FIR Application in Hindi – एफ आई आर के लिए एप्लीकेशन

🔥 Join Telegram groupJoin Now

FIR Application in Hindi : दोस्तों आज हमने पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है इसकी जानकारी दी है। वर्तमान समय में आपराधिक गतिविधियां बहुत अधिक बढ़ गई है जिसकी शिकायत हमें मौखिक या लिखित रूप में अपने नजदीकी पुलिस थाने में देनी होती है।

लेकिन हमें यह पता नहीं होता कि किस प्रकार से हमें एप्लीकेशन लिखनी है। अगर आप चाहे तो पुलिस थाने में सीधे जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा सकते है।

वहां के पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रिपोर्ट लिखी होती है जो कि पूरे भारत में निशुल्क होती है।

इस शिकायत की एक प्रतिलिपि पीड़ित को दी जाती है जिससे भविष्य में वह उसकी जानकारी उस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस थाने में जाकर ले सकता है।

fir application in hindi

Get Some New Example and format for FIR Application in Hindi

इस रिपोर्ट को प्रथम सूचना रिपोर्ट या जीरो रिपोर्ट भी कहते है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करती है. अगर सूचना सही पाई जाती है तो थाना अधिकारी द्वारा एफ आई आर दर्ज कर ली जाती है।

लेकिन कभी-कभी हम किसी कारण वश पुलिस स्टेशन में नहीं जा पाते हैं या फिर हम घबरा जाते हैं इसलिए हमें पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को एप्लीकेशन लिखनी होती है।

लेकिन कैसे लिखनी है इसका पता नहीं होता है इसीलिए आपकी सहायता के लिए हमने एक प्रारूप तैयार किया है जिसको देखकर आप एफ आई आर की एप्लीकेशन आसानी से लिख सकते हैं।

FIR Application kaise Likhe Hindi


सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी निरिक्षक महोदय,
वैशाली नगर, नई दिल्ली (पुलिस स्टेशन का पता)

विषय :- मोटरसाइकिल चोरी होने के बाबत ( आपके साथ घटित हुई घटना का विषय यहां लिखें )

द्वारा : श्रीमान (सूचना देने वाला अपना नाम यहाँ लिखे)

महोदय,

निवेदन है कि मेरा नाम ………………………..(अपना पूरा नाम लिखें) है, मैं वार्ड नंबर 10 वैशाली नगर नई दिल्ली…………………………. (अपना पूरा पता लिखें) का निवासी हूं। (आपके साथ घटित हुई घटना का पूरा विवरण दिनांक टाइम के साथ पूरा विवरण लिखें) दिनांक 04/05/2020 को मैं दोपहर के समय अपने घर पर खाना खाने के लिए आया था उस समय मैंने बाइक अपने घर के बाहर खड़ी की थी।

लेकिन खाना खाने के बाद जैसे ही मैं वापस अपने घर के बाहर निकला तो मेरी मोटरसाइकिल वहां पर मौजूद नहीं थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है

लेकिन खाना खाने के बाद जैसे ही मैं वापस अपने घर के बाहर निकला तो मेरी मोटरसाइकिल वहां पर मौजूद नहीं थी. किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।

मेरी मोटरसाइकिल की जानकारी इस प्रकार है –

नंबर – DL124343
चेचिस नंबर – 232454678532
रंग – लाल
कंपनी – स्प्लेंडर, हीरो होंडा

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस सन्दर्भ में एफ.आई.आर दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा की जाये ।

धन्यवाद

प्रार्थी

नाम :- (अपना नाम लिखे)

पता : (अपना पूरा पता लिखें)

मोबाइल नं. –

दिनांक :-

एफ आई आर की एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें –


  1. सर्वप्रथम जिस पुलिस थाने में आप रिपोर्ट दिखानी है उस पुलिस थाने का पूरा पता प्रार्थना पत्र में अवश्य लिखे हैं.
  2. अपने साथ हुई घटना का छोटा सा विवरण विषय कॉलम में लिखें।
  3. इसके पश्चात अपना पूरा नाम, पता  इत्यादि की जानकारी देते हुए अपने साथ हुई घटना का पूरा विवरण जितना भी आपको याद हो लिख दे। ( क्योंकि जितनी ज्यादा जानकारी आप देंगे उससे पुलिस को मदद मिलेगी और आपको उस परेशानी से राहत जल्दी मिलेगी)।
  4. घटना घटित होने का स्थान समय और दिनांक अवश्य लिखें।
  5. घटना घटित होने के समय वहां पर मौजूद अगर कोई व्यक्ति है तो उसका नाम भी जरूर लिखें।
  6. आपके साथ अपराध करने वाले व्यक्ति को अगर आप जानते हैं तो उसकी जानकारी भी इस एप्लीकेशन में अवश्य लिखें।
  7. अगर घटना का आपके पास कोई साक्ष्य है जैसे वीडियो, ऑडियो तो उसकी जानकारी का उल्लेख भी इसमें करें।
  8. आपके साथ हुई घटना में आपको क्या हानि हुई उसके जानकारी भी इसमें लिख दे।
  9. अगर आपके साथ कोई और भी व्यक्ति था जो कि इस घटना से पीड़ित हुआ है तो उसका नाम भी इस प्रार्थना पत्र में जरूर लिखें।
  10. अपराध करने वाले को अगर आप नहीं जानते हैं तो  उसके कपड़े, रंग, बोलचाल की भाषा,  हथियार इत्यादि का वर्णन अवश्य करें।
  11. और इनके अलावा भी अगर आपके पास कोई अन्य सूचना है तो उसका विवरण भी इस प्रार्थना पत्र में देना ना भूलें क्योंकि जितनी ज्यादा जानकारी आप पुलिस को देंगे,  पुलिस उतनी ही तेजी से आपके साथ घटना करने वाले व्यक्ति का पता लगा पाएगी और उसको सजा दे पाएगी।
  12. प्रार्थना पत्र के साथ अपनी पहचान पत्र की प्रतिलिपि अवश्य सलंगन करें।
  13. प्रार्थना पत्र के नीचे अपना हस्ताक्षर करना ना भूलें।

यह भी पढ़ें –


बिजली विभाग को पत्र – Bijli Vibhag ko Application Kaise Likhe

जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र DM Ko Application Kaise Likhe

फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र – Fees Maafi ke Liye Prathna Patra

ATM ke Liye Application – एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन

Mobile Khone ki Application in Hindi – मोबाइल चोरी की शिकायत

Leave Application for office in Hindi – ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा FIR Application in Hindi आपको पसंद आयी होगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।

इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

7 thoughts on “FIR Application in Hindi – एफ आई आर के लिए एप्लीकेशन”

  1. धोखाधड़ी की कंप्लेंट थाने में एप्लीकेशन देके भी हो सकती है क्या जी

    Reply
  2. सेवा मे
    श्रीमान थाना प्रभारी निरिक्षक महोदय
    खिड़की धोला गुरुग्राम (पुलिस स्टेशन का पता)
    विषय :- मोबाइल चोरी होने के बारे
    द्वारा : श्रीमान
    रिंकू कुमार
    मोबाइल नबर : 8950469602
    महोदय
    निवेदन है कि मेरा नाम रिंकू कुमार है! मैं भाँगरोला imt मानेसर मे रहता हूँ!मेरी भाँगरोला चौंक पर नाई दुकान है दुकान मे मेरा फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था मे बाथरूम करने चला गया तो इतनी देर मे मेरा फोन दुकान से कोई उठा के ले गया! 15-04-2022 को सुबह के समय चोरी हुआ है!
    मेरे मोबाइल कि जानकरी
    मोबाइल रेडमी 9i
    रंग काला
    धन्यवाद
    प्रार्थी
    रिंकू कुमार
    पता भाँगरोला चौंक
    मोबाइल 8950469602
    8607771181

    Reply
  3. रामलखनएकाउंटेन्टरेलवेसाईडसनगांवथरियावंजिलाफतेहपुरमेराभुगताननहींकररहाहैजोकटियारहैजिसकाफोन९४५७५३६४४८हैमैguardवहांथा। मेरे गांव के पूर्व प्रधानचन्द्रभानपटेल।कुर्मी।सेसन्बधसेहैंइसलिएपैसानहींदेरहाहै।

    Reply

Leave a Comment