सुमित अंतिल का जीवन परिचय Sumit Antil Biography in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Sumit Antil Biography in Hindi : भारतीय भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल का जीवन परिचय लिखा है। सुमित अंतिल का गोल्ड जीतना इतना आसान नहीं था इनके जीवन में काफी संघर्ष किया है जिसके बाद इन्होंने टोक्यो पैरा ओलम्पिक (Tokoyo Para Olympic 2020) गोल्ड मेडल जीता है।

सुमित ने जेवलिन थ्रो के F-64 इवेंट के अपने दूसरे प्रयास में 68.08 मीटर का थ्रो किया और विश्व रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीत लिया है और हमारे भारत देश का नाम रोशन किया है।

सुमित अंतिल ने 2015 में एक बाइक और ट्रैक्टर दुर्घटना में अपना पैर गवा दिया था उसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज यह साबित कर दिया कि अगर आप मंजिल पाने की इच्छा रखते हैं तो फिर कुछ भी असंभव नहीं होता है ।

आइए आप जानते है सुमित अंतिल के व्यक्तिगत जीवन से लेकर गोल्ड मेडल जीतने की कहानी –

Sumit Antil Biography in Hindi
Sumit Antil Biography in Hindi

Sumit Antil Biography Age, Family, Education, Hometown etc.

नाम (Name)सुमित अंतिल
जन्म की तारीख (Date Of Birth)6 जुलाई 1998
लम्बाई (Height)5.10 feet
वजन (Weight)68kg
पिता (Father Name)
माता (Mother Name)निर्मला देवी
बहन (Sister)3
गुरु (Coach)वीरेंद्र धनखड़
शिक्षा (Education)B.com वाणिज्य, रामजस कॉलेज, नई दिल्ली
पेशा (Profession)एथलीट (शूटिंग), छात्र 
करंट सिटी (Live City)सोनीपत, हरियाणा
जन्म स्थान (Birth Place)खेवड़ा, सोनीपत, हरियाणा
कॉलेज (College)रामजस कॉलेज, नई दिल्ली
धर्म (Religion)हिन्दू
Eye & Hair Colourकाला

सुमित अंतिल व्यक्तिगत जीवन (Sumit Antil Personal Life) –

सुमित अंतिल का जन्म 6 जुलाई 1998 को खेवड़ा, सोनीपत, हरियाणा में हुआ था, सुमित अंतिल के पिता इंडियन एयरफोर्स में सेवा देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए और इनकी माताजी निर्मला देवी गृहणी है। सुमित की तीन बहन है।

सुमित अंतिल की शिक्षा (Sumit Antil Education) –

सुमित अंतिल की प्राथमिक शिक्षा सोनीपत, हरियाणा स्थित स्कूल में ही हुई है और कॉलेज की शिक्षा दिल्ली की रामजस कॉलेज से की है ।

सुमित अंतिल का खेल जीवन (Sumit Antil’s Sports Life) –

सुमित की इच्छा बचपन से ही पहलवान बनने की थी और वह इसकी तैयारी भी कर रहे थे  सुमित अंतिल भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त को अपनी प्रेरणा मानकर कुश्ती के क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहते थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था ।

एक बाइक दुर्घटना में इनका पैर ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया और अत्यधिक चोट के कारण पैर काटना पड़ा इसलिए इनका पहलवान बनने का सपना अधूरा रह गया ।

लेकिन सुमित ने हिम्मत नहीं हारी और खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की सोची. सुमित को पैरा चैंपियंस प्रोग्राम के माध्यम से गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त है। 

सुमित का परिचय पैरा एथलेटिक्स से एक अन्य पैरा एथलीट राजकुमार ने कराया था, जब वह दिल्ली में बी.कॉम कर रहा था।

वर्ष 2017 में, सुमित ने दिल्ली में नितिन जायसवाल से प्रशिक्षण लेना शुरू किया, और तब से उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों में प्रतिस्पर्धा करना शुरू कर दिया। 

सुमित ने बहुत पहले ही प्रदर्शित कर दिया था कि उनके पास भाला फेंक में पार करने का कौशल और क्षमता है, और अपनी बहुत कम उम्र के बावजूद विभिन्न आयोजनों में राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। 

उनकी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और क्षमता को देखने के बाद, गोस्पोर्ट्स ने उन्हें 2019 में पैरा चैंपियंस कार्यक्रम में शामिल किया और तब से वह और बेहतर हुए है।

उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सक्षम भाले में प्रतिस्पर्धा की है, जिसमें भारत के पटियाला में 2021 का इंडियन ग्रां प्री इवेंट भी शामिल है।

Tokyo Paralympics sumit antil gold medal

सुमित अंतिल की रुचि (Sumit Antil Hobby)–

संगीत सुनना, फिल्में और टेलीविजन देखना, खाना बनाना, पकाना, अपने परिवार के साथ समय बिताना।

पुरस्कार और सम्मान Awards and honours

Paralympic Games, 2020 TokyoGold medal (Javelin throw F64)
IPC World Championships, 2019Silver Medal
World Para Athletics Championships, Dubai, 2019Silver Medal

सुमित अंतिल ने साल 2019 में हुई विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है और टोक्यो पैरालिंपिक के लिए चुने गए है।

मार्च 2021 में सुमित अंतिल ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एफ44 वर्ग में रिकॉर्ड 66.90 मीटर की दूरी तक भाला फेंका ।

सुमित अंतिल ने 30 अगस्त 2021 को टोक्यो पैरालिंपिक में F64 कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया व सुमित ने 68.55 मीटर का थ्रो किया और विश्व रिकॉर्ड बनाया ।

Impairment हानि

सुमित अंतिल ने 2015 में एक बाइक और ट्रैक्टर दुर्घटना में अपना पैर गवा दिया था.

FAQ

सुमित अंतिल कहां के रहने वाले है?

सुमित अंतिल सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले है

सुमित अंतिल Age कितनी है?

सुमित अंतिल की जन्म दिनांक 6 जुलाई 1998 है और इनकी आयु 23 वर्ष है

सुमित अंतिल कौन सा खेल खेलते है?

सुमित अंतिल भाला फेंक खेल खेलते है

यह भी पढ़ें –

अवनी लेखरा का जीवन परिचय Avani Lekhara Biography in Hindi

देवेन्द्र झाझड़िया का जीवन परिचय Devendra Jhajharia Biography in Hindi

Angira Dhar Biography in Hindi – अंगिरा धार बायोग्राफी

Yash Dhull Biography In Hindi | यश ढुल का जीवन परिचय

एजाज पटेल बायोग्राफी Ajaz Patel Biography in Hindi

Sumit Antil Biography in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएंगे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं और शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment