8+ Resignation Letter Format in Hindi – नौकरी से त्यागपत्र

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Resignation Letter Format in Hindi : दोस्तों आज हमने किसी भी विभाग, विद्यालय, कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि से इस्तीफा (त्यागपत्र) रिजाइन लेटर देने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है यह बताएंगे।

Resignation Letter Format Hindi

Get Some Latest Resignation Letter/Application Format Hindi For Teacher, Employee, Company.

Resignation Letter/Application in Hindi


सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय
न्यू सीमेंट लिमिटेड
दिल्ली

विषय :- नौकरी से इस्तीफे के लिए।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सुरेश कुमार आपकी कंपनी में जूनियर लेखाकार के पद पर पिछले 3 वर्षों से कार्यरत हूं। मेरा चयन सरकारी लेखाकार विभाग, जयपुर में लेखाकार के पद पर हो गया है। मुझे अगले महीने से वहां पर पदभार ग्रहण करना है इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

मैंने आपकी कंपनी से बहुत कुछ सीखा है लेकिन अब मैं सरकारी सेवा में जाना चाहता हूं। अतः आपसे निवेदन है कि मेरा इस्तीफा पत्र दिनांक_______ से स्वीकार किया जाए।

धन्यवाद

विनीत,

सुरेश कुमार
पद : जूनियर लेखाकार
हस्ताक्षर

Resign Application in Hindi – रिजाइन लेटर


सेवा में ,
श्रीमान प्रबंधक महोदय
न्यू सीमेंट लिमिटेड
दिल्ली

विषय :- नौकरी से इस्तीफे के लिए।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राजेंद्र कुमार वर्मा आपकी कंपनी में लिपिक के पद पर पिछले 5 सालों से कार्यरत हूं। मेरा पूरा परिवार मेरे पैतृक गांव राजस्थान में रहता है। कुछ समय से मेरे पिताजी की तबीयत बहुत खराब चल रही है उनका ख्याल रखने के लिए गांव जाना पड़ेगा और वही रहते हुए कोई अन्य नौकरी करनी होगी।

इसलिए मुझे आपकी कंपनी से मेरे पद का त्याग करना होगा। अतः आपसे अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

राजेंद्र कुमार वर्मा
पद : लिपिक
दिनांक
हस्ताक्षर

Resign Letter in Hindi for Company


सेवा में,

श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी महोदय,
__________ (कंपनी, कार्यालय का नाम),
__________ शाखा (शहर का नाम)

विषय: त्याग पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राजेंद्र कुमार वर्मा आपकी कंपनी________(कम्पनी का नाम) में _____(पद का नाम) के पद पर पिछले 5 सालों से कार्यरत हूं। मैंने आपकी कंपनी में दिनांक______ को पदभार ग्रहण किया था। मेरा चयन अन्य कंपनी में मैनेजर के पद पर हो गया है_____________ ( कंपनी छोड़ने का कारण लिखे)।

अत: आप से सानुरोध निवेदन है की मेरा उक्त पद से इस्तीफा पत्र __________ तारीख से स्वीकार किया जाए। आप की अति कृपा होगी।

सधन्यवाद,

भवदीय,

______(नाम)
______(पद का नाम)
______(मोबाइल नंबर)
_______दिनांक
हस्ताक्षर

Resignation Letter in Hindi for Teacher


सेवा में ,
श्रीमान प्रिंसिपल महोदय
ज्ञान पब्लिक स्कूल
दिल्ली

विषय :- शिक्षक पद से इस्तीफे के लिए।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं विकास कुमार वर्मा आपके विद्यालय में हिंदी शिक्षक के रूप में पिछले 2 वर्षों से कार्यरत हूं। इस पद पर कार्यरत रहते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा है और बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त किया है।

मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरा चयन सरकारी विद्यालय में हिंदी शिक्षक के रूप में हो गया है इसलिए मैं अब आपके विद्यालय में अपनी सेवा निरंतर नहीं रख पाऊंगा।

अत: आपसे निवेदन है कि मेरा इस्तीफा दिनांक_____ से स्वीकार करें, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

विकास कुमार वर्मा
पद : हिंदी शिक्षक
दिनांक
हस्ताक्षर


Resignation देते समय ध्यान दने योग्य बाते –

(1) नौकरी छोड़ते समय यह सुनिश्चित कर ले की आप की दूसरी नौकरी इससे अच्छी और लाभदायक है।

(2) रेजिग्नेशन लेटर लिखते समय अपने अनुभव और प्रोफेशनल डेवलपमेंट के बारे में जरूर लिखें।

(3) अपने बॉस को रेजिग्नेशन लेटर देते समय उनसे पर्सनली मिले है और अपना अनुभव साझा करें साथ ही उनके साथ अगर कोई मतभेद है तो उसे मिटाने की कोशिश करें और भविष्य में फिर से उनके साथ का काम करने की इच्छा जताए

(4) रिजाइन देने के बाद अपने सहकर्मियों से जरूर मिल कर जाएं अगर उनके साथ आपकी कोई भी कड़वाहट है तो उसके लिए माफी मांग ले और खुशी खुशी नौकरी से त्यागपत्र दे।

(5) यदि आप नौकरी से रिजाइन दे चुके हैं और नोटिस पीरियड में काम कर रहे हैं तो हमेशा सब के साथ अच्छा व्यवहार करें और अपना काम व्यवस्थित तरीके से करें।

(6) इसमें आप किसी भी विवाद में ना फंसे सभी सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार करें और अंतिम दिन दूसरे सहकर्मी को व्यवस्थित प्रकार से अपना कार्यभार उनको सौंप दें।


यह भी पढ़ें –

Application in Hindi for Leave – अवकाश लेने हेतु प्राथना पत्र

All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र

Application for a Teaching Job in Hindi – नौकरी के लिए आवेदन पत्र

Bank Account Close Application in Hindi – बैंक खाता बंद करवाने का एप्लीकेशन

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Resignation Letter Format in Hindi विषय पर लिखी गयी एप्लीकेशन आपको पसंद आयी होगा। अगर यह Application आपको पसंद आयी है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।

इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

14 thoughts on “8+ Resignation Letter Format in Hindi – नौकरी से त्यागपत्र”

  1. Bruncho company mein pichhle 3 sal se job kar raha hun atah ab mere ghar ka problem kharab hone ke Karan job se istifa de raha hun

    Reply
  2. बहुत बहुत धन्यवाद आपका अच्छा काफी अच्छा हे ये जरूरी भी है

    Reply
    • Chandra Mohan Verma ji ye to shiksha vibhag par depend karta ki wo kab karyewahi karta hai. aap iske liye head office me ja ke bhi sampark kar sakte hai.

      Reply
  3. बहोत ही अच्छा है हमें काफी काम आयेगा
    थन्याबद

    Reply
  4. Mai besic Shiksha me Anudeshk k pad pr hoo.meri mukti ab 31277 me assistant teacher k roop me Hui hai to mujhe karymkti kis niyokatadhikari se aur kaise prapt karana hoga..pls tell me..?????

    Reply

Leave a Comment