Sister Poem in Hindi – बहन पर कविताएँ दोस्तों आज हम आपके साथ Sister पर लिखी गई कविताएं शेयर करने जा रहे है. इसमें कुछ कविताएं बहन भाई के रिश्ते को बहुत ही अनूठे तरीके से कविताओं के माध्यम से बतलाया गया है.
Sister Poem in Hindi पर लिखी गई यह कविताएं सभी कक्षा और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए बहन पर कविता लिखने में सहायक होंगी.
Get Some Sister Poem in Hindi for 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 class students
विषय-सूची
Top Seven Best Sister Poem in Hindi
दोस्तों बचपन में बहन और भाई के बीच बहुत ही अनोखा और चटपटा रिश्ता होता है यह अन्य सभी रिश्तो से बढ़कर होता है क्योंकि बचपन में बहन और भाई के बीच में हमेशा नोकझोंक होती रहती है
लेकिन बड़े होने पर बहन ससुराल चली जाती है तो यह दोनों अलग हो जाते हैं और इनको एक दूसरे की बहुत याद आती है.
इन यादों को हमने कविताओं के माध्यम से समझाने की कोशिश की है अगर आपको यह कविताएं अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें
(1) Sister Poem in Hindi – Ek Behan Apne bhai ke liye kimti Uphar
एक बहन अपने भाई के लिए होती है कीमती उपहार
कभी-कभी बच्चों सी शरारत ।
तो कभी मां सा प्यार ।।
हमारी कामयाबी पर होती है ।
हम से भी ज्यादा खुश ।।
नाकामी के वक्त समेट लेती है ।
हमारे सारे दुःख ।।
यह भी पढ़ें – Raksha Bandhan Par Nibandh – रक्षाबंधन पर निबंध
उम्र भर की दोस्ती का बहनों से मिलता है वरदान ।
बरसाए अपनी भाई पर प्यार और करती है गुमान ।।
हर दिन करते शुक्रिया अपनी बहनों को हम ।
पास न होके भी जिनका प्यार कभी ना होता कम ।।
खुशकिस्मत हैं वो जिनकी बहनें करती है उन्हें हर पल याद ।
उनकी जिंदगी रहे खुशनुमा बस यही है हमारी फरियाद ।।
– Mr. Rhymer
(2) छोटी बहन के लिए कविता – Ek Ladki Pagal Si hai Poem in hindi
एक लड़की पागल सी है ।
उसकी एक अलग पहचान सी है ।।
लड़की झगड़ती हुई हंसती हुई नादान सी है ।
जिसे मैं कभी जानता नहीं था ।।
वो लड़की मेरे लिए बहुत खास सी है ।
नाम क्या लूं मैं उसका ।।
नाम क्या लूं मैं उसका ।
हमारे रिश्ते की एक अलग पहचान की है ।।
बहुत सीधी-सी अपनों के लिए अपनी ।
पर दूसरों के लिए पहेली सी है ।।
छोटी सी मेरी दोस्ती ।
पर मेरी दोस्ती की एक अलग पहचान सी है ।।
सब की खुशी में खुश होने वाली ।
सबके दुखों में दुखी होने वाली ।।
अपनों के लिए लड़ने वाली ।
एक लड़की अनजान सी है ।।
एक बहन और एक भाई की दोस्ती बहुत खास होती है ।
एक दूसरे को चिढ़ाना यह तो बहुत आम बात होती है ।।
बहुत यादें होती हैं जो बहुत खास होती है ।
बस एक दूसरे को चिढ़ाने वाले इशारों से ही बात होती है ।।
बस इन्ही हंसी मजाको और ।
सुख दुख बांटने से हमारी दोस्ती खास होती है ।।
इन्हीं लम्हों से हमारी दोस्ती की एक अलग पहचान सी है ।
इन्हीं लम्हों से हम भाई बहन की एक अलग पहचान सी है ।।
यह भी पढ़ें – दिवाली पर कविता – Best Poem on Diwali in Hindi
– Poonam Sharma
(3) Lakho Me Hazaaron me Meri Ek Pyari Behna ho
लाखों में हजारों में मेरी एक प्यारी बहना हो ।
भाई को प्यार करने वाली एक बहना हो ।।
