एजाज पटेल बायोग्राफी Ajaz Patel Biography in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Ajaz Patel Biography in Hindi : दोस्तों आज हमने एजाज पटेल का जीवन परिचय लिखा है। एजाज पटेल एक जाने-माने क्रिकेटर है, सब लोग जानना चाहते हैं कि एजाज पटेल कौन है,

क्या करते है, कहां की रहने वाले है इनके पति, माता, पिता, बहन, भाई का नाम क्या है तो यह सभी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।

पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल मुंबई में जन्मे है। एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान ऐसा प्रदर्शन करके दिखाया है

 जो कि आज तक किसी ने नहीं किया उन्होंने अकेले ही 10 विकेट ले लिए हैं इसके बाद से ही वह इतने लोकप्रिय हो गए हैं कि लोग उनके बारे में जानना चाहते है

आइए जानते है एजाज पटेल के व्यक्तित्व, परिवार, घर, स्कूल लाइफ, कॉलेज लाइफ के बारे में –

Ajaz Patel Biography in Hindi
Ajaz Patel Biography in Hindi

Ajaz Patel Biography Age, Wife, Education, Mother, Father etc.

नाम (Name)एजाज यूनुस पटेल
जन्म की तारीख (Date Of Birth)21 अक्टूबर 1988
जन्मस्थान (Birth Place)मुंबई(महाराष्ट्र), भारत
लम्बाई (Height)5.4 feet
पिता (Father Name)यूनुस पटेल
माता (Mother Name)शहनाज पटेल
पत्नी (Wife Name)नीलोफर पटेल
बहन (Sister Name)साना पटेल, तनज़ील पटेल
स्कूल (School)माउंट मैरी स्कूल
कॉलेज (College)अवोंडेल कॉलेज
पेशा (Profession)क्रिकेटर
करंट सिटी (Live City)न्यूज़ीलैंड
धर्म (Religion)मुस्लिम
Eye & Hair Colourकाला

एजाज पटेल व्यक्तिगत जीवन (Ajaz Patel Personal Life) –

एजाज पटेल का जन्म 21 अक्टूबर 1988 में महाराष्ट्र के एक शहर मुंबई में मुस्लिम परिवार में हुआ था। एजाज पटेल के पिता का नाम यूनुस पटेल है एजाज के पिता रेफ्रिजरेशन व्यवसाय से जुड़े थे और इनकी माता का नाम शहनाज पटेल है इनकी माता अध्यापिका थी। 

एजाज के दो बहन है जिनका नाम साना पटेल है और दूसरी बहन का नाम तनज़ील पटेल है। इनकी पत्नी का नाम नीलोफर पटेल है

इनके पिता 50 साल पहले भरूच जिले के टंकरिया गांव से मुंबई आया थे  फिर कारोबार के सिलसिले में विभाग छोड़कर न्यूज़ीलैंड चले गए वहां पर कारोबार अच्छा होने के कारण वे वही बस गए.

एजाज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक फुल टाइम क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे लेकिन न्यूजीलैंड में फुल पढ़ाई के साथ साथ भी कभी कबार क्रिकेट भी खेल लिया करते थे.

वह क्रिकेट बहुत अच्छा खेलते थे एक दिन क्रिकेट खेलते हुए उनके चाचा ने उनको देख लिया एजाज के चाचा को इनका खेल बहुत पसंद आया और उन्होंने एजाज का एडमिशन ऑकलैंड के न्यू लिन क्रिकेट क्लब में करा दिया

Ajaz Patel with wife
Ajaz Patel with Wife

एजाज पटेल की शिक्षा (Ajaz Patel Education) –

अजाज पटेल ने अपनी स्कूल की पढ़ाई माउंट मैरी स्कूल से की और कॉलेज गोंडल कॉलेज से पूरी की है। 

एजाज पटेल का घरेलू करियर (Ajaz Patel Domestic career) –

एजाज ने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज के रूप में की थी और आज भी उन्हें उनकी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. 

एजाज को गेंदबाजी करने के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर दीपक पटेल से बहुत प्रोत्साहन मिला था  उन्होंने  एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह टीवी में हमेशा सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न को खेलते हुए देखते थे

इसी से उन्हें क्रिकेट में कैरियर बनाने की इच्छा हुई.  पटेल ने 27 दिसंबर 2015 को 2015-16 फोर्ड ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की। उन्होंने 2015-16 प्लंकेट शील्ड सीज़न में सबसे अधिक विकेट लिए।

एजाज पटेल अंतरराष्ट्रीय करियर (Ajaz Patel International Career)

एजाज पटेल ने 119 रन देकर 10 विकेट लिए। भारत में किसी भी विदेशी स्पिनर का ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।

एजाज भारत के खिलाफ पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले 2012 में जीतन पटेल ने हैदराबाद टेस्ट में भारत के 4 विकेट लिए थे। इससे पहले 1999 और 2010 में डेनियल विटोरी ने 4-4 विकेट लिए थे।

न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरा सबसे बढ़िया गेंदबाजी प्रदर्शन रिचर्ड हैडली का है। उन्होंने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन देकर 9 विकेट लिए थे।

DEBUT/LAST MATCHES – PLAYER

Test Matches

Debut

New Zealand vs Pakistan at Abu Dhabi – November 16 – 19, 2018

Last

India vs New Zealand at Kanpur – November 25 – 29, 2021

T20I Matches

Debut

Pakistan vs New Zealand at Abu Dhabi – October 31, 2018

Last

Bangladesh vs New Zealand at Dhaka – September 10, 2021

FC Matches

Debut

Central D vs Wellington at Wellington – December 10 – 13, 2012

Last

India vs New Zealand at Kanpur – November 25 – 29, 2021

List A Matches

Debut

Central D vs Canterbury at Napier – December 27, 2015

Last

Central D vs Northern Dis at Hamilton – February 28, 2021

T20 Matches

Debut

Wellington vs Central D at Napier – December 07, 2012

Last

Bangladesh vs New Zealand at Dhaka – September 10, 2021

एजाज पटेल  की रुचि (Ajaz Patel Hobby) –

एजाज पटेल को क्रिकेट खेलने के साथ-साथ नई नई जगह घूमना, अच्छा खाना खाना और अच्छे लोगों से मिलना इनकी रूचि है। 

एजाज पटेल सोशल मीडिया अकाउंट्स

Instagram – https://www.instagram.com/ajazpatel/

Twitter – https://twitter.com/ajazp

एजाज पटेल की इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25.9k followers है ट्विटर पर भी इन्हें ढाई हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है  एजाज पटेल ज्यादातर इंस्टाग्राम अकाउंट ही चलाते है इसीलिए लोग इन्हें ज्यादा इंस्टाग्राम पर ही फॉलो करते है।

FAQ

एजाज पटेल कौन है?

एजाज पटेल न्यूज़ीलैंड के बॉलर है।

एजाज पटेल कहां के रहने वाले है?

एजाज पटेल का जन्म स्थान मुंबई है लेकिन इनकी राष्ट्रीयता न्यूज़ीलैंड की है

एजाज पटेल की आयु क्या है?

एजाज पटेल की Age 33 साल है और इनकी जन्म दिनांक 21 अक्टूबर 1988 है।

एजाज पटेल के Wife का नाम क्या है?

एजाज पटेल के Wife का नाम नीलोफर पटेल है।

यह भी पढ़ें –

प्रियांक पांचाल का जीवन परिचय | Priyank Panchal Biography in Hindi

सुमित अंतिल का जीवन परिचय Sumit Antil Biography in Hindi

काव्या मारन का जीवन परिचय | Kaviya Maran Biography in Hindi

सहदेव दिरडो का जीवन परिचय – Sahdev Dirdo Biography in Hindi

Angira Dhar Biography in Hindi – अंगिरा धार बायोग्राफी

पुष्कर सिंह धामी बायोग्राफी – Pushkar Singh Dhami Biography in Hindi

Ajaz Patel Biography in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएंगे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं और शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment