Raksha Bandhan Shayari in Hindi : दोस्तों आज हमने रक्षाबंधन शायरी लिखी है, भाई बहन का रिश्ता अनोखा होता है भले ही वह बचपन में एक दूसरे से लड़ते झगड़ते रहे हो लेकिन उनमें प्यार भी उतना ही गहरा होता है अगर कोई एक परेशानी में होता है तो दूसरे को दर्द होता है।
बहन की शादी हो जाने के बाद बहन भाई से दूर चली जाती है फिर वह सिर्फ रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर ही वापस आती है। इस दिन भाई बहन एक दूसरे से गले मिलते है और कभी-कभी तो पुराने दिनों को याद करके रो भी पड़ते है।
भाई-बहन के इस अनोखे रिश्ते को लेकर हमने रक्षाबंधन के पर्व पर शायरी लिखी है जो कि आपको पसंद आए तो अपने भाई और बहन से शेयर करना ना भूले।
Get Some Latest Shayari, status, quotes, wishes on Raksha Bandhan in Hindi
विषय-सूची
Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi
(1)
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
(2)
थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Happy Raksha Bandhan
(3)
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
(4)
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।
(5)
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
यह भी पढ़ें – बहन पर शायरी – Sister Shayari in Hindi
(6)
चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
“” रक्षा -बंधन का त्योहार ! “”
प्रेम बंधन शायरी
(7)
राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
” रक्षाबंधन का त्यौहार “
(8)
रेशम की डोर है,
भाई बहन का पवित्र बंधन है,
हैप्पी रक्षाबंधन..!
(9)
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।
(10)
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन..
(11)
बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
Happy Raksha Bandhan…
(12)
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।
यह भी पढ़ें – भाई दूज स्टेटस – Bhai Dooj Status in Hindi
(13)
भाई बहन की यारी 😍
पूरे जहान से प्यारी 😍
(14)
सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
(15)
ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।
(16)
कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
(17)
भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन
(18)
र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹
क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹
बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को 🌹
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹
न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹
(19)
भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन
(20)
मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
रक्षाबंधन पर भाई के लिए शायरी
(21)
भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
(22)
प्रेम की डाली, मुंह पर लाली,
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।
(23)
त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।
(24)
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!
(25)
दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।”
(26)
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..!
(27)
तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।
(28)
कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।
(29)
राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो”
Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindi
(30)
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है.
कच्चा धागा नहीं मौत को बांधा है।
(31)
दुआ मैं रब से मांगती हु,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।
(32)
जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।
(33)
चन्दन की डोरी, सावन के झूले,
ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो,
का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार।
(34)
मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
(35)
माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।
(36)
तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है।
हैप्पी रक्षाबंधन
(37)
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
(38)
भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती,
दूर खड़ी बुलाए आ जाओ भैया,
राखी बंधुआलो, बना लो मुझको बहना,
हैप्पी रक्षा बंधन..
(39)
डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं,
पर दो दिन से घर पर हूं कमरे में बंद,
राखी का त्यौहार जो आया है भाई,
हैप्पी रक्षा बंधन।
Rakhi Shayari – राखी शायरी
(40)
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
(41)
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।
(42)
आसमां से उतरी तू राजकुमारी है,
मम्मी पापा की लाडली है तू,
मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
Happy Raksha Bandhan
(43)
सबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया,
लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना की करता,
हर खुशी से बढकर है मेरा प्यारा भैया।
हैप्पी रक्षा बंधन 2020
(44)
रक्षाबंधन की बात ही अलग है,
भाई बहन के रिश्तो की पहचान ही अलग है,
इस पावन रिश्ते की पहचान है रक्षाबंधन।
(45)
बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
बहन भाई का प्यार है राखी।
Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi
(46)
बहन भाई के रिश्तो की अनूठी गाथा है राखी,
कितने भी दूर हो दोनों प्रेम से निभाते है दोनों।
Happy Raksha Bandhan 2020
(47)
राखी का बंधन प्रेम का बंधन,
राखी है हजारो खुशियों का बंधन,
रक्षा का वादा है रक्षाबन्धन।
(48)
तूने मुझे खुशियों से नवाजा है,
इस बहन को भाई तेरा ही सहारा है।
(49)
दिल से दिल मिल गए,
राखी के दिन भाई बहन मिल गए।
हैप्पी रक्षा बंधन 2020
(50)
दुनिया की नजरो में भाई,
चाहे जैसा हो लेकिन
बहन की नजर में
वो हीरो होता है।
Happy Raksha Bandhan
(51)
आसमान नीला है ,
राखी का दिन खिला है,
बहन को भाई मिला,
सब का मुख खिला-खिला है।
यह भी पढ़ें –
माँ पर शायरी – Maa Shayari in Hindi
जन्मदिन पर शायरी – Happy Birthday Shayari
Sister Poem in Hindi – बहन पर 7 कविताएँ
दोस्ती शायरी – Dosti Shayari in Hindi
5+ रक्षाबंधन पर कविता – Raksha Bandhan Poem in Hindi
दिवाली पर शायरी – Diwali Shayari in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Raksha Bandhan Shayari आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Sir aapki likhi hui shayari bahut acchi lagi aise hi likhte raho
Thank you Aasif ali
Sir, Aapne Bhut hi Beautiful Raksha Bandhan Shayari Likhi hai….
thank you geeta ji
सर हमे आप का no चाहिए 9993605291
रितेश जी आप हम से संपर्क करना चाहते है तो आप हमे इस ईमेल पर सम्पर्क करे – [email protected]
बहुत ही सुन्दर है सायरी दिल को छूने वाली है
देवधारी जी प्रसंशा करने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद ऐसे ही हिंदी यात्रा पर आते रहे
रक्षा बंधन
का मस्त शायरी दो
Shanidev Sharma जी हम इसी विषय पर काम कर रहे है एक दो दिन में आप और अच्छी शायरी देखने को मिलेगी धन्यवाद
जी बहुत-बहुत धन्यवाद आपके लिए जी आपके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
धन्यवाद