बड़ी हो तो मां बाप की डांट से बचाने वाली ।
छोटी हो तो हमारे पीठ पीछे छुपने वाली ।।
बड़ी हो तो चुपचाप हमारी पॉकेट में पैसे रखने वाली ।
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली ।।
छोटी हो या बड़ी छोटी-छोटी बातों पर लड़ने वाली ।
लाखों में हजारों में मेरी एक प्यारी बहना हो ।।
बड़ी हो तो गलती पर हमारे कान खींचने वाली ।
छोटी हो तुम अपनी गलती पर सॉरी भैया कहने वाली ।।
खुद से ज्यादा हमें प्यार करने वाली ।
लाखों में हजारों में मेरी एक प्यारी बहना हो ।।
– Tushar sharma
(4) Poem for sister in hindi – Phool Ke Jaisi Muskaan Si Hai
फूलो के जैसी मुस्कान सी है,
वह सुरों में पिरोई हुई राग सी है ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।
रिश्तो की एक अलग पहचान सी है,
उसके आने से महक उठा घर आँगन ।
पांव में पहने घुंघरूओ की मीठी आवाज सी है ।।
बागो में उड़ती तितली सी है,
जुगनू की तरह चमकने वाली चमक सी है ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।
तारो से भी ज्यादा चमकने वाली,
परियो की रानी है वो ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।
यह भी पढ़ें – कृष्ण जन्माष्टमी कविता – Krishna Janmashtami Kavita
हंसी मजाक करने वाली,
छोटी -छोटी बातो पर रूठने वाली ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।
सावन में बरसात की तरह,
बागो में फूलो की तरह ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।
अपनी मीठी मीठी बातो से मुझे मनाने वाली,
एक भोली से गुड़िया की तरह ।
एक हजारो में मेरी प्यारी बहना है ।।
– Narendra verma
(5) Meri Behan Mujhe Bhut Yaad Aati Hai – बहन की याद में कविता
मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है ।
न जाने कहा खो गयी मेरी प्यारी बहना ।।
बस अब कुछ खट्टी मीठी सी यादे बाकि है ।
मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है ।।
वो बचपन के झगड़े बहुत याद आते है ।
वो बहन का प्यार बहुत याद आता है ।।
वो बचपन की प्यारी बाते ।
मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है ।।
घर की खुशियों की पोटली थी वो ।
न जाने कहा खो गयी मेरी प्यारी बहना ।।
हर सुख दुःख में मेरा साथ देने वाली ।
मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है ।।
अपनी हर खुशियां मेरे साथ बाटने वाली ।
हर दुःख को अकेले सहने वाली ।।
न जाने कहा खो गयी मेरी प्यारी बहना ।
मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है ।।
– Narendra verma
यह भी पढ़ें – पिता पर कविता – Poem on Father in Hindi
(6) Sister Poem in Hindi – Ye Rista Hai Hansi Majak ka
ये रिश्ता है हंसी मजाक का।
हंसी वाली मुस्कान और गम वाले आंसू का ।।
छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाने का ।
और फिर खुद ही मान जाने का ।।
यह रिश्ता है भाई और बहन का,
बहन वो जो हर आंसू छुपा दे भाई की खुशी के लिए ।
और भाई वो जो हर हद पार कर दे बहन की खुशी के लिए ।।
बहन वो जो है राखी पर अपने प्यार को ।
धागे में संजोकर भाई की कलाई पर बांध दें ।।
और भाई वो जो बहन की तकलीफ को ।
देखकर दुनिया का हर बंधन तोड़ दे ।।
