Diwali Shayari in Hindi : दोस्तों आज हमने दिवाली पर शायरी लिखी है, दिवाली भारत देश में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार है।
इस त्यौहार को सभी लोगों द्वारा मनाया जाता है और दिवाली के दिन श्री गणेश, महालक्ष्मी मां, सरस्वती की पूजा की जाती है। दीपावली खुशी और उन्नति का त्यौहार है।
इसीलिए सब लोग एक दूसरे को दिवाली की बधाई Facebook, Whatsapp, Message इत्यादि पर या तो लिखकर Quotes Wishes या फिर फोटो भेज कर देते है इसीलिए हमने आप सभी के लिए अच्छी-अच्छी दिवाली की शायरी लिखी है।
Get Some Best and Latest Diwali Shayari in Hindi
विषय-सूची
Best Diwali Shayari in Hindi
यह भी पढ़े – दिवाली पूजा मुहूर्त । Diwali Puja Muhurat 2022
(1)
सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई!!
(2)
दीपावली का शुभ त्यौहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं।
(3)
दिवाली के दीप जले,
रोशन हो आपका घर संसार,
पूरा हो हर एक अरमान,
बना रहे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,
ऐसी हो आपकी शुभ दीपावली।
Happy Diwali
(4)
घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
सुख शांति और खुशियों की बहार हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार हो।
Happy Diwali
(5)
दीप की रोशनी से रोशन हो जीवन आपका,
सजे दुल्हन जैसा घर आपका,
घर परिवार में खुशियों की बारिश हो।
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!!
(6)
हर पल में खुशियों की बहार हो,
सुख समृद्धि का भंडार हो,
अपनों का प्यार, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो,
ऐसा आपका दीपावली का त्यौहार।
हैप्पी दीपावली!!
(7)
रोशनी के इस त्यौहार पर,
आपकी हर एक ख्वाहिश मंजूर हो,
दुआ है रब से आपके घर में,
सुख समृद्धि और खुशियों की बहार।
शुभ दीपावली!!
(8)
दीपों का पावन त्यौहार है,
हर घर में खुशियों की बहार है,
लक्ष्मी जी विराजे आपके घर आंगन,
ऐसी हमारी शुभकामनाएं है।
मंगल दीपावली
(9)
मुस्कुराते हंसते टिमटिमाते दीप जलाना,
जीवन में खुशियों को लाना,
गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाना,
दु:ख दर्द भूलाकर सुख के साथ जीवन बिताना।
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं
(10)
रोशन हो घर आंगन आपका खुशियों की रोशनी से
दुख का अंत हो और सुख का आगमन हो,
इस दिवाली पर ऐसी हमारी शुभकामना है।
हैप्पी दिवाली!!
(11)
दीप से दीप जलते रहे,
आंखों में ख्वाब सजते रहे,
खुशियों के मौसम बनते रहे,
यूं ही दीपावली का त्योहार मनाते रहे।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
(12)
आर्शीवाद मिले श्री गणेश जी से,
विद्या मिले मां सरस्वती से,
सुख समृद्धि मिले महालक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सबसे,
यही दुआ है दिल से।
हैप्पी दीपावली!!
(13)
आपस में प्रेम की गंगा बहे,
आकाश की तरह व्यापार बढ़े,
खुशियों का घर संसार बने,
यही दुआ है रब से
आपके घर खुशियों भरी दीपावली मने।
(14)
हर घर में उजाला हो,
आए ना रात कभी काली,
हर घर में मने खुशियां,
हर घर में दिवाली हो।
Diwali ki Shubhkamnaye
(15)
काला अंधेरा दूर हुआ रात के साथ,
नई सुबह आई दिवाली के साथ,
भर गई झोली खुशियों के साथ,
अब आंखें खोलो देखो शुभ संदेश आया।
Happy Diwali
(16)
दीपावली के पावन अवसर पर
दुआ है हमारी,
खुशियों के दीप जगमगाते रहें,
दु:ख दूर हो जाए,
और खुशियों के पल आते रहें।
दीपावली की शुभकामनाएं!!
(17)
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
ऐसी आए झुम के ये दिवाली,
चारों तरफ खुशियों का मौसम हो।
हैप्पी दीपावली!!
(18)
दीयों की रोशनी से सारा अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि जो खुशियां मांगो वो मंजूर हो जाए।
(19)
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
(20)
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
आप सपनों की उड़ान यूं ही भरते रहें,
राहो के कांटे फूल बनते रहे,
आप दिवाली का त्यौहार यूं ही मनाते रहें।
(21)
दस्तूर है पुराना,
दीपावली के त्यौहार पर दीप जलाना,
दु:खों को दूर भगाना,
खुशियों को घर में लाना,
इस तरह तुम दीपावली मनाना।
Happy Diwali !!
(22)
दीप ऐसे जले की दुखों के अंधेरे दूर हो जाए,
सलामत रहे आपकी खुशियों का खजाना,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
(23)
तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
खुशियों को भर भर के लाया,
कोई तुम्हे हमसे पहले ना देदे बधाइयां,
इसलिए पैगाम ए मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया।
(24)
खुशियों का भरा संसार है,
रोशनी का त्यौहार है,
आपको हमारी तरफ से,
दीपावली मुबारक का पैगाम है।
(25)
फूल की शुरुआत कली से होती है,
दिवाली की शुरुआत रोशनी से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
और आपसे मिलकर खुशियों की शुरुआत होती है।
Happy Diwali
(26)
सुबह से शाम हो गई,
दीपावली की रात हो गई,
जलाओ अब रोशनी के दीप,
बांटो मिठाई मनाओ खुशियां।
हैप्पी दीपावली!!
(27)
पूजा की थाली, मीठे पकवान,
आंगन में दिया, खुशियां तमाम,
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान,
आज का हमारा यही फरमान।
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
(28)
प्यार बांटो, खुशियां मनाओ,
दीप जलाओ, रोशनी फैलाओ,
दु:ख के अंधकार को दूर भगाओ,
ऐसे तुम दीपावली मनाओ।
हैप्पी दिवाली
(29)
रंग बिरंगे फूल बरसाओ,
रोशनी के दीप जलाओ,
एक दूसरे को गले लगाओ,
ऐसे खुशियों भरी दिवाली मनाओ।
हैप्पी दीपावली !!
Diwali ki Badhai Shayari
(30)
ज्योति पर्व है, ज्योति जलाए,
मन के तम को दूर भगाए,
अंधेरों को भी रास्ता दिखाएं,
सबको गले लगा कर दिवाली मनाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
(31)
उम्मीदों के दीप तुम हो,
रोशनी की चिंगारी तुम हो,
उजाले का प्रतीक है तुमको,
दीपोत्सव के दीप तुम हो।
हैप्पी दीपावली
(32)
देखो देखो रोशनी की बारात चली,
हर घर में दिवाली की बात चली,
हो रही है घर से धूल मिट्टी की सफाई,
अब तन-मन की सफाई भी करो।
(33)
पहली दुआ आपके नाम,
मुख पर मुस्कान हो,
दिल में सबके लिए प्यार हो,
ख्वाब जो है आपके दिल में वो सब पूरे हो।
हैप्पी दीपावली !!
(34)
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर खुशियों से झिलमिलाते रहे,
सबका साथ सबका प्यार मिलता रहे,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दीपावली की हार्दिक बधाइयां
(35)
दीपावली के शुभ अवसर पर दुआ है रब से,
सुनहरा हो भविष्य आपका,
सुनहरा हो घर आपका,
फूलों जैसा खिला-खिला संसार हो आपका।
Happy Diwali !!
(36)
जगमग दीपों की थाली सजाओ,
मंगल गान गाओ, खुशियां फैलाओ,
आशा की किरण बनो, सबको गले लगाओ।
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!!
(37)
दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का,
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया आया है,
लेकर पैगाम खुशियों की रोशनी का।
(38)
दिवाली है रोशनी का त्योहार,
जो लाता है हर चेहरे पर खुशियां हजार,
कर देता है सुख समृद्धि की बहार,
मिलता है अपनों का बेइंतहा प्यार।
हैप्पी दीपावली
(39)
इस दिवाली एक दुआ मांगते हैं भगवान से,
चाहते है खुशी आपके पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराए पूरे दिल-ओ-जान से।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
(40)
फूलों की तरह मुस्कुराते दीप जलाना,
अपनी और दूसरों के जीवन में खुशियां लाना,
दुख दर्द भूल कर सबको गले लगाना।
हैप्पी दीपावली
(41)
झिलमिलाते दीपों की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
खिले हुए फूलों की तरह खिलता रहे जीवन आपका,
आंखों में देखे सपने सारे सच हो आपके,
इसी की दुआ के साथ दीपावली मुबारक हो।
(42)
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना ले अपना,
मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है,
संग में हर घर में खुशियों की बारिश लाया है।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
(43)
शाम सवेरे हर पल चेहरे पर मुस्कान हो,
घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
रिद्धि सिद्धि का साथ हो,
गणेश जी का आशीर्वाद हो,
आपका खुशियों का संसार हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाइयां !!
(44)
चांद सितारे हैं जब तक,
खुशियां रहे आपके घर तब तक,
बड़ों का आशीर्वाद मिलता रहे,
और चेहरे पर मुस्कान रहे आपके।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Diwali Shayari in Hindi
(45)
हर गली, हर चौराहा, हर घर रोशन होगा,
दीपों की रोशनी में सब कुछ मंगल होगा,
सबका साथ और अपनों का प्यार होगा,
यही अपना दीपावली का त्योहार होगा।
हैप्पी दीपावली !!
(46)
हरदम खुशियों का साथ हो,
कभी दामन ना हो खाली आपका,
हमारी तरफ से दीपावली मुबारक हो आपको।
(47)
दिवाली का पावन त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजे घर द्वार आपके,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
हैप्पी दिवाली
(48)
दीपावली के इस मंगल अवसर पर,
खुशियां आपके कदम चूमे,
आप सभी की मनोकामना पूर्ण हो,
इसी कामना के साथ,
सभी को दीपावली की हार्दिक बधाइयां।
(49)
आपको मिले खुशियों का संसार,
आपको मिले सब का प्यार,
जिंदगी का हर पल अपनों के साथ हो,
इसी कामना के साथ दीपावली मुबारक हो।
(50)
आपके दुख अंधेरे के साथ गुम हो जाए,
दीप की रोशनी के साथ खुशियां आए,
दुआ है मिले हो जो आप चाहें।
Happy Diwali
(51)
दिवाली है दिलों का मिलन,
दिवाली है अपनों का मिलन,
दिवाली है खुशियों का मिलन,
दिवाली है रोशनी का चमन।
सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई
यह भी पढ़ें –
भाई दूज स्टेटस – Bhai Dooj Status in Hindi
दोस्ती शायरी – Dosti Shayari in Hindi
धनतेरस की शुभकामनाएं – Happy Dhanteras Wishes in Hindi
जन्मदिन पर शायरी – Happy Birthday Shayari
दिवाली की शुभकामनाएं – Diwali ki Shubhkamnaye
श्री लक्ष्मी जी की आरती । Laxmi Ji Ki Aarti
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Diwali Shayari in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Dipawali ki शुभकामना
shivam ji aap ko bhi diwali ki subhkamnaye