फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र – Fees Maafi ke Liye Prathna Patra

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Fees Maafi ke Liye Prathna Patra : दोस्तों आज हमने फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखा है। विद्यालय में कई होनहार छात्र होते है लेकिन फीस के पैसे नहीं होने के कारण उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ता है।

जिसके कारण उनकी पढ़ाई तो बाधित होती है और उनका भविष्य भी खराब हो जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने विद्यार्थियों के लिए स्कूल फीस माफी के विभिन्न प्रकार के प्रार्थना पत्र लिखे है।

जिनकी सहायता से विद्यार्थी अपना शुल्क माफ करवा सकते है और अपना अध्ययन नियमित रूप से जारी रख सकते है।

Fees Maafi ke Liye Prathna Patra

Fees Maafi ke Liye Pradhanacharya ko Patra in Hindi


सेवा में ,
श्रीमान प्राचार्य महोदय
क ख ग़ विद्यालय
जयपुर, राजस्थान

विषय : फीस माफ़ी हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 12 का छात्र हूं। मेरे पिताजी मजदूरी का काम करते है। इसलिए उनकी आय सीमित होने के साथ-साथ बहुत कम है जिससे हमारे परिवार का पालन पोषण होना भी कठिन है।

मेरे प्यार में मेरे तीन भाई बहन और है जिनके लालन-पालन में ही ज्यादातर धन खर्च हो जाता है। मैं अपनी जाकर सबसे होनहार छात्र हूं मैं हर वर्ष कक्षा में प्रथम आता हूं और अन्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन करता हूं।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरी विद्यालय की पूर्ण फीस माफ करने की कृपा करें, जिससे कि मैं अपना आगे का अध्ययन जारी रख सकू. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद

दिनांक : 20/10/20…

आपका आज्ञाकारी शिष्य
क ख ग
कक्षा 10

फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र


सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
द्वारका, दिल्ली

विषय : फीस माफ़ी के लिए

महोदय,

सादर निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कला वर्ग सीनियर हायर सेकेंडरी का छात्र हूं। दुर्भाग्यवश विद्यालय में प्रवेश लेने के 1 माह बाद मेरी पूज्य पिताजी का आकस्मिक निधन हो गया।

मैंने हायर सेकंडरी की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है और अपनी शिक्षा आगे भी जारी रखना चाहता हूं। परंतु पूज्य पिताजी के आकस्मिक निधन से मेरे परिवार की आर्थिक दशा इस समय ठीक नहीं है इस कारण में फीस देने में असमर्थ हूं।

अतः प्रार्थना है कि मुझे विद्यालय के शुल्क से मुक्ति प्रदान करें ताकि मैं अपनी पढ़ाई नियमित रख सकूं।

सधन्यवाद

दिनांक : 08/02/20…

प्रार्थी,
रमेश उपाध्याय
सीनियर हायर सेकेंडरी कला वर्ग

Application for Fee Concession in Hindi


सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी
विवेकानंद पब्लिक स्कूल
देहरादून

विषय : फीस माफ़ी के लिए

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुरेश कुमार है मैं आपके विद्यालय के कक्षा 8 का छात्र हूं। मेरे पिताजी किसान है और हमारी आजीविका उन्हीं की कमाई से चलती है।

लेकिन इस वर्ष फसल खराब होने की वजह से हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है जिस कारण पिताजी मेरी विद्यालय की फीस देने में असमर्थ है।

मैं अपनी कक्षा का कर्मठ विद्यार्थी हूं और हर वर्ष कक्षा में प्रथम आता हूं मेरा व्यवहार सभी के साथ अच्छा है. मैं खेल कूद और अन्य प्रतियोगिताओं में भी रूचि लेता हूं।

अतः मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आपसे निवेदन है कि मेरी इस वर्ष की फीस माफ करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक : 02/05/20…

आपका आज्ञाकारी शिष्य
सुरेश कुमार

यह भी पढ़ें –


Anopcharik Patra in Hindi – अनौपचारिक पत्र लेखन

Formal Letter in Hindi to Principal – प्रधानाचार्य को औपचारिक प्रार्थना पत्र

3+ टीसी की एप्लीकेशन – TC Application in Hindi

Unseen Passage in Hindi for Class 3 (अपठित गद्यांश)

All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र

FIR Application in Hindi – एफ आई आर के लिए एप्लीकेशन

बिजली विभाग को पत्र – Bijli Vibhag ko Application Kaise Likhe

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Fees Maafi ke Liye Prathna Patra आपको पसंद आये होगे।

अगर यह पत्र आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

23 thoughts on “फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र – Fees Maafi ke Liye Prathna Patra”

  1. सर आपसे अनुरोध है कि आप तो ठहरे बड़े ऐसे प्रश्न पत्र भेजें ताकि हमें लिखने में आसानी और 300 से 4 शब्दों में एक पीस का हो और नंबर 10 में 10 से मिले ताकि बड़ा प्रार्थना पत्र लिखिए थैंक यू

    Reply
    • Siddhant Upwanshi Thank you and hum ek post me isliye likhte hai kyo ki jyadatar student ek hi post me sabhi prathna patra chahte hai. baki hum aage se dhyan rakhnge aap ke sujhav par kaam krenge

      Reply

Leave a Comment