257+ माँ पर शायरी – ❤️ Maa Shayari in Hindi ❤️

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Maa Shayari in Hindi : दोस्तों आज हमने माँ पर शायरी लिखी है, हमने मां पर शायरी लिखकर जीवन में उनके महत्व के बारे में बताने कोशिश की है। हम जब इस दुनिया में आते हैं तो मां की बदौलत ही आते है,

और ना ही हमें सबसे पहली भाषा सिखाती है वह हमें जीवन जीने की राह दिखाती है उसके बिना जीवन नीरस सा हो जाता है मां के बिना इस दुनिया की कल्पना करना भी मुश्किल है।

हमारे जीवन में मां के इतने परोपकार होते है कि अगर हम पूरे जीवन भी उसकी सेवा करें तो भी कम ही पड़ता है. हम छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो सकते है लेकिन मां हमसे कभी गुस्सा नहीं होती।

मां जैसा प्यार करने वाला दुनिया में फिर हमें कभी नहीं मिलता इसलिए जितना जब ने मां के साथ बिता सको उतना समय मां के साथ बिताना चाहिए। हर साल Mother’s Day 8 May को मनाया जाता है।

Maa Shayari

Get Some Latest Maa Shayari in Hindi for Everyone.

Best Maa Shayari in Hindi

(1)

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।

(2)

मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा
झुक कर करू तेरा सजदा
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए
ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!

maa ke liye shayari
maa ke liye shayari

(3)

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।

(4)

मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।

यह भी पढ़ें – Best Mothers Day Poem in Hindi – माँ पर कविता

(5)

घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई।

2 line shayari on maa
2 line shayari on maa

(6)

ना आसमां होता ना जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती।

(7)

माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता,
लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।

(8)

maa ki shayari

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।

(9)

हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।

(10)

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।

(11)

दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।

(12)

जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।

(13)

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।

(14)

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।

Mother Shayari in Hindi

(15)

हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।

(16)

jab maine muskari hui maa dekhi shayari

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..

(17)

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है।

(18)

हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी,
हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी।

(19)

जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।

यह भी पढ़ें – देशभक्ति शायरी – Desh Bhakti Shayari in Hindi

(20)

मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है,
तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।

maa ke upar shayari
maa ke upar shayari

(21)

तकिए बदले हमने बेशुमार लेकिन तकिए हमें सुलाते नहीं,
बेखबर थे हम कि तकिए में मां की गोद को तलाशते नहीं।

(22)

राहे मुश्किल थी रोकने की कोशिश बहुत की,
लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं घर से मां के पैर छू निकला था।

(23)

mother shayari

जब दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है।

(24)

कोई सरहद नहीं होती,
कोई गलियारा नहीं होता,
अगर मां की बीच होती,
तो बंटवारा नहीं होता।

(25)

मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया,
ना रिश्तेदार काम आये,
आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी।

maa shayari 2 lines
maa shayari 2 lines

(26)

मां तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे,
तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।

(27)

कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।

(28)

हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका।

माँ के लिए कुछ लाइन
माँ के लिए कुछ लाइन

(29)

काम से घर लौट कर आया तो सपने को क्या लाए,
बस एक मां ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं।

Shayari on Maa ki Dua

(30)

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

(31)

paiso se sab kuch milta hai par maa jaisa payar khi nhi milta
paiso se sab kuch milta hai par maa jaisa payar khi nhi milta

पैसो से सब कुछ मिलता है पर,
माँ जैसा प्यार कही नही मिलता।

(32)

कभी चाउमीन, कभी मैगी, कभी पीजा खाया लेकिन,
जब मां के हाथ की रोटी खायी तब ही पेट भर पाया।

(33)

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

(34)

हजारो गम है जिन्दगी में,
फिर माँ मुस्कराती है,
तो हर गम भूल जाता हू।

(35)

माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!

(36)

माँ खुद भूखी होती है, मुझे खिलाती है,
खुद दुःखी होती है, मुझे चेन की नींद सुलाती है।

(37)

har jhula jhul ke dekha par maa ke haath jaisa jadu kahi nhi dekha

हर झुला झूल के देखा पर,
माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।

(38)

जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है,
जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।

(39)

जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,
और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।

(40)

उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है,
माँ की याद में दुआ नजर आती है।

(41)

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद के सितम से माँ टूट जाती है।

(42)

pyari maa shayari in hindi
pyari maa shayari in hindi

उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया,
तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया,
मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया।

(43)

जब नींद नहीं आती,
तब मां की लोरी याद आती है।

(44)

मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,
दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।

Latest Maa Par Payri Shayari 

(45)

मां की दुआ को क्या नाम दूं,
उसका हाथ हो सर पर तो मुकद्दर जाग उठता है।

(46)

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें है कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

(47)

बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,
बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।

(48)

बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है,
लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।

(49)

खाली पड़ा था मकान मेरा,
जब माँ घर आयी तो घर बना।

(50)

माँ के लिए दुआ शायरी
माँ के लिए दुआ शायरी

भटकती हुई राहों की धूल था मैं
जब मां के चरणों को छुआ तो
चमकता हुआ सितारा बन गया।

(51)

बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है,
कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

(52)

तन्हाई क्या होती उस माँ से पूछो,
जिसका बेटा घर लोट कर नही आया।

(53)

रब से करू दुआ बार-बार
हर जन्म मिले मुझे माँ का प्यार
खुदा कबूल करे मेरी मन्नत
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।

(54)

न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।

(55)

माँ कर देती है पर गिनाती नहीं है,
वो सह लेती है पर सुनाती नहीं है।

Maa ke liye shayari

(56)

नहीं समझ पाटा इस दिखावे से क्या मिल जाता है,
वो हाथ पर माँ खुदवाकर वृद्धाश्रम मिलने जाता है.

(57)

खाली पड़ा था मकान मेरा,
जब माँ घर आयी तो घर बना।

(58)

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,
अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।

(59)

जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम।

(60)

ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है,
कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है।

(61)

बिना देखे तेरी तस्बीर बना दूंगा पैसे नहीं है
मेरे पास लेकिन बिना चारदीवार के तेरा मंदिर
बना दूंगा अगर माँ तू मुझे छोड़ कर गई ना तो
में भगवान से मेरी मौत का वरदान मांग लूंगा।

(62)

मां के बारे में कुछ लिखूं
इतनी मेरी हैसियत नही
मां की ममता किसी जन्नत से कम नही..

(63)

तेरे क़दमो मे ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठो पे तबस्सुम को सजाने वाले !

Maa shayari 2 lines

(64)

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

(65)

मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,
दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।

(66)

जनाब जिंदगी की किताब में
सबसे हसीन पल मां का प्यार है.!!

(67)

मांगू रब से यही दुआ
कि हर जन्म बस यही मां मिले
तेरी गोद में ही मुझे खुशियां बेशुमार मिले..!

(68)

इस जीवन में सबसे
बड़ा मां का ही प्यार है
वही मंदिर वही पूजा
और वही सारा संसार है..!

(69)

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये !

(70)

तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलक
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी !

(71)

घुटनो से रेगते-रेगते पैरो पर
खड़ा हो गया माँ तेरी ममता की
छाँव मे जाने कब बड़ा हो गया !

(72)

हर रिश्ते मे मिलावट देखी है
कच्चे रंगो की सजावट देखी है
लेकिन सालो साल देखा है माँ को
उसके चेहरे पे ना कभी थकावट देखी
ना ममता मे कभी कोई मिलावट देखी !

(72)

इस दुनिया में मां जैसा मुझे
कोई और ना नजर आए
मां की दुआओ का असर खुदा तक जाए..!


यह भी पढ़ें –

माँ पर 10 हिन्दी कविता | Sad Poem on Maa in Hindi

50+ हैप्पी मदर्स डे कोट्स – Mothers Day Quotes in Hindi

माँ पर निबंध – Essay on Mother in Hindi

पिता पर कोट्स – Father Quotes in Hindi

बहन पर शायरी – Sister Shayari in Hindi

दोस्ती शायरी – Dosti Shayari in Hindi

Ande ka Rate 2023 – आज का अंडे का भाव क्या है?

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Maa Shayari in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

28 thoughts on “257+ माँ पर शायरी – ❤️ Maa Shayari in Hindi ❤️”

  1. बहुत ही सुंदर शायरी डाली है अपने मां के लिया 💗❤️😍🥰😘

    Reply
  2. बहुत सुंदर
    मां के लिए लिखा हर एक शब्द बहुत ही उत्तम है
    बस आप ऐसे ही लिखते रहे

    Reply
    • धन्यवाद गजेन्द्र नारनोलिया जी, आप ऐसे ही वेबसाइट पर आते रहे

      Reply
  3. Nice post
    चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
    मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
    I love you mom
    I love you mummy

    Reply
    • धन्यवाद संगीता पांडे ऐसे ही हिंदी यात्रा पर आते रहे

      Reply

Leave a Comment