67+ धनतेरस की शुभकामनाएं – Happy Dhanteras Wishes in Hindi 2023

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Happy Dhanteras Wishes in Hindi : दोस्तों आज हमने धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश लिखे है, धनतेरस का त्यौहार सुख समृद्धि का प्रतीक है यह दीपावली से दो दिन पूर्व मनाया जाता है, इस दिन सभी लोग बाजार में जाकर खूब खरीदारी करते है।

धनतेरस पर लोग एक दूसरे को शुभकामना भरे संदेश भेजते है इसीलिए हमने भी आपके लिए हैप्पी धनतेरस विशेस लिखे है जिनको आप Facebook, Whatsapp, Message, Quotes, Wishes, Shayari इत्यादि पर या तो लिखकर या फिर फोटो भेज कर देते है।

साल 2023 में धनतेरस 10 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी।

happy dhanteras wishes in hindi

Get Some Best and Latest Happy Dhanteras Wishes in Hindi

Best Happy Dhanteras Wishes in Hindi


यह भी पढ़े – धनतेरस पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त 2023

(1)

महालक्ष्मी का नूर आप पर बरसे,
हर शिखर पर आपका नाम चमके,
संकट का नाश और शांति का वास हो..
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

(2)

महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहे,
श्री गणेश जी की कृपा बनी रहे,
और सुख समृद्धि का अंबार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

(3)

प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्यौहार हो
Happy Dhanteras..!!

(4)

प्रेम हो विश्वास हो धन की बौछार हो,
महालक्ष्मी का घर में वास हो,
आपके सर पर उन्नति का ताज हो,
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाइयां

shubh dhanteras wishes in hindi

(5)

सोने का रथ, चांदी की पालकी,
रंग-बिरंगे फूलों का सिंहासन,
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आयी।
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई !!

(6)

धनतेरस के दिन क्या-क्या खरीदना चाहिए, यह 10 वस्तु जरूर खरीदें

धनतेरस पर बढ़े आपका धन,
कारोबार में नया मुकाम मिले,
दुखों का सदा के लिए नाश हो।
इसी दुआ के साथ धनतेरस की शुभकामनाएं

(7)

happy dhanteras wishes

धनतेरस के शुभ अवसर पर,
सोने जैसा चमके आपका भाग्य,
सफलता आपके कदम चूमे,
घर परिवार में सुख का विस्तार हो।
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाइयां

(8)

हीरे-मोती, सोना-चांदी की बरसात हो,
श्री गणेश और माँ लक्ष्मी पधारे घर आपके,
खुशियों की पावन बहार हो
Happy Dhanteras..!!

(9)

धनतेरस के शुभ अवसर पर,
दिन दुगनी रात चौगुनी प्रगति हो,
सुख-समृद्धि का विस्तार हो,
राह में आने वाले हर संकट का नाश हो..
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

(10)

haapy dhanteras

धनतेरस के शुभ अवसर पर,
मां लक्ष्मी की कृपा हो आप पर,
आपका हर अरमान पूरा हो जाए,
खुशियों का जहां आपको मिल जाए..
Happy Dhanteras..!!

(11)

धन की बरसात हो,
सुख का आनंद हो,
खुशियों के दीप जले..
शुभ धनतेरस

(12)

घर परिवार में खुशियों का वास हो,
रिद्धि-सिद्धि और मां लक्ष्मी का निवास हो,
सुख संपत्ति और धन अपार हो,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Shubh Dhanteras Wishes in Hindi

(13)

खुशियों की सौगात हो,
मां लक्ष्मी का आगाज हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्यौहार हो।
हैप्पी धनतेरस

(14)

दिलों में प्रेम और खुशियों बस जाए,
घर में सुख का वास हो जाए,
इसी दुआ के आपका धनतेरस खास हो जाए।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

(15)

dhanteras ki subhkamnaye

घर परिवार में शांति का वास हो,
महालक्ष्मी की कृपा बनी रहे,
उन्नति का हर शिखर आपके पास हो।
Happy Dhanteras..!!

(16)

धनतेरस का प्यारा त्योहार,
आपके आंगन में हो धन-धान्य की बरसात,
मां लक्ष्मी विराजे घर में आपके,
सभी मनोकामना आपकी करें स्वीकार।
Happy Dhanteras..!!

(17)

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद ऐसा मिले आपको,
सुख संपत्ति अपार मिले आपको,
संसार की सारी खुशियां मिले आपको।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

(18)

धन-धान्य से भरा रहे घर आपका,
महालक्ष्मी घर विराजे आपके,
सूर्य से भी ज्यादा रोशन हो भाग्य आपका,
ऐसी हमारी धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएं है

(19)

यह धनतेरस इतना खास हो,
मां लक्ष्मी का घर में वास हो,
धनु और सुख की बरसात हो।
Happy Dhanteras..!!

(20)

dhanteras ki badhaai

दिनोदिन बढ़ता रहे कारोबार आपका,
अपार धन की बौछार हो घर आपके,
सुख शांति बनी रहे घर आपके,
ऐसा हो धनतेरस का शुभ त्यौहार आपका!

(21)

फूलों की खुशबू जैसे महके घर आपका,
हर रात दिवाली, हर दिन धनतेरस हो,
ऐसे ही आप और आपका परिवार फलता फूलता रहे।
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई..!!

(22)

दीपक की रोशनी जैसे चमके आपका हर दिन,
फूलों के जैसे जीवन महके आपका,
महालक्ष्मी की हो कृपा ऐसी की
हर काज आपका पूरा हो।
Happy Dhanteras..!!

(23)

Happy Dhanteras

सुख समृद्धि का विस्तार हो,
आपके घर में मां लक्ष्मी का आगाज हो,
उन्नति के शिखर पर आपका कारोबार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

(24)

आपके पास धन दौलत अपरंपार हो,
सबके चेहरे पर खुशियों की बहार हो,
आपके घर विराजे मां लक्ष्मी,
लेकर सुख और समृद्धि।
हैप्पी धनतेरस

(25)

dhanteras wishes in hindi

फूल बहारों जैसा महके आपका आंगन
सुख समृद्धि घर आए आपके
स्वस्थ और खुश हो आप और आपका परिवार
ऐसी है हमारी धनतेरस की शुभकामनाएं

Latest Dhanteras ki Subhkamnaye

(26)

मेहनत कर्म करने वाले पर रहे मां लक्ष्मी की कृपा सदा,
लाखो खर्च करने के बाद भी पैसा बचता ही रहे सदा।
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई

(27)

सारे जग खुशियां मिले आपको,
प्रेम के फूलों से सजे घर आपका,
हर कामना पूरी करें मां लक्ष्मी आपकी।
Happy Dhanteras..!!

(28)

मिठाई की मिठास हो,
खुशियों की बहार हो,
धन की बौछार हो,
आपकी धनतेरस इतनी खास हो।
धनतेरस की शुभकामनाएं

(29)

लक्ष्मी जी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
शांति का वास हो,
प्रगति का साथ हो।
Happy Dhanteras..!!

(30)

रोशन हो आपके किस्मत का हर सितारा,
धन और वैभव की बरसात हो,
अपनों का साथ और खुशियां हजार हो।
हैप्पी धनतेरस


यह भी पढ़ें –

दिवाली पर शायरी – Diwali Shayari in Hindi

रक्षा बंधन शायरी – Raksha Bandhan Shayari

भाई पर स्टेटस – Brother / Bhai Status Hindi

दिवाली की शुभकामनाएं – Diwali ki Shubhkamnaye

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Happy Dhanteras Wishes in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

2 thoughts on “67+ धनतेरस की शुभकामनाएं – Happy Dhanteras Wishes in Hindi 2023”

  1. आपने बहुत ही शानदार विशेष लिखी हैं धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment