प्रियांक पांचाल का जीवन परिचय | Priyank Panchal Biography in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Priyank Panchal Biography in Hindi : दोस्तों आज हमने प्रियांक पांचाल का जीवन परिचय लिखा है। प्रियांक पांचाल एक जाने-माने क्रिकेटर है, सब लोग जानना चाहते हैं कि प्रियांक पांचाल कौन है, क्या करते है, कहां की रहने वाले है, इनके माता, पिता, बहन, भाई का नाम क्या है तो यह सभी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।

प्रियांक किरीट भाई पांचाल (जन्म 9 अप्रैल 1990) एक भारतीय क्रिकेटर हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हैं, जो गुजरात के लिए खेलते हैं। उनका जन्म अहमदाबाद में हुआ था

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है कप्तान रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल गया है, जो हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए है.

आइए जानते है प्रियांक पांचाल के व्यक्तित्व, परिवार, घर, स्कूल लाइफ, कॉलेज लाइफ के बारे में –

Priyank Panchal Biography in Hindi
Priyank Panchal Biography Age, Wife, Education, Mother, Father etc.

Priyank Panchal Biography Age, Wife, Education, Mother, Father etc.

नाम (Name)प्रियांक पांचाल
जन्म की तारीख (Date Of Birth)9 अप्रैल 1990
जन्मस्थान (Birth Place)अहमदाबाद, गुजरात, भारत
लम्बाई (Height)5.8 feet
पिता (Father Name)स्व. किरीट पांचाल
माता (Mother Name)दीप्ति पांचाल
पत्नी (Wife Name)
बहन (Sister Name)वृंदा पांचाल
स्कूल (School)संकल्प इंटरनेशनल स्कूल
कॉलेज (College)हरिदास अचरतलाल कॉलेज ऑफ कॉमर्स, अहमदाबाद
शिक्षा  (Educational )स्नातक
पेशा (Profession)क्रिकेटर
करंट सिटी (Live City)अहमदाबाद, गुजरात
धर्म (Religion)हिन्दू
Eye & Hair Colourकाला
पहला क्रिकेट मैच (Debut )Gujarat vs Saurashtra at Rajkot – November 03 – 06, 2008

प्रियांक पांचाल व्यक्तिगत जीवन (Priyank Panchal Personal Life) –

प्रियांक पांचाल का जन्म 9 अप्रैल 1990 में गुजरात के अहमदाबाद शहर में हिंदू परिवार में हुआ था। प्रियांक पांचाल के पिता का नाम किरीट पांचाल है और इनकी माता का नाम दीप्ति पांचाल है इनकी माता फैशन डिजाइनर है। 

पांचाल के एक बहन है जिनका नाम वृंदा पांचाल है जोकि इंटीरियर डिजाइनर का काम करती है.  इनकी बहन की शादी हो चुकी है.

प्रियांक क्रिकेटर बनने के पीछे उनके पिताजी का बहुत बड़ा हाथ है उनके पिता ही उन्हें क्रिकेटर बनने के लिए प्रोत्साहित करते थे और उन्हें क्रिकेट में बने रहने के लिए हर संभव मदद करते थे.

प्रियंका ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता का सपना था कि वह एक दिन इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होकर भारत के लिए जरूर खेलूंगा.

प्रियंक कहते हैं कि उनके पिताजी उनके क्रिकेट मैच के लिए उन्हें सुबह 4:30 बजे ही उठा देते थे वह हमेशा मुझे सपोर्ट करते थे.

