51+ दिवाली पर कोट्स । Latest Diwali Quotes in Hindi 2023

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Diwali Quotes in Hindi : दोस्तों आज हमने दिवाली पर कोट्स लिखे हैं। इस बार दीपावली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी। प्रतिवर्ष दिवाली हिंदू लोगों द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है। आजकल तो दीपावली ज्यादातर देशों में  मनाया जाने वाला त्यौहार है.  दीपावली पर बड़े लोग छोटे बच्चों को आशीर्वाद और उपहार देते है।

दीपावली के दिन लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भी भेजते हैं लेकिन अगर यही शुभकामनाएं कुछ अलग अंदाज में हो तो लोगों  को और भी खुशी मिलती है। आजकल लोग सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि पर स्टेटस लगा करें लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने दीवाली पर कोर्ट लिखे हैं जिन को कॉपी करके आप अपने परिजनों को दोस्तों को दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते है।

Diwali Quotes in Hindi 2023

Diwali Quotes in Hindi

(1)

आज से आपके यहाँ धन की
बरसात हो माँ लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर दिल पे आपका राज हो,
उन्नती का सर पे ताज हो
Wish you a very Happy Diwali

(2)

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई।

(3)

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो शुभ दिपावली धनतेरस का त्योहार
हैप्पी दिवाली 2023

(4)

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाकों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दीवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम सुहाना हो…

(5)

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना
शुभ दीपावली!

(6)

quotes on diwali in hindi

आए अमावस्या की सुहानी रात
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात
शुभ दीपावली

(7)

इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये,
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
शुभ दीपावली!

(8)

लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का हृदय में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो…

(9)

दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे विश्व भर में सुख शान्ति की प्रभात ले आए,
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए…
शुभ दीपावली!

दिवाली शुभकामनाएं संदेश

(10)

चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये रूठे हुए को फिर मनाया जाये
पोंछ कर आँखों में छिपी उदासी के जख्मो पे मलहम लगाया जाये
शुभ दीपावली ॥

(11)

दिवाली पर कोट्स

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।

(12)

इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं,
सौंदर्य और दिए की रौशनी,
अनंत ख़ुशी आपके जीवन और दिल को भर दे…
दीपावली मुबारक हो आपको !!

(13)

फूल की शुरुआत कली से होती है,
ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
अपनों की शुरुआत आपसे होती है
शुभ दीपावली!

(14)

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैग़ाम भेजा है,
मुबारक़ हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से आपको ये पैग़ाम भेजा है !!
दिवाली मुबारक़ !

(15)

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले
सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से प्यार मिले
सब से दिवाली के अवसर पर यही दुआ है
दिल से हैप्पी दिवाली

(16)

दिवाली शुभकामनाएं संदेश

“सफ़लता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये और आप
पर लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि
आपका घर खुशियों से भर जाये!!”

(17)

जगमग जगमग दीप जल उठे,
द्वार द्वार आए दीपावली
दीपावली के इस पावन अवसर पर
आपको एवं आपके परिवार को शुभकामनाएँ

(18)

“हर घर में हो उजाला, रहे ना रात काली,
हर दिल में हो खुशियाँ, घर घर में मने दिवाली”
“Happy Diwali”

Happy diwali image in hindi

(19)

दीपावली में दीपो का दीदार,
खुशियो के साथ मुबारक हज़ार।

(20)

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपको खुशियों से भरी मिले,
दीपावली के पावन अवसर पर यही है
हमारी शुभकामनाए

(21)

Happy Diwali Event Wishes Quotes

दिवाली के पावन अवसर पर हमारी यह कामना है कि
यह दीपक का प्रकाश आपके जीवन में एक नयी रोशनी लाये।

(22)

इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं,
सौंदर्य और दिए की रौशनी,
अनंत ख़ुशी आपके जीवन और दिल को भर दे…
दीपावली मुबारक हो आपको !!

(23)

दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो…
HAPPY DIWALI!

(24)

दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो,
इस दिवाली में यही कामना है कि,
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो
शुभ दीपावली!

Quotes on Diwali in Hindi

(25)

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं..

(26)

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको शुभ दीपावली

(27)

सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी
करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे
Happy Diwali

(28)

देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आप के घर में हमेशा
अमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

(29)

एक दुआ मांगते है, हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप… मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें…

(30)

करके अंत बुराई का जीत हुई सच्चाई का
जला दीप खुशियों का हुआ दुख दूर सभी का
लेना है संकल्प यही आए ना फिर कभी अंधेरा
झुके कभी ना कोई बुराई के आगे
आए कभी मुश्किल तो मिल कर दूर भगायेंगे

(31)

happy diwali image in hindi

दीपावली में दीपों का दीदार,
बड़ो का प्यार और सबका दुलार
– Happy Diwali !!

(32)

रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आप का,
हर रोशनी सजे इस साल आपके आँगन में
यह दिवाली आपके लिए मंगलमय हो!!”
Happy Diwali

(33)

ज़रा सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले,
हर ग़म को भुला देना दिवाली से पहले,
ना सोचों किस-किस ने दुःख दिया,
सभी को माफ़ कर देना इस दिवाली से पहले !!
शुभ दीपावली !

(34)

धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
दिवाली 2022 की शुभकामनाएं।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

(35)

दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे
हैप्पी दीपावली 2023

(36)

दिन प्रतिदिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।

(37)

ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,
मन के गम को दूर भगाएं।
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखें उनके घर पर।
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा।
Happy Diwali!!

(38)

diwali images quotes in hindi

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली

(39)

दूर हुआ अँधेरा रात के साथ,
आई नई सुबह लेकर दिवाली साथ,
आँखे खोलो आया है हमारा मैसेज,
कहने Happy Diwali मेरे यार !!

(40)

प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां

(41)

जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,
ऐसे खुशियों भरी दिवाली मनाओ

दिवाली पर कोट्स

(42)

किसी के जीवन को रंगों से भरो,
किसी के लिए रौशनी बन जाओ,
आप इस बार कुछ इस तरह से दिवाली मनाओ !!
हैप्पी दिवाली !

(43)

तमाम जहाँ जगमगाएगा,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक,
सबसे पहले हमने भिजवाया…
“दिवाली मुबारक”

(44)

दीवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, माँ लक्ष्मी का
इस दीवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो

(45)

जीवन का आनंद लेने के लिए मोमबत्तियां,
खुशहाल जीवन जीने के लिए सजावट,
बुराई को जलाने के लिए पटाख़े,
सफलता को मनाने के लिए मिठाई और
भगवान का शुक्रिया कहने के लिए दीपावली के दीये !!
Happy Diwali

(46)

इस दिवाली यह प्रण ले की ज्ञान का प्रकाश फैलाएँगे,
सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अंधेरा मिटाएँगे।

(47)

मेरी दिल की यह दुआ है कि आपकी
यह दिवाली बहुत ही प्रकाशमय और रंगीन बने।
उम्मीद है की यह दिवाली आपके बुरे समय को जला कर
एक नए समय की शुरुआत करेगी।

(48)

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार

(49)

है रोशनी का यह त्यौहार,
लाये हर चेहरें पर मुस्कान,
सुख और समृध्दि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!

(50)

धन धान्य का भंडार लगे जीवन में
ऐसी कृपा करें आप पर माँ लक्ष्मी,
संसार का हर सुख मिले आप को
कभी ना आये कोई कमी।
Happy Diwali

(51)

दिवाली के इस शुभ अवसर पर
मेरी शुभकामनाये कुबूल कीजिये
ख़ुशी के इस माहौल में
हमको भी शामिल कीजिये

(52)

जगमग दिये की तरह, जलते रहो तुम सारी उम्र
मन में छुपे अंधेरों को, खलते रहो तुम सारी उम्र
Happy Diwali

()

हर घर में उजाला, हर गली में उल्लास होगा,
गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रंगार होगा,
छोटा हो या बड़ा सब में उमंग और उत्साह होगा !!
Happy Diwali

यह भी पढ़ें –

दिवाली पर शायरी – Diwali Shayari in Hindi

धनतेरस की शुभकामनाएं – Happy Dhanteras Wishes in Hindi

30+ भाई दूज स्टेटस – Bhai Dooj Status in Hindi

दिवाली पर निबंध – Essay on Diwali in Hindi

श्री लक्ष्मी जी की आरती । Laxmi Ji Ki Aarti

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Diwali Quotes in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment