7+ छुट्टी के लिए एप्लीकेशन – Chutti ke Liye Application in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Chutti ke Liye Application in Hindi : दोस्तों आज हमने छुट्टी के लिए प्रार्थना-पत्र लिखे है। हमें कभी ना कभी स्कूल ऑफिस कंपनी इत्यादि से छुट्टी लेनी होती है।

जिसके लिए हमें आवेदन पत्र के सही प्रारूप की आवश्यकता होती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने अवकाश लेने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रार्थना पत्र के प्रारूप तैयार किए है।

हमें कहीं भी Chutti ke Liye Application लिखते समय उसके सही प्रारूप का ज्ञान होना आवश्यक है। हमें कहां क्या लिखना है, अवकाश का कारण क्या लिखना है और कितने समय के लिए छुट्टी लेनी है इन सब बातों का ध्यान में रखते हुए हमें प्रार्थना पत्र लिखना चाहिए।

Chutti ke Liye Application in Hindi

School/Office/Company/Bank se Chutti ki Application in Hindi

School Se Chutti ke Liye Application in Hindi – छुट्टी के लिए एप्लीकेशन


सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
जयपुर राजस्थान

विषय – तीन दिन के लिए स्कूल से छुट्टी हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा________ का/ की छात्र/छात्रा हूं मैं कल रात्रि से जबर से पीड़ित हूं। (अवकाश लेने का कारण) चिकित्सक ने उपचार के साथ साथ तीन दिन के पूर्ण विश्राम के लिए कहा है इसलिए मैं विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूं।

अतः आप मुझे दिनांक_________ से__________ तक तीन दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या

नाम_____________
कक्षा_____________
दिनांक____________

शादी में सम्मलित होने हेतु स्कूल से छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए


सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय,
आदर्श विद्या मंदिर,
नेहरू बाजार, दिल्ली

विषय – पांच दिन के लिए स्कूल से छुट्टी हेतु

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा 10 विद्यार्थी हूं। मुझे अपनी बड़ी बहन की शादी में सम्मिलित होना है उनकी शादी दिनांक_________ को होनी तय हुई है। शादी की तैयारियों और अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए मुझे 5 दिन की छुट्टी की आवश्यकता है।

अतः आप मुझे मुझे दिनांक_________ से__________ तक तीन दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम________
कक्षा________
दिनांक_______

शादी में सम्मलित होने हेतु स्कूल से छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

Office Se Chutti ke Liye Application in Hindi


विकास कुमार (मैनेजर का नाम)
मैनेजर टेक्निकल डिपार्टमेंट (डिपार्टमेंट का नाम)
ABC कंपनी (कंपनी का नाम)

विषय – कार्यालय से अवकाश हेतु

महोदय,

उचित सम्मान के साथ में आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं दिनांक_________ से_________ तक कार्यालय में व्यक्तिगत कारण से नहीं आ पाऊंगा।

मेरी अनुपस्थिति में मेरा कार्य मेरे साथी (दीपक कुमार / टेक्निकल मैनेजर) देखेंगे। अगर किसी कारणवश मेरी सहायता चाहिए होगी तो मैं ईमेल और मोबाइल के माध्यम से आपके साथ संपर्क में रहूंगा।

मेरे आवेदन पर विचार करने के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

भवदीय

दीपक जैन 
पद__________
दिनांक ________

Office Se Chutti ke Liye Application in Hindi

1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य,
वीर सावरकर उच्च माध्यमिक विद्यालय,
वसंत विहार, दिल्ली

विषय – 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा 5 का/ की छात्र/छात्रा हूं मैं आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा क्योंकि मुझे घर पर जरूरी कार्य है इसलिए मैं विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूं।

अतः आप मुझे 1 दिन की छुट्टी दिनांक से_ तक का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या
नाम_
कक्षा_
दिनांक__

1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र – chutti ke liye application in hindi

सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
विवेकानंद पब्लिक स्कूल,
नेहरू बाजार, बीकानेर

विषय – 2 दिन के लिए स्कूल से छुट्टी हेतु

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा 10 विद्यार्थी हूं। मेरे दादाजी स्वर्ग सिधार गए हैं इसलिए अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होने के लिए मुझे गांव जाना पड़ेगा। इसलिए मैं विद्यालय में 2 दिनों के लिए अनुपस्थित रहूंगा।

अतः आप मुझे मुझे दिनांक_______________से______________ तक दो दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम
कक्षा
दिनांक_

2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र – Bimari ki chhutti ke liye aavedan patra

सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय,
सरस्वती विद्या मंदिर,
नगर पालिका रोड, झुंझुनू

विषय – दो दिन के लिए स्कूल से छुट्टी हेतु

सविनय निवेदन यह है कि मैं विकास कुमार आपके स्कूल में कक्षा 8 विद्यार्थी हूं। कल रात से मुझे तेज बुखार और सिर दर्द है। डॉक्टर ने मुझे दो दिवस के लिए आराम करने को कहा है इसलिए मैं 2 दिन तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा।

अतः आप मुझे मुझे दिनांक____________________से_________तक तीन दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम
कक्षा
दिनांक_

बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

छुट्टी लेने के लