Diwali ki Shubhkamnaye : दोस्तों आज हमने दिवाली की शुभकामनाएं लिखी है, दिवाली हिंदू समुदाय द्वारा मनाए जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार है इस शुभ अवसर पर सभी लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते है।
आप भी डिजिटल माध्यम से अपने रिश्तेदारों भाइयों बहनों इत्यादि लोगों को Facebook, Whatsapp, Message की सहायता से दिवाली की शुभकामनाएं संदेश भेज सकते है।
Get Some Best and Latest Diwali ki Shubhkamnaye in Hindi
विषय-सूची
Best Diwali ki Shubhkamnaye
यह भी पढ़े – दिवाली पूजा मुहूर्त । Diwali Puja Muhurat 2022
(1)
दीपक जैसे चमके भाग्य आपका,
फुलझड़ी जैसे खिले जीवन आपका,
फुलो जैसे महके जीवन आपका।
इसी दुआ के साथ दिवाली की शुभकामनाएँ!!
(2)
खुशियों की बौछार हो,
मां लक्ष्मी का घर में वास हो,
सुख सम्पदा आपके जीवन में आए।
दीपावली की शुभकामनाएं!
(3)
सफलता की उचाइयां को पाओ,
रिश्तो में खुशियों के नये रंग घोलो,
एक दुसरे संग गले मिलकर दिवाली मनाओ।
दीपावली की असीम शुभकामनाएं!
(4)
जगमगाते दीपो जैसे रोशन हो जीवन हो आपका,
संसार का हर सुख मिले आपको ,
धन धान्य का भंडार हो।
प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
(5)
पूजा की थाली, रसोई में पकवान,
आंगन में दीया, खुशियां हो तमाम,
हाथों में फुलझडि़यां, रोशन हो जहां,
मुबारक हो आपको दिवाली त्योहार…
(6)
रॉकेट की तरह तुम्हारी तरक्की आसमां छुये,
चकरी की तरह तुम हँसते – झूमते रहो,
फुलझड़ी की तरह तुम सदा खिलते रहो।
दीपावली की सप्रेम शुभकामनाएं!
(7)
खुशियों का नूर आप चहरे पर बना रहे,
रिश्तो में मिठास युही बनी रहे,
मां लक्ष्मी की कृपा हर पल बनी रहे।
दीपावली की बहुत-बहतु शुभकामनाएं!
(8)
स्नेह और प्यार,
खुँशियो की बौछार,
बढे आपका कारोबार,
ऐसा हो आपका ये त्यौहार।
दीपावली के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएँ
(9)
श्री गणेश के साथ माँ लक्ष्मी घर पधारे आपके,
आँखों में सजे है जो ख्वाब वो सब पुरे हो,
खुशियों का हर पल नसीब हो आपको..
दीपावली की बहुत बहुत बधाई हो
(10)
यह दिवाली इतना खास हो,
मां लक्ष्मी का घर में वास हो,
सुख और धन की बरसात हो।
दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ..
(11)
विजयलक्ष्मी की स्थापना हो,
अभय गणेश की आराधना हो,
प्रगति के पथ का सर्जन हो।
ऐसी आप की शुभ दिवाली हो..!!
(12)
इस दिवाली में यही
कामना है कि
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो,
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
!!शुभ दीपावली!!
(13)
दीयों की रोशनी से चमके आपका संसार,
फूलों की बहार से महके आपका घर आंगन,
मां लक्ष्मी की ऐसी कृपा हो तरक्की का हर द्वार खुल जाए,
ऐसी आपकी शुभ दिवाली मन जाए..
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Happy Diwali ki Badhai
(14)
ये दिवाली आपके जीवन ढेर सारी खुशीयां लाए,
अपार धन की बरसात हो घर आपके,
सुख शांति बनी रहे घर आपके,
Diwali ki Shubhkamnaye..!
(15)
मां लक्ष्मी अनंत आशीर्वाद मिले आपको,
दीयों की रौशनी जैसे जग-मग हो जीवन आपका,
खुशियों का अपार खजाना मिले आपको,
इसी तमन्ना के साथ दिवाली मुबारक हो आपको..
(16)
मिठाइयों की मिठास और सुंदर सुंदर लिबास हो,
संग में सुख समृद्धि और खुशियों की बरसात हो,
ऐसा आपका खुशियां बिखेरता दीपावली का त्यौहार है।
!!शुभ दीपावली!!
(17)
शुभ भी हो लाभ भी हो घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
संसार में आपकी एक अनूठी पहचान भी हो,
धन और वैभव की बरसात भी हो,
इसी दुआ के साथ दीपावली मुबारक हो..
(18)
ऐसी आये ये झूम के दीवाली,
दीयों की रोशनी से जगमगाता संसार हो,
हर पल मस्ती और बहार हो,
खुशियों के संग मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो
दीपावली की सप्रेम शुभकामनाएं!!
(19)
दीप हो, संगीत हो,
रिश्तो में मिठास हो,
खुशियों की बहार हो।
दिवाली की बहुत बहतु बधाईयाँ
(20)
श्री राम जी आपके घर में खुशियों की बहार लाए,
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से फूल जैसे महके घर आपका,
श्री गणेश जी की कृपा सदा बनी रहे आप पर,
मां सरस्वती विद्या का धन दे आपको,
दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…
(21)
दीयों के संग खुशियों के रंग,
चलो लेकर नई उमंग अपनों के संग,
प्यार से मनाएं दिवाली अपनों के संग
Diwali ki Hardik Shubhkamnaye
(22)
खुशियाँ का हो Overflow,
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बरसात,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!
(23)
आशीर्वाद मिले बड़ों से,
प्यार मिले अपनों से,
तरक्की मिले रब से,
यही दुआ करते है हम दिल से
दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ…
Diwali ki Hardik Shubhkamnaye
(24)
आपके दामन में हो खुशियां ही खुशियां,
सुख समृद्धि की कभी कमी ना हो,
झिलमिलाते दीपों की तरह हमेशा मुस्कुराते रहो।
दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..
(25)
उन्नति का हर शिखर आपके पास हो,
झिलमिलाते दीपों की तरह खुश रहो,
महालक्ष्मी की कृपा बनी रहे…
दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
(26)
प्रकाश पर्व पर प्रकाशित हो जाए आपका जीवन,
राह से अंधेरा मिट जाए, खुशियां मिले अपार,
हर कामना पूरी करें मां लक्ष्मी आपकी।
प्रकाश पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
(27)
दीपोत्सव पर दुआ है हमारी सब हसरतें पूरी हो,
जहाँ आप जाए वहां खुशियां मिले आपको,
आप यूं ही मुस्कुराते रहें दिल और जान से
दिवाली की प्यार भरी शुभकामनाएं।
(28)
सागर जितनी अपार सफलता मिले आपको,
दु:ख दर्द सब अंधियारी रात ले जाए,
दीयों की रोशनी से खुशियों की बहार आ जाए
शुभ दीपावली…!
(29)
उमंग और आनंद की रौनक हो घर आपके,
खुशियों की फुलझड़ियों से सजे घर आपका,
कभी मुस्कान ना कम हो चेहरे से आपके,
इस पावन अवसर पर आपको ।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
(30)
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में रोशनी लाए,
मुस्कुराते हंसते खिलखिलाते हुए जीवन जिओ आप,
इसी शुभकामना के साथ दिवाली मुबारक हो आपको..!
(31)
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत में चार चांद लगाएं,
महालक्ष्मी के आशीर्वाद से,
सारे सपने सच हो जाएगा आपके
दिवाली की शुभकामनाएं…!!
यह भी पढ़ें –
दिवाली पर शायरी – Diwali Shayari in Hindi
51+ दिवाली पर कोट्स । Latest Diwali Quotes in Hindi 2022
धनतेरस की शुभकामनाएं – Happy Dhanteras Wishes in Hindi
30+ भाई दूज स्टेटस – Bhai Dooj Status in Hindi
दिवाली पर निबंध – Essay on Diwali in Hindi
श्री लक्ष्मी जी की आरती । Laxmi Ji Ki Aarti
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Diwali ki Shubhkamnaye आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।