Application for a Teaching Job in Hindi – नौकरी के लिए आवेदन पत्र

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Application for a Teaching Job in Hindi : दोस्तों आज हमने शिक्षक की नौकरी के लिए हिंदी में आवेदन कैसे करते है उसका प्रारूप लिखकर बताया है।

आप इसे अपने पद और अनुभव के अनुसार जानकारी में बदलाव करके इसका इस्तेमाल कर सकते है। हम आपके  सफल भविष्य की कामना करते हैं।

Application for a Teaching Job in Hindi -

Get Some Application for Teaching Job in Hindi for All Teacher

Best Application for a Teaching Job in Hindi


सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
न्यू ब्राइट फ्यूचर स्कूल,
दिल्ली

विषय – गणित के शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि दैनिक भास्कर समाचार-पत्र में 10 अप्रैल 2020 को गणित के शिक्षक के लिए विज्ञापन में प्रकाशित किया गया था उसी के संदर्भ में मैं आपसे गणित शिक्षक के पद के लिए आवेदन करना चाहता हूं।

मेरा नाम विजय कुमार है और मैं वर्तमान में एक कोचिंग संस्थान में गणित के शिक्षक के पद पर कार्यरत हूं। मुझे गणित विषय पढ़ाने का 5 वर्ष का अनुभव है। मेरे द्वारा पढ़ाये गये विधार्थी आज सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में उच्च पदों पर आसीन है।

मैं नवीनतम और सरल पद्धति द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाता हूं जिससे कम समय में विद्यार्थी अधिक ज्ञान प्राप्त कर पाते है। मेरा बायोडाटा मैंने इस प्रार्थना-पत्र के साथ संलग्न किया है।

अत: मैं आशा करता हूं कि आप मुझे अपने विद्यालय में पढ़ाने का अवसर देंगे। मेरा यह आग्रह स्वीकार करने के लिए मैं आप का बहुत-बहुत आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

दिनांक : 11.04.2020

विनीत,
विजय कुमार
मोबाइल नं.- xxxxxxxxxx

Teacher Job ke Liye Application in Hindi


सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
विश्व पब्लिक स्कूल,
जयपुर

विषय – अस्थायी हिंदी शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि “राष्ट्रदूत” दैनिक समाचार-पत्र में प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार मैं आपके विद्यालय में अस्थायी हिंदी शिक्षक पद के लिए अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहा हूं मेरी मेरी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक योग्यता आदि का विवरण इस प्रकार है –

मेरी व्यक्तिगत जानकारी –

नाम- विकास शर्मा
पिता का नाम- गुलजारीलाल शर्मा
पता – वार्ड नंबर 22, महात्मा गांधी रोड, जयपुर
जन्म तिथि- Nov।। 18 , 1980
मोबाइल नं.- xxxxxxxxxx
राष्ट्रीयता – भारतीय

शैक्षणिक योग्यता –

१। हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण प्रथम श्रेणी लब्घांक 80% सन 1990 (माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से) विषय – विज्ञान गणित वर्ग।

२। सीनियर हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण प्रथम श्रेणी लब्घांक 85% सन 1991 (माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से)

३। B।A। उत्तीर्ण प्रथम श्रेणी लब्घांक 70% सन 1994 (राजस्थान यूनिवर्सिटी)।

मैंने उप सभी मार्कशीट की कॉपी इस प्रार्थना पत्र के साथ सलंग्न की है। मैं स्वस्थ एवं कर्मठ युवक हूं मैंने उक्त सभी परीक्षाएं नियमित छात्र के रूप में उत्तीर्ण की है। मुझे हिंदी टंकण का अच्छा अभ्यास है तथा एक प्राइवेट कोचिंग में मुझे 2 साल का अनुभव भी प्राप्त है।

यदि मेरी अस्थायी हिंदी शिक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाती है तो मैं आपके विद्यालय में इमानदारी से अपना कर्तव्य निभाऊंगा और अपने कार्य व्यवहार से सभी को संतुष्ट करूंगा।

अत: सानुरोध प्रार्थना है कि मुझे उक्त पद पर नियुक्ति प्रदान कर अनुग्रहित करें।

सधन्यवाद

दिनांक : 20.02.2020

विनीत,
विकास शर्मा

यह भी पढ़ें –


Application in Hindi for Leave – अवकाश लेने हेतु प्राथना पत्र

Resignation Letter Format in Hindi – नौकरी से त्यागपत्र

All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र

फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र – Fees Maafi ke Liye Prathna Patra

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन – Chutti ke Liye Application in Hindi

Book Bank Application in Hindi – बुक बैंक एप्लीकेशन

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Application for a Teaching Job in Hindi विषय पर लिखी गयी एप्लीकेशन आपको पसंद आयी होगा। अगर यह Application आपको पसंद आयी है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।

इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

4 thoughts on “Application for a Teaching Job in Hindi – नौकरी के लिए आवेदन पत्र”

  1. Sir me bihar borad 10 th marksheet ma mari mata ji ka naam h PHUL JAHAN BEGAM ye tu sahi h aur 12th mari mata ji ka naam galti se marksheet per hoga h PHULJAHAN BEGAM Sudhar ho sakata h plz sir reply ye 8083270826

    Reply

Leave a Comment