Book Bank Application in Hindi – बुक बैंक एप्लीकेशन

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Book Bank Application in Hindi : दोस्तों आज हमने बुक बैंक से पाठ्य पुस्तकें प्राप्त करने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखे है। विद्यालय में सभी प्रकार के विद्यार्थियों के है जिनमें से कुछ विद्यार्थी निर्धन भी होते है।

जिसके कारण भी पढ़ाई के लिए पाठ्य पुस्तक खरीदने में असमर्थ होते है। पुस्तके प्राप्त करने के लिए भी इधर उधर भटकते रहते है लेकिन उन्हें पाठ्य पुस्तक नहीं मिलती है। उन्हीं की सहायता के लिए हमने विद्यालय की बुक बैंक से पाठ्य पुस्तकें करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखा है।

Book Bank Application in Hindi

Latest Book Bank Application in Hindi for class 5,6,7,8,9,10,11,12 students

New Book Bank Application in Hindi for Students


बुक बैंक योजना से पाठ्य पुस्तकें प्राप्त करने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
जयपुर राजस्थान

विषय – बुक बैंक से पाठ्य पुस्तक प्राप्त करने हेतु

महोदय,

नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कला वर्ग में सीनियर हायर सेकेंडरी का छात्र हूं। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मेरे पिताजी का देहांत पिछले साल हो गया है और माताजी छोटा-मोटा कार्य करके घर का घर चलाती है।

मेरा अन्य कोई सहारा नहीं है मैंने प्रयत्न करके अपना प्रवेश शुल्क तो जमा करा दिया है। परंतु मैं पाठ्य पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हूं। यदि मुझे विद्यालय की बुक बैंक योजना से सभी पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध हो जाए तो मेरा अध्ययन नियमित चल सकता है।

गत वर्ष में भी आपने मुझे बुक बैंक की सुविधा प्रदान की थी और इस कारण मेरा परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ है। प्रार्थना है कि इस वर्ष भी मुझे बुक बैंक से पाठ्य पुस्तकें दिलवा कर अनुग्रहित करें इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

प्रार्थी            

विजय कुमार      
कक्षा – 12th कला वर्ग

बुक बैंक से पाठ्य पुस्तकें प्राप्त करने हेतु प्राचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए


दिनांक……।

सेवा में

श्रीमान प्रधानाध्यापक

न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल
कोटा राजस्थान

विषय – बुक बैंक से पाठ्य पुस्तक प्राप्त करने हेतु

महोदय,

निवेदन है कि मैं कक्षा 8 का छात्र विजय कुमार हूं। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है क्योंकि मेरे पिताजी की मासिक कमाई केवल ₹2000 है।

वह दिन भर मजदूरी करते हैं लेकिन फिर भी अत्यधिक कमाई नहीं कर पाते हैं। जिसमें से ज्यादातर तो परिवार के पालन-पोषण में ही खर्च हो जाता है। जिसके कारण मेरी पढ़ाई के लिए पैसे नहीं बच पाते हैं।

इसलिए मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि आप मुझे बुक बैंक से कक्षा 8 की पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रदान करें जिससे मैं अपनी आगे की शिक्षा जारी रख सकूं।

मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि मैं प्रत्येक वर्ष कक्षा में प्रथम आता हूं और अन्य प्रतियोगिताओं में विद्यालय का नाम भी रोशन करता हूं।

आशा है कि आप मेरे प्रार्थना पत्र पर अति शीघ्र अमल करेंगे और मुझे पाठ्य पुस्तक प्रदान करने की कृपा करेंगे।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

विजय कुमार       
कक्षा 8

यह भी पढ़ें –


Anopcharik Patra in Hindi – अनौपचारिक पत्र लेखन

Bank Statement Application in Hindi – बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन

All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र

4+ Formal Letter in Hindi to Principal – प्रधानाचार्य को औपचारिक प्रार्थना पत्र

Application in Hindi for Leave – अवकाश लेने हेतु प्राथना पत्र

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Book Bank Application in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

2 thoughts on “Book Bank Application in Hindi – बुक बैंक एप्लीकेशन”

Leave a Comment