अब्दू रोजिक का जीवन परिचय । Abdu Rozik Biography in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Abdu Rozik Biography in Hindi : दोस्तों आज हमने अब्दू रोजिक का जीवन परिचय लिखा है। अब्दू रोजिक तजाकिस्तान में अपने गानों के बेहद मशहूर हैं। अब्दू रोजिक के नाम इस दुनिया का सबसे छोटा सिंगर होने का रिकॉर्ड भी इनके नाम ही है। 

27 सितंबर, 2022 को सलमान खान ने एक  प्रेस कॉन्फ्रेंस में अब्दू रोजिक को ‘बिग बॉस 16’ में प्रतियोगी के रूप शामिल किया है. इसके बाद ये तेजी से पोपुलर होने लगे लोग इनके बारे में जाजानना चाहते है। 

आइए जानते है अब्दू रोजिक के व्यक्तित्व, परिवार, घर, स्कूल लाइफ, कॉलेज लाइफ के बारे में –

Abdu Rozik Biography in Hindi
Abdu Rozik Biography in Hindi

Abdu Rozik Biography Age, Education, Mother, Father etc.

नाम (Name)अब्दू रोजिक
जन्म की तारीख (Date Of Birth)23 सितंबर 2003
जन्मस्थान (Birth Place)गिशदरवा, जिला पंजाकेंट, ताजिकिस्तान
लम्बाई (Height)3.37 feet
वजन (Weight)17 किलो
पिता (Father Name)ज्ञात नहीं
माता (Mother Name)ज्ञात नहीं
स्कूल (School)ज्ञात नहीं
शिक्षा  (Educational )बुनियादी पढाई
पेशा (Profession)गायक, संगीतकार, ब्लॉगर और बॉक्सर
करंट सिटी (Live City)दुबई
धर्म (Religion)इस्लाम
Eye & Hair Colourकाला

अब्दू रोजिक व्यक्तिगत जीवन (Abdu Rozik Personal Life) –

अब्दू रोजिक का 3 सितंबर 2003 को पंजाकेंट, ताजिकिस्तान के गिशदरवा शहर के मुस्लिम परिवार में हुआ था। वह साधारण परिवार से है. अब्दू की माता गृहिणी थी। अब्दू रोजिक के पिता माली का काम करते हैं।

अब्दू को कम उम्र से ही गाना गाने का शोख था।  अब्दु रोज़िक की दो बहनें और दो भाई हैं।

अब्दू रोजिक की शिक्षा (Abdu Rozik Education) –

उन्होंने अपने जीवन में केवल 20 दिनों के स्कूल गए थे इन्ही दिनों में उन्होंने पढ़ना और लिखना सीख था। वह ताजिक, फ़ारसी भाषा बोलते है और सक्रिय रूप से रूसी सीख भाषा रहा है।

अब्दू रोजिक का करियर (Abdu Rozik career) –

अब्दू रोजिक ने मात्र 6 साल की उम्र में अपना सिंगिंग करियर की शुरुवात की थी. अब्दु बिना किसी ट्रेनिंग के तजाकिस्तानी गाने सुरीली आवाज में गाते है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कैसेट्स पर गाने सुनकर उन्होंने अपनी गायकी की शुरुवात की थी. 

जब भी इन्हें तनाव होता था, मैं अपना ध्यान भटकाने के लिए गुनगुनाता और गाता थे। आखिरकार, गायन एक जुनून बन गया। मैं एक गाँव में रहता था, इसलिए मैं बाज़ारों में गाता थे।

एक्सपो 2020 कन्वेंशन में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मोका मिला था। उन्होंने हाल ही में गोल्डन वीजा प्राप्त किया है और केवल 17 साल की उम्र में इसे हासिल करने वाले अपने देश के पहले व्यक्ति हैं।

यूएई ने अब्दु रोजिक को यह चयनात्मक वीजा प्रदान करके और यूएई के निवासी के रूप में दुनिया भर में उनका प्रचार करने का दिया है।

अब्दु को व्यक्तिगत रूप से आइबा – इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा सर्बिया 2021 में विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह में प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया था।

अब्दू रोजिक MMA यानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर भी रह चुके हैं। उन्होंने बच्चों और बौने खिलाड़ियों के साथ एमएमए फाइट लड़ी और 2021 में रूसी टिकटॉकर और एमएमए फाइटर हसबुल्ला के साथ कंपीट किया था।

