ हो
मिठाई की मिठास हो, सब दोस्त साथ हो
फिर क्या बात हो होली पर धमाल ही धमाल हो
होली मुबारक हो
(21)
दुश्मनी को दोस्ती में बदल दे
रंगो से रंगीन कर दे दुनिया
ऐसा ये होली का त्यौहार है
आपकी होली शुभ और मंगलमय हो
(22)
प्यार भरा यह संसार है
दोस्तों से दोस्ती और अपनों से प्यार है
रंगों से भर जाए आपका जीवन
ऐसी हमारी दुआ है, हैप्पी होली
(23)
रीत चले, संगीत चले
होली के गीत चले
आओ सब मिलकर मनाएं होली
हैप्पी होली
(24)
खिले है फूल खुले आसमान के तले
उड़े है रंग-बिरंगे रंग आसमान के तले
दुआ है रब से आपके गम भी उड़ जाएंगे
इस होली के पावन अवसर पर
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Holi Sms in Hindi
(25)
रंगो की होली,
प्यार की होली,
दोस्ती की होली,
आपके संग हर एक होली
हैप्पी होली
(26)
होली आई रंग बिरंगे रंग लेकर
खुशियों की खुमार है, रंगों की बहार है
होली का त्यौहार है, हैप्पी होली
(27)
रंग बिरंगी सबसे न्यारी सबसे प्यारी
रंग गुलाल की पिचकारी
सुख समृद्धि लेकर आए यह होली
ऐसी हमारी शुभकामनाएं है
(28)
सत्य का प्रकाश फैलाता संग में
मौज मस्ती और खुशी के रंगों को
साथ लेकर आए आपके घर यह होली
हैप्पी होली
(29)
प्रेम और प्यार का होली का त्यौहार
रंगों से है सबको प्यार
चलो सब मिलकर मनाएं होली का त्यौहार
होली मुबारक हो
(30)
रंगों में रंग जाओ
एक दूसरे के संग ऐसे मिल जाओ
हर तरफ हो खुशियों का मेला
हैप्पी होली
(31)
लाल, गुलाबी रंग है
सूरज की किरणे, चहकती सुबह
अपनों का प्यार, खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार
(32)
वसंत ऋतु आया है
संग होली का त्योहार आया है
चली पिचकारी, उड़े गुलाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
(33)
रंगों की दुनिया, बच्चों की पिचकारी
होली का त्योहार, गुलाल की बौछार
दोस्तों की दोस्ती, अपनों का प्यार
हैप्पी होली
(34)
कान्हा की पिचकारी, राधा का गुलाल
प्यार के रंग, फूलों की बहार
मौज मस्ती का है त्यौहार
हैप्पी होली
(35)
मुंह में गुझिया, चेहरे पर मुस्कान
पिचकारी की धार, उड़े गुलाल
इस होली भर जाए खुशियों से आपकी झोली
हैप्पी होली
(36)
रास रचाए गोकुल के कन्हैया
कभी राधा संग तो कभी गोपियों संग
माता यशोदा लाड लडावे
खुशियों से आपका जीवन भर आवे
होली की मंगल शुभकामनाएं
(37)
रंगो से रंगीन हो जाती है यह दुनिया सारी
जब आता है होली का रंग रंगीला त्यौहार
मौज मस्ती से खिल उठता है सब का जीवन
आपके जीवन में भी आए बहार, ऐसी हमारी कामना है
आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएं
(38)
सुनहरा आज, सुनहरा कल
रंगों के इस उत्सव पर तन मन खिल जाये
हर पल आपका सुनहरा हो जाए
हैप्पी होली
(39)
मिठाइयों से भी मीठे हो जाए रिश्ते
सबका प्यार मिले और ढेर सारी खुशियां मिले
रंगो की उमंग से भर दो खुशियों के पल
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Happy Holi Shayari in Hindi
(40)
यही दुआ है हर पल ईश्वर से
हर खुशी आपके दामन से होकर जाए
दुनिया के हर रंग से आप रंग जाए
हैप्पी होली
(41)
झूम उठे तन और मन
होली के इन रंगों में
प्रकाश की तरह फैल जाएं
खुशियां आपके जीवन में
इसी दुआ के साथ होली मुबारक हो
(42)
प्यार का रंग भरा समंदर हो
संग में तू मिल जाए यार
तो बात बन जाए, होली के रंग खिल जाएं
हैप्पी होली
(43)
ऐसे मनाना होली का त्योहार
पिचकारी की धार से प्यार की हो बौछार
गुलाल से भी गहरा हो प्यार का रंग
अपनों का प्यार मिल जाए तो हैप्पी होली हो जाए
(44)
बरसे है होली पर पानी संग रंग
आपके घर भी बरसे खुशियों के रंग
हर पल खिल जाए आपका
यही दुआ है रब से हर पल
हैप्पी होली
(45)
होली का त्योहार ऐसे आए
जैसे फूलों की बहार, रंगों की बौछार
अपनों का प्यार, मां बाप का आशीर्वाद
होली मुबारक हो
(46)
फूलों की बगिया, खुशबू की बहार
आपका प्यार, हमारा इजहार
आप के रंग में रंग जाए हमारा हर पल
ऐसा हो होली का त्यौहार
हैप्पी होली
(47)
प्यार की रंगोली, बरसाने की होली
राधा संग कान्हा की होली
खुशियों के संग आपकी झोली
हैप्पी होली
(48)
हवा के हाथ प्यार का पैगाम भेजा है
रोशनी के संग इजहार भेजा है
पसंद आए तो रंगों से रंग देना इस नाचीज को
होली मुबारक हो
(49)
रंगो के त्योहार पर प्रेम का संदेश भेजा है
भुला कर सारे गिले-शिकवे अपना लो
बना लो अपना, खुशियों की भर दो रंग
हैप्पी होली
(50)
समोसे के बिना आलू नहीं, आलू के बिना समोसा नहीं
रंगो की बिना होली नहीं, होली के बिना रंग नहीं
और आपके बिना हम नहीं
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
(51)
मां बाप का आशीर्वाद
अपनों का प्यार
दोस्तों की दोस्ती
ऊपर वाले की रहमत सदा बनी रहे
होली की मंगल शुभकामनाएं
(52)
रंगो में है उमंग
प्यार की है तरंग
दोस्तों के संग होली के रंग
होली की मंगल शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें –
10+ होली पर कविता – Hindi Poem on Holi
होली पर निबंध – Holi Essay in Hindi
Holika Dahan Story in Hindi – होलिका की कहानी
मकर संक्रांति शुभकामनाएं – Makar Sankranti Wishes in Hindi
40+ भाई को जन्मदिन की बधाई – Birthday Wishes in Hindi for Brother
दोस्तों Happy Holi Shayari in Hindi आपको कैसी लगी, अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूलें और अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।
happy holi bhaiyo
Happy holi, anuj kumar
badhiya pot hai thank you
welcome anuj kumar
बहुत खूबसूरत लेख लिखे हैं होली के विषय में थैंक यू सो मच सर
मनोबल बढ़ाने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद प्रवीन जी ऐसे ही वेबसाइट पर आते रहे.
होली के बारे में आपने बहुत ही अच्छी पोस्ट लिखी है। और होली त्योहार के बारे में बहुत ही सूंदर जानकारी दी है।
Rashmi जी मनोबल बढ़ाने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद, ऐसे ही वेबसाइट पर आती रहे.