यह रिश्ता है चिड़ने का और चिड़ाने का शरारतों के पिटारो का ।
कहीं और अनकही बातों का ।।
यह रिश्ता है बचपन की यादों का ।
यह रिश्ता है प्यार की बगिया में विश्वास के फूल का ।।
जिसकी पंखुड़ी हर आंसू पी जाती है ।
जिसको देखकर चेहरे पर सिर्फ खुशी रह जाती है ।।
जिसकी खुशबू जहन में और जिसकी तस्वीर यादों में ।
हमेशा के लिए कैद हो जाती है यह रिश्ता है एक भाई का उसकी बहन से ।।
यह रिश्ता है मेरी राखी का तेरी कलाई से ।।
– chhavi jalori
यह भी पढ़ें – बच्चों के लिए कविता – Hindi Poems for Kids
(7) Poem For Sister From Brother in Hindi
तेरी हर बात हमेशा अच्छी लगती है ।
तेरे जैसा दूजा होगा नही कोई ।।
तू मेरी एक लोती आस है ।
मेरी शरारतो की साथी है तू ।।
अपनी हर बात मनवाती है तू,
कही अपनी बात मनवाना भूल तो नही जाएगी ।
और मेरी प्यारी बहना तू बहुत याद आएगी ।।
तू शायद जानती नही में बेहद प्यार करता हु ।
तू कही भूल ना जाए बस यही दुआ करता हू ।।
दुआ है मेरी सारे जहाँ की खुशियाँ तुझे नसीब हो ।
आगे से हमारा ये रिश्ता और भी करीब हो ।।
मेरी गलतियों को माफ़ करना ।
हो सके तो मुझसे रोज बात करना ।।
मुझे मालूम है तू भी बहुत प्यार करती है ।
इसलिए मेरी एक आवाज़ पर हाँ भैया कह के पुकारती हो ।।
अपनी मुस्कान को हमेशा बनाए रखना ।
हर मुसीबत में गले लगाए रखना ।।
अब तक मेरे लिए बहुत कुछ किया है तूने ।
कहीं अब मेरी माँ बनना भूल तो ना जाएगी तू ।।
और मेरी प्यारी बहना तू मुझे कही भूल तो नही जाएगी ।
और मेरी प्यारी बहना तू बहुत याद आएगी ।।
– Deepak Agrawal
(8) Ye jo Behano ka Pyar hai
ये जो बहनों का प्यार है,
खुशियों का संसार है।
दुनिया का सबसे अच्छा उपहार है,
लड़ना झगड़ना रूठना मनाना।
यही तो इनके रिश्तों का आधार है,
ये जो बहनों का प्यार है।
रिश्तों की अलग पहचान है,
उनके आने से महक उठा घर आंगन परिवार है।
पांवों में बजती घुंघरू कि झनकार है,
बगियाँ में चहकी चिड़ियों की चटकार है,
ये जो बहनों का प्यार है।
– Shailesh singh yadav (हिंदी यात्रा पाठक)
यह भी पढ़ें –
बहन पर शायरी – Sister Shayari in Hindi
Raksha Bandhan Par Nibandh – रक्षाबंधन पर निबंध
Hindi Poem on Betiyan | बेटी पर कविता
माँ पर 10 हिन्दी कविता | Sad Poem on Maa in Hindi
दोस्ती पर कविता – Poem on Friendship in Hindi
5+ रक्षाबंधन पर कविता – Raksha Bandhan Poem in Hindi
दोस्तों माँ पर Sister Poem in Hindi के बारे में यह कविताएँ आपको कैसी लगी, अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूलें और अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।
Last Update – 11/08/2021
it is very great my parents loved the poem and also very easy too
Thank you Shreyasi Shinde
SIR
I WANT TO TEXT AS GUEST AUTHOR
shubham tiwari ji, aap yaha mail kare [email protected]
जब तु है साथ तौ डरने की क्या बात है,
सुधार देती जौ भी बिगड़े मेरे हालात है।
जो हर वक्त, हर क़दम मेरे साथ है,
वो मेरी बेहेन, ख़ुदा से मिलीं सबसे किमती सौगात है।
Kalpesh parmar ji aap ne bahut hi accha likha hai hindi yatra par aane ke liye aap ka dhanyavad
I am very happy sir .
Good and very good
Poem
Thank you Twinkal shankar for appreciation, keep visiting hindi yatra.
Sir maine Kuch poetry & poems likh rakha Hun mere samajh se aap mujhe ak chance de ke dekhe agar Aapko meri ye sab poems & poetry acha lge or aap post kr de to Mai Esse v Acha Acha likh skta hun
Rana Raman Singh ji aap hame apni kavita [email protected] par send kare.
धन्यवाद सर , मौका देने के लिए । ty very much 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Rani jha, अगर आप मेहनत करते हो तो जरुरु आगे बढ़ोगे.
Bhabi ke upr maine poetry likhI hai wo bhej sakti hu kya. Ty sir 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Rani jha, is vishye par log search nhi karte hai to abhi ke liye aap is vishye par poem na likhe.
Sir phle meri koi sis.. Nhi thi nhi koi dost but mujhe ek bhot bhottttt achhi sis.. Mili jo ab meri sbse achhi best friend h……..mujhe likhna to nhi aata but mai apni Di k liy kuchh likhi hu kya aap ek bar dekhege….👭
chanda kumari ji aap hame apni kavita bhej sakte hai, agar hame acchi lagi to hum es post me aap ki kavita bhi samil krenge.
Nanad Ke liye Bhi kuch Acchi kavitayen Jaise Janmadin ke liye or Acchi pyaari baatein jo Nanad Bhabhi ke Rishton ko or Mitha Banaye ..Kripya Upload karein
Nivedita Mishra ji, es subject par hum jald hi kuch likhne ka paryas krenge Dhanyavad.
Bhai bahan ,friendship ke alava aur bhi subject pr poetry likh sakti hu ya love poetry .plzz sir 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏
Rani jha, aap Love poetry likh sakti hai hamari team es par kaam kar rahi hai.
Sir Meri ek Kavita hai aap use apne es post me samil krenge
Shailesh singh ji hum jald hi aap ki kavita ko is post ke sath jodenge, kavita bhejne ke liye aap ka bahut bahut Dhanyawaad.
Shailesh singh yadav ji aap ki kavita ko post me shamil kar liya gya hai
Ty sir .meri kavita saphal hui ty very much. 🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹
Welcome Rani jha, keep visiting hindiyatra.
Hii.sir maine jo friendship vali poetry bheji thi .wo aap apne पत्रिका मे प्रकाशित करेंगे क्या ।plzz sir 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 riplay jarur dena 👏👏
Rani jha, kripya apna email check kare
Sir abhi maine aapko poetry bheji hai .agr aapko achha lga ho to plzz comment me kuchh bol dijiye plzzz🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Rani jha, aap ko email par suchna de di gyi hai.
धन्यवाद सर मौका देने के लिए ।😊🙏🙏
जी स्वागत है
Love you so much my all brother kya mai bhi apni poetry aapki पत्रिका me bhej skti hu sir 🙏
Rani ji aap apne duvara likhi gyi poetry hame [email protected] par mail kar sakte hai, hum es post me smmlit krenge.
Very nice .love you bhai
Thank you Rani jha, kepp visiting hindiyatra.
i love u all my brothers
i miss u meri badi aur choti behan
Thank you & i very miss you my dear sister
Welcome Vijay kumar bunkar, keep visiting our website.
i love you and I miss you di
Awesome poem by deepak agrawal.
Appreciated brother ✌💯.
Thank you Reyansh shah
Sister poems
I miss My Sweet sister…
I want to share your poem in this site…..
Very good
Thank you Tarun