अब्दू रोजिक गायक एआर रहमान के साथ भी लाइव परफॉर्म कर चुके हैं। उन्होंने रहमान के साथ स्टेज पर ‘मुस्तफा मुस्तफा’ गाना गाया था। वह म्यूजिकल कीबोर्ड प्ले करने में माहिर हैं। 

साल 2022 में अब्दू रोजिक को ‘बिग बॉस 16’ में प्रतियोगी के रूप शामिल होंगे इसकी घोषणा सलमान खान ने 27 सितंबर, 2022, मुंबई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था। 

अब्दू रोजिक सलमान खान के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ में भी नजर आएंगे। अब्दू को साल 2022 में आधिकारिक बार्सिलोना एफसी जर्सी नंबर 10 दिया गया है। 

Bigg Boss 16 Abdu Rozik with salman khan
Bigg Boss 16 : Abdu Rozik with salman khan

अब्दू रोजिक के प्रसिद गाने (Abdu Rozik Famous Songs) –

Ohi Dili Zor (2019) 

Chaki Chaki Boron (2020)

Modar (2021)

अब्दू रोजिक किस बीमारी से पीड़ित है (Which disease is Abdu Rojic suffering from?) –

बचपन में अब्दू रोजिक को सूखा रोग (Rickets) हो गया था जिसके कारण इनकी लम्बाई 1 मीटर / 3.37 फीट ही बढ़ पायी. यह एक ऐसी बीमारी है जिसमे शरीर का विकास नहीं हो पाता है। अब्दू का परिवार गरीब था इसलिए उनका इलाज नहीं हो पाया.

भारत में अब्दू रोजिक कैसे पॉपुलर हुए (How Abdu Rojic became popular in India) –

अब्दू रोजिक को भारत में तब पॉपुलैरिटी मिली जब उन्होंने 2021 में, रोज़िक का YouTube वीडियो जिसमें वह फिल्म ‘ओके जानू’ (2017) से अरिजीत सिंह का हिंदी गाना ‘एन्ना सोना’ गा रहे थे, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इसके बाद तो इनके सितारे चमकने लगे थे. आबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित IIFA (2022) पुरस्कार समारोह में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में, उन्होंने फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी’ (1994) से “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” गाया इस गगने को सुनते ही अभिनेता सलमान खान ने अब्दु को गले लगा लिया था।

साल 2022 में संगीत निर्देशक ए आर रहमान ने अपनी बेटी खतीजा रहमान की शादी के रिसेप्शन में अब्दू को आमंत्रित किया था।

अब्दू रोजिक  की रुचि (Abdu Rozik Hobby)–

अर्पिता मुखर्जी को म्यूजिकल की-बोर्ड बजाने, गायन, नृत्य, यात्रा करना और तैराकी करना करना पसंद है. अब्दु रोज़िक एक पशु प्रेमी हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानवरों के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

अब्दु रोज़िक कौन है? (Who is Abdu Rozik?)

अब्दु रोज़िक एक प्रसिद्ध गायक हैं, जिनका YouTube पर “एवलोड मीडिया नामक एक चैनल है, जिसमें 580k सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं वह जानी-मानी हस्तिया सलमान खान ,यो यो हनी सिंह, सोनू सूद ,टाइगर श्रॉफ, आर रहमान के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं। 

कुछ रिपोर्टों के अनुसार वह बागवानों के परिवार से ताल्लुक रखता है। 18 साल के इस सिंगर ने अपने गाने ‘ओही दिल्ली जोर’ से सभी का दिल जीत लिया था। 

FAQ

अब्दू रोजिक कौन है?

अब्दु रोज़िक एक प्रसिद्ध तजाकिस्तानी गायक है, अब वह ‘बिग बॉस 16’ में प्रतियोगी के रूप शामिल होंगे। 

अब्दू रोजिक कहां के रहने वाले है?

गिशदरवा, जिला पंजाकेंट, ताजिकिस्तान (वर्तमान – दुबई) के रहने वाले है।

अब्दू रोजिक कोनसी बीमारी से पीड़ित है?

अब्दू रोजिक को सूखा रोग (Rickets) से पीड़ित है।

यह भी पढ़ें –

गौरी नागौरी का जीवन परिचय । Gori Nagori Biography in Hindi

मनोज मुकुंद नरवणे का जीवन परिचय | Manoj Mukund Naravane Biography in Hindi

सुमित अंतिल का जीवन परिचय Sumit Antil Biography in Hindi

सहदेव दिरडो का जीवन परिचय – Sahdev Dirdo Biography in Hindi

Angira Dhar Biography in Hindi – अंगिरा धार बायोग्राफी

Abdu Rozik Biography in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएंगे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं और शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment