DM Ko Application Kaise Likhe : दोस्तों आज हमने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे इस बारे में बताया है। दोस्तों अक्सर कुछ ऐसी समस्याएं और शिकायत होती है जिनका उनसे संबंधित विभाग समाधान नहीं करते हैं तब हमें शिकायत यह समस्या लेकर जिला कलेक्टर के पास जाना पड़ता है।
लेकिन जिलाधिकारी को शिकायत है लिखित में देनी होती है उसके लिए कलेक्टर को आवेदन पत्र कैसे लिखे इस बारे में हमने उदाहरण देकर बताया है और साथ में कुछ शिकायती और समस्या पत्र उदाहरण के तौर पर लिखे है ।
जिलाधिकारी पूरे जिले की समस्याएं सुनते हैं वे सभी विभागों से ऊपर होते हैं उनके आदेश पर सभी कार्य हो सकते हैं इसलिए परेशान जनता सीधे उनसे भी अपनी समस्या बता सकते हैं और जल्द से जल्द समाधान की अपेक्षा कर सकते है ।
विषय-सूची
DM Ko Application Kaise Likhe in Hindi
सेवा में,
श्रीमान उपायुक्त महोदय,
जयपुर, राजस्थान ( जिले का नाम)
विषय – जिला की समस्याएं हेतु ( समस्या)
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम _________________(अपना नाम लिखें) है । मैं जयपुर के चाकुस (अपने गांव/ शहर नाम लिखें) गांव का रहने वाला हूं. मैं आपका ध्यान इस समस्या/शिकायत की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं. _____________________________________(अपनी जो भी समस्या शिकायत हो वह लिखें)।
अतः श्रीमान से आग्रह अनुरोध है कि उपरोक्त समस्याओं/ शिकायत की ओर शीघ्रातिशीघ्र ध्यान देकर राहत पहुंचाएं आपकी अति कृपा होगी ।
धन्यवाद
दिनांक :- 01 Jan 20….
आपका विश्वासी
विकास कुमार( अपना नाम लिखें)
पता ( अपना पूरा पता लिखें)
दूरभाष नं. ( अपना मोबाइल नं. या टेलीफोन नं. लिखें)
Jila Adhikari ko Patra in Hindi – कलेक्टर को आवेदन पत्र कैसे लिखे
सेवा में
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय
विषय – जिला की समस्याएं
महाशय,
सविनय श्रीमान का ध्यान जिले की समस्याओं की और आकृष्ट करना चाहता हूं. वैसे तो जिले में अनेक समस्याएं हैं किंतु शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सड़क की समस्याएं अहम है ।
जिला में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या जनसंख्या के अनुपात में बहुत कम है जो है भी वह भी दूर स्थानों पर स्थित है दो-तीन किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा जा सकता है ।
पेयजल की भी भीषण समस्या है अधिकांश सरकारी चापाकल बेकार पड़े है सरकारी नल की व्यवस्था है गांव में नहीं है जहां है वहां बिजली के अभाव में पानी आता ही नहीं इन सब से जिला वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
बिजली की आंख मिचौली जारी रहती है विशेषकर शाम और रात्रि में बिजली नहीं रहने से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होती रहती है और रात्रि में चोरों के लिए खुला साम्राज्य बन जाता है इससे जल समस्या भी खड़ी हो जाती है ।
सड़क की हालत ऐसी है कि बिना जूता-चप्पल खोलें कहीं भी पैदल जाना मुश्किल है वाहन चलने वाली सड़कों की हालत भी कम बुरी नहीं है आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है ।
अतः श्रीमान से आग्रह अनुरोध है कि उपरोक्त समस्याओं की ओर शीघ्रातिशीघ्र ध्यान देकर जिला वासियों को राहत पहुंचा कर यस लाभ अर्जित करें ।
आपका विश्वासी
जिला कलेक्टर को जिले में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रार्थना पत्र लिखें
सेवा में
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय
जयपुर, राजस्थान
विषय – अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विजय कुमार है मैं आपके जिले के छोटे से गांव विकासपुरा का रहने वाला हूं । मैं एक समाज सेवक हूं आज मैं आपको हमारे गांव में बढ़ रहे अपराधों के बारे में सूचित करना चाहता हूं ।
श्रीमान गत 3 माह से हमारे गांव में अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है हर दिन चोरी चकारी, लूटमार हो रही है लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ।
इस कारण ग्राम वासियों में काफी रोष है, काफी गरीब लोगों की जीवन भर की कमाई लूट ली गई है और कई लोगों को धमकियां देकर परेशान किया जा रहा हैं।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि पुलिस प्रशासन को अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त निर्देश दें ताकि जल्द से जल्द गांव के लोगों को राहत मिल सके ।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
विजय कुमार
विकास पूरा, जिला, जयपुर
मोबाइल नं. 0000000000
जिलाधिकारी को एप्लीकेशन/ प्रार्थना पत्र लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें –
(1) अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें ।
(2) प्रार्थना पत्र में विषय जरूर लिखें ताकि जिलाधिकारी तुरंत आपकी समस्या को समझ सके ।
(3) जिस विभाग या व्यक्ति के बारे में आप शिकायत कर रहे हैं उसकी पूरी जानकारी प्रार्थना पत्र में अवश्य लिखें ।
(4) ऐसी कोई शिकायत है जिसके साथ प्रमाण की आवश्यकता हो तो प्रार्थना पत्र के साथ वह प्रमाण सलंग्न करना ना भूलें ।
(5) एप्लीकेशन लिखने के बाद एक बार पुनः पढ़ ले क्योंकि प्रार्थना पत्र में अनावश्यक त्रुटि नहीं होनी चाहिए।
(6) जब भी आप प्रार्थना पत्र में शिकायत लिखे तो स्पष्ट और कम शब्दों में लिखने का प्रयास करें ।
यह भी पढ़ें –
फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र – Fees Maafi ke Liye Prathna Patra
4+ Formal Letter in Hindi to Principal – प्रधानाचार्य को औपचारिक प्रार्थना पत्र
प्रधानमंत्री जी को पत्र – Letter to Prime Minister Format in Hindi
छुट्टी के लिए एप्लीकेशन – Chutti ke Liye Application in Hindi
5+ सूचना लेखन – Suchna Lekhan in Hindi
Application in Hindi for Leave – अवकाश लेने हेतु प्राथना पत्र
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा DM Ko Application Kaise Likhe आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Hello sir…mjhe aapne husband,sas,sasur ko lekar sikayat likhna hai…mere husband ne mjhse Bina divorce liye dusri shadhi kr li…jis mein mere sasural wale sab samil te.mjhe un sabke khilaf ek complaint application likhna hai.n mere sasural wale mjhe ghar par ghusne bhi nhi de rahe.jis lardki se mere husband ne ab sadhi ki hai woh mere sasural mein reh rhi hai.mjhe mere husband ke sath sasural mein rehna hai with police protection…plz mere help kar dijiye.meri court marriage ho rakhi hai.
Aap DM ke pass jaye
Sir Mera naam mariyam Ahmad hai main pehle allenganj me rehti thi jab allenganj khaali hua maine colony ka form bhara tha lekin mujhe abhi tk koi colony nahi mili main kisi ke Ghar me kaam karti hoon Mera ek chota beta bhi hai unhi ke ghar rehti hu aap samajh sakte hain ki kisi ke Ghar me rehna asan nahi sir please aapse request hai ki mujhe colony dilaye please help me please 😭😭😭😭😭😭😭
Application likh na hai
aap dekh ke likh sakte hai
वादा किए गए विकास के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आवेदन पत्र हिंदी में
सेवा में
श्रीमान जिला अधिकारी
डी डी यू _ जी के वाई
सविनय निवेदन यह है कि नाश्ते में चावल चाय मिलती हैं दोपहर मे कुछ भी नही मिलता है नौबत गंज बांगरमऊ उन्नाव बच्चे परेशान हो गए है खाना टाइम पर नहीं मिलता है
Mujhe application dena hai
rod kat diya hai kya kara
नल जल के सम्बंध हैतु ।
hamare par dada ke nam se khatiyan hai or belagan jamin or kai salo se makan bana hua hai lekin koi bagal ke dusre admi 1 dismil ka rashid katba liya kaha se help milega
जिला अधिकारी को सूचित करे
सेवा में ,
जिला पदाधिकारी महोदय, पटना (बिहार)
विषय:- रशीद काटने में संबध में
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मेरा जमीन का राशिद 1991से 1992 तक कटा हुआ है और आगे का रशीद कटबाने के लिए कर्मचारी के पास गए तो कर्मचारी सीनू कुमारी जो प्रखंड मसौढ़ी तिनेरी पंचायत की है जो मेरा रशीद काटने के लिए नही कह रही है! उनका कहना है कि जमा बंदी नंबर हट गया है जबकि मेरा जमा बंदी नम्बर 130 पर दर्ज है जो मैंने दो बार परिमार्जन करने पर भी वो सुधार नही कये है जिनका परिमार्जन संख्या20202804004215 , 20222802021805है ! अतः श्रीमान से निवेदन करता हु की मेरा रसीद कटबाने का अनुरोध कर के प्रम यश की भागी बने
धन्यवाद
गणेश राम जी यह एप्लीकेशन आप अपने जिला अधिकारी को लिखे
मैं अपने बच्चा केे नाम का Jamin Bechena Chahte hai Us ke Liye Cort Application Dena Hai , Daraft Bana ke Mazmun Likh ke Diye
lipik pad heatu jila adhikari ko patr
Seva me sri maan
Jilaadhikari jaunpur
Aap se nivedan hai ki
Mai ram ashre sonkar garam uchora post shambhuganj
Meri pusteni jamin par dabago davara avedha kabja kiya ja raha
Mana karne par marne ki dhamki de rahe hai
Aap haath.jorkar nivedan hai.ki mujhe mera hak dilane ka last kare
ramashre ji aap jaunpur dm Manish Kumar Verma ko ye application likhe
ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे लिखें
Renu sharma जी आप को ऑनलाइन कंप्लेंट करनी है तो यहाँ कर सकते है Central Information Commission
To ye application kiske pass jayega sir
Ye kisi ke pass nhi jayegi ye sirf sample hai, aap ko aise apne collector ko likhni hai
हमको जमीन पे कब्जा कर रहे है हमको अपलिकेसन लिखना है आप हमको कुछ मस्त करो
शरद पांडे जी आप इसकी शिकायत पुलिस थाने में कर सकते है फिर भी समाधान नहीं तो जिला अधिकारी को पत्र लिख के इस बारे में अवगत करा सकते है
Man mujhe aapko ek letter likhna hai
Aap likh sakte application format ke anusaar
मेरा नाम मो फरदीन है , जौनपुर के सदर का हु मेरे मोहल्ले का नाम धरनीधरपुर है मेरे मोहल्ले के रोड पर काफी गंदा पानी जमा होता है , गंदे पानी के कारण मेरे मोहल्ले के सभी लोग बीमार भी रहते है, और रोड पर पानी जमा होने के कारण सभी लोग रोज गीरते है और रोज एसिडेंट भी वहाँ होता है।