प्रियांक के पिताजी का निधन जब वह 15 साल की थी तब हो गया था लेकिन उन्होंने प्रियांक के कैरियर की नींव रख दी थी जिसे आज प्रियांक पांचाल ने साकार करके दिखा दिया है

Priyank Panchal with sister and Mother
Priyank Panchal with sister and Mother

प्रियांक पांचाल की शिक्षा (Priyank Panchal Education) –

प्रियांक पांचाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संकल्प इंटरनेशनल स्कूल  अहमदाबाद से  पूर्ण की है और हरिदास अचरतलाल कॉलेज ऑफ कॉमर्स, अहमदाबाद से स्नातक किया है

प्रियांक पांचाल का घरेलू करियर (Priyank Panchal Domestic Career) –

(1) प्रियांक पांचाल ने 27 फरवरी 2008 को गुजरात के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ अपना लिस्ट-ए पदार्पण किया. प्रियांक पांचाल ने इस मैच में 115 गेंदों पर 17 चौकों और 1 छक्के की मदद से 123 रन बनाए थे ।  

(2) नवंबर 2008 में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के जरिए उन्होंने प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया, जिसमें गुजरात ने एक पारी और 227 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी ।

(3) नवंबर 2016 में पांचाल गुजरात के लिए तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने ।

(4) दिसंबर 2016 में गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी के एक सत्र में 1,000 रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बने उन्होंने 2016-17 के रणजी ट्रॉफी सीजन में दस मैचों और सत्रह पारियों में कुल 1,310 रन बनाए थे।

(5) वह 2017-18 रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए सात मैचों में 542 रन के साथ अग्रणी रन-स्कोरर थे।

(6) जुलाई 2018 में उन्हें 2018-19 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ग्रीन के लिए टीम में चुना गया

(7) 2018-19 की विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के लिए उन्होंने 8 मैचों में 367 रन बनाए। 

(8) 2018-19 रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-स्टेज में गुजरात के लिए उन्होंने 9 मैचों में 898 रन बनाए थे।

प्रियांक पांचाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Priyank Panchal international cricket career)

जनवरी 2021 में, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत के टेस्ट टीम में पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक के रूप में नामित किया गया था लेकिन उनके लिए यह एक दुर्भाग्य रहा कि वह इस मैच में खेल नहीं पाए ।

सीनियर चयन समिति ने भारतीय ए टीम के दिसम्बर में होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए मंगलवार को भारत ए टीम की घोषणा की जिसका कप्तान प्रियांक पांचाल को बनाया गया है ।

प्रियांक पांचाल  की रुचि (Priyank Panchal Hobby)–

प्रियांक पांचाल को क्रिकेट खेलने के साथ-साथ नई नई जगह घूमना, अच्छा खाना खाना और अच्छे लोगों से मिलना इनकी रूचि है। 

प्रियांक पांचाल सोशल मीडिया अकाउंट्स

Instagram – https://www.instagram.com/panchalpriyank/

Twitter – https://twitter.com/PKpanchal9

Facebook – https://www.facebook.com/PriyankPanchalOfficial/


प्रियांक पांचाल की इंस्टाग्राम अकाउंट पर 81.9k followers है ट्विटर पर भी इन्हें 11,000 से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है  प्रियांक पांचाल ज्यादातर इंस्टाग्राम अकाउंट ही चलाते है इसीलिए लोग इन्हें ज्यादा इंस्टाग्राम पर ही फॉलो करते है।

FAQ

प्रियांक पांचाल कौन है?

प्रियांक पांचाल बल्लेबाज है।

प्रियांक पांचाल कहां के रहने वाले है?

प्रियांक पांचाल अहमदाबाद, गुजरात, भारत के रहने वाले है ।

प्रियांक पांचाल की आयु क्या है?

प्रियांक पांचाल की Age 31 साल है और इनका जन्म दिनांक 9 अप्रैल 1990 है।

यह भी पढ़ें –

अवनी लेखरा का जीवन परिचय Avani Lekhara Biography in Hindi

सुमित अंतिल का जीवन परिचय Sumit Antil Biography in Hindi

काव्या मारन का जीवन परिचय | Kaviya Maran Biography in Hindi

Angira Dhar Biography in Hindi – अंगिरा धार बायोग्राफी

मिताली राज का जीवन परिचय – Mithali Raj Biography in Hindi

Yash Dhull Biography In Hindi | यश ढुल का जीवन परिचय

APriyank Panchal Biography in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएंगे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं और शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment