50+ हैप्पी मदर्स डे कोट्स – Mothers Day Quotes in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Mothers Day Quotes in Hindi : दोस्तों आज हमने हैप्पी मदर्स डे कोट्स लिखी है. हर साल मदर्स डे 8 मई को मनाया जाता है।

हिंदी भाषा में मदर्स डे को मातृत्व दिवस कहा जाता है वैसे तो हर दिन मां का ही होता है लेकिन जैसे हर त्यौहार को मनाने का एक दिन होता है उसी तरह से मां के लिए भी 8 मई का दिन चुना गया है इस दिन मदर्स डे होता है।

इस दिन सभी बच्चे अपनी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हैं और उन्हें ढेर सारे गिफ्ट देते है। मां को लेकर क्या कहें मां तो इस दुनिया की जननी है उसके बिना  इस संसार में कुछ भी नहीं है।

 मां अपने जीवन में जितना त्याग और समर्पण अपने बच्चों और परिवार के लिए करती है उतना कोई भी व्यक्ति नहीं कर पाता है इसलिए मां की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है।

 मैं आपसे सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि मां से हमेशा प्यार करें और हमेशा उनकी आज्ञा का पालन करें और उन्हें  कभी भी अपने से दूर मत करना।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए मातृत्व दिवस की शुभकामना संदेश पसंद आए हैं तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Happy Mothers Day Quotes in Hindi

(1)

mothers day quotes in hindi

माँ के हाथों में मन्नत है
माँ के पैरों में जन्नत है
हैप्पी मदर्स डे

(2)

हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारों बूंदें चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर ‘मां’ अकेली ही काफी है,
बच्चों की ज़िंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
Happy Mother’s Day

(3)

राहों ने खूब जख्म और सितम दिए
पर मां तेरी एक मुस्कान ने सब जख्म भर दिए
हैप्पी मदर्स डे

(4)

कौन कहता है कि मुझे जन्नत नहीं मिली
जरा सर तो रख कर देखो अपनी मां की गोद में
हैप्पी मदर्स डे

(5)

सीधा साधा, भोला भाला, नटखट शरारती हूं
पर दिल का सच्चा हूं
कितना भी हो जाऊं बड़ा
“मां” आज भी तेरे लिए बच्चा हूं
हैप्पी मदर्स डे

(6)

जैसे मां का प्यार कभी खत्म नहीं होता
उसी तरह मां का त्यौहार कभी खत्म नहीं होना चाहिए
हर रोज मदर्स डे होना चाहिए

Heart Touching Mothers Day Quotes in Hindi

(7)

happy mothers day quotes in hindi

तू एक गहरी छाव है अगर
तो जिंदगी धूप है माँ
धरा पर कब कहां तुझसा
कोई स्वरूप है माँ
हैप्पी मदर्स डे

(8)

मां तेरा होना ही सबसे बड़ी ख़ुशी है
और जो तू न हो तो सारी ख़ुशियां अधूरी हैं.
हैप्पी मदर्स डे

(9)

मां तू ही है पूजा
तेरे जैसा ना कोई दूजा है
हैप्पी मदर्स डे

(10)

मां की गोद स्वर्ग का एहसास है
मां ही तो जन्नत का फूल है
मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

(11)

अक्सर भटकते देखा है मैंने लोगों को
जब माँ सर पर हाथ रखती है
तो शिखर पर चढ़ते देखा है लोगों को
हैप्पी मदर्स डे

(12)

माँ की सेवा कर लोगे
जो तुम सुबह और शाम
घर बैठे ही मिल जाएंगे
तुमको चारों धाम
Happy Mother’s Day

Mothers Day Hindi Status

(13)

heart touching mothers day quotes in hindi

हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी

(14)

बड़ी छोटी रकम से घर
चलाना जानती थी माँ
कमी थी बड़ी पर
खुशियाँ जुटाना जानती थी माँ.
हैप्पी मदर्स डे

(15)

हम एक शब्द हैं तो वह पूरी भाषा है
हम कुंठित हैं तो वह एक अभिलाषा है
बस यही माँ की परिभाषा है.
हैप्पी मदर्स डे

(16)

बैठे हुए थे सब मुंह फेरे,
एक माँ ही थी दीपक मेरे जीवन में.
Happy Mother’s Day

(17)

संवेदना है, भावना है, एहसास है माँ,
जीवन के फूलों में खुशबू का आभास है माँ.
Happy Mother’s Day

(18)

बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.
हैप्पी मदर्स डे..

Emotional Mothers Day Quotes in Hindi

(19)

emotional mothers day quotes in hindi

माँ धरती है, माँ नभ है
माँ ही रब है, माँ ही सब है
हैप्पी मदर्स डे

(20)

कदम जब चूम ले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है
दुआ लेकर चलो मां की तो रस्ता मुस्कुराता है.
Happy Mother’s Day

(21)

बीमार होते हुए भी जिंदगी बढ़ जाएगी
मां की आंखें चूम लीजिए, रोशनी बढ़ जाएगी
Happy Mother’s Day

(22)

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर
मां का प्यार कभी कम नहीं होता!
हैप्पी मदर्स डे..

(23)

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
हैप्पी मदर्स डे

(24)

माँ की ममता में देखो
कितना दम है
दुनिया भर की हर उमंग
उसके आगे कम है
हैप्पी मदर्स डे

हैप्पी मदर्स डे कोट्स

(25)

हैप्पी मदर्स डे कोट्स

तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तू ही भगवान है
Happy Mother’s Day

(26)

मेरी माँ है ममता की मूरत
इस भीड़ भरी दुनिया में
एक प्यारी सी सूरत

(27)

रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी…
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!

(28)

मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती हैं,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है
हैप्पी मदर्स डे

(29)

मुझे कहां इतनी फुर्सत की तकदीर लिख दूं
ऊपर वाले इतनी शक्ति देना, मां के नसीब में ख़ुशी लिख दूं

(30)

मांग लू यह मन्नत की फिर जहाँ मिले,
फिर वही गोद,
फिर वही माँ मिले।
Happy Mother’s Day

(31)

मेरी इबादत है माँ
मेरी हिफाजत है माँ
और क्या कहूँ माँ के लिए
माँ तो पूरा संसार है मेरे लिए
Happy Mother’s Day

यह भी पढ़ें –


माँ पर 10 हिन्दी कविता | Sad Poem on Maa in Hindi

माँ पर निबंध – Essay on Mother in Hindi

पिता पर कोट्स – Father Quotes in Hindi

बहन पर शायरी – Sister Shayari in Hindi

50+ माँ पर शायरी – Maa Shayari in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Mothers Day Quotes in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

1 thought on “50+ हैप्पी मदर्स डे कोट्स – Mothers Day Quotes in Hindi”

  1. माॅ के विना जग शुन्य है,माता श्री,माॅ,आई, मम्मी आप हो जग रंगीन -संसार के सभी माता को मेरे ओर
    से हदिर्क बधाई के पात्र हैं— जयश्री माता जी।

    अशोकभाई।

    Reply

Leave a Comment