3+ टीसी की एप्लीकेशन – TC Application in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

TC Application in Hindi : दोस्तों आज हमने स्थानांतरण प्रमाण-पत्र के लिए प्रार्थना-पत्र लिखे है। अक्सर विद्यार्थियों को स्कूल कॉलेज छोड़ते समय दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए टीसी की आवश्यकता होती है।

टीसी प्राप्त करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना होता है जिसमें टीसी लेने का कारण छात्र की पूरी डिटेल इत्यादि होती है। अक्सर विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र लिखने का प्रारूप नहीं पता होता है जिसके कारण में कई प्रकार की गलतियां करते है।

इसी कारण हमने विद्यार्थियों की सहायता के लिए स्कूल से टीसी प्राप्त करने के लिए कई प्रकार के प्रार्थना पत्र लिखे है।

टी.सी. क्या है –

टी. सी. एक ऐसा दस्तावेज है जो कि स्कूल और कॉलेज द्वारा जारी किया जाता है। जिसमें लिखा जाता है कि अगर यह विद्यार्थी दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेता है तो हमें इस से कोई आपत्ति नहीं है और यह विद्यार्थी किसी भी विद्यालय में प्रवेश ले सकता है।

TC Application in Hindi

School, college se tc ke liye application in hindi

School Se TC Application in Hindi


सेवा में ,

श्रीमान प्राचार्य महोदय,

क ख ग़ विद्यालय,

जयपुर, राजस्थान

विषय : स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) प्राप्त करने के संदर्भ में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी का जयपुर से बीकानेर स्थानांतरण हो गया है। आर्थिक दशा ठीक न होने से मुझे भी उनके साथ बीकानेर में ही अध्ययन करना पड़ेगा इस कारण अब मैं आपके विद्यालय में अध्ययन करने में असमर्थ हूं। 

अतः प्रार्थना है कि मुझे विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण-पत्र प्रदान कर अनुग्रहित करें मेरी ओर विद्यालय का कुछ भी बकाया नहीं रहता है। 

स्थानांतरण प्रमाण पत्र का निर्धारित शुल्क जमा करा दिया है पिताजी के स्थानांतरण पत्र की प्रतिलिपि अवलोकनार्थ संलग्न है।

सधन्यवाद

दिनांक : …./…/20…

आपका आज्ञाकारी शिष्य

क ख ग

कक्षा 10

TC Ke Liye Application in Hindi


सेवा में ,

श्रीमान प्राचार्य महोदय,

क ख ग़ विद्यालय,

जयपुर, राजस्थान

विषय : स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) प्राप्त करने के संदर्भ में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम गौरव शर्मा है मैं कक्षा 8 का छात्र हूं। मेरे पिताजी एक सरकारी कर्मचारी हैं और उनका ट्रांसफर दिल्ली कर दिया गया है जिसके कारण हमारे पूरे परिवार को दिल्ली जाना होगा ।

इसलिए मुझे भी उनके साथ ही जाना होगा इस कारण में आपके विद्यालय में आगे का अध्ययन नहीं कर पाऊंगा।

 अतः आपसे निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें,  इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

सधन्यवाद

दिनांक : …./…../20…

आपका आज्ञाकारी शिष्य

क ख ग

कक्षा 8 

टीसी की एप्लीकेशन


सेवा में ,

श्रीमान प्राचार्य महोदय,

क ख ग़ विद्यालय,

जयपुर, राजस्थान

विषय : स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) प्राप्त करने के संदर्भ में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रवि वर्मा है  मैंने आपके विद्यालय से 11वीं क्लास प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। मुझे आगे की पढ़ाई के लिए अन्य विद्यालय में दाखिला लेना है जिसके लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की  आवश्यकता है।

 मेरा विद्यालय की ओर कोई शुल्क बकाया नहीं है और लाइब्रेरी से ली हुई सभी बुक जमा करा दी है।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करके अनुग्रहित करें, आपकी अति कृपा होगी।

सधन्यवाद

दिनांक : …../…../20…

आपका आज्ञाकारी शिष्य

क ख ग

कक्षा 11

टी.सी. लेने के लिए अन्य महत्वपूर्ण कारण –

  • पिताजी का ट्रांसफर होने की कारण।
  • फीस वृद्धि के कारण।
  • आर्थिक दशा ठीक हो ना होने के कारण।
  • किसी अन्य शहर में पढ़ने जाने हेतु।
  • विद्यालय में विषय में होने के कारण।
  • उच्च अध्ययन के लिए।

यह भी पढ़ें –


फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र – Fees Maafi ke Liye Prathna Patra

4+ Formal Letter in Hindi to Principal – प्रधानाचार्य को औपचारिक प्रार्थना पत्र

Application for tc in english

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन – Chutti ke Liye Application in Hindi

5+ सूचना लेखन – Suchna Lekhan in Hindi

Application in Hindi for Leave – अवकाश लेने हेतु प्राथना पत्र

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा TC Application in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

11 thoughts on “3+ टीसी की एप्लीकेशन – TC Application in Hindi”

  1. 11वी का रिजल्ट लेने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं

    Reply

Leave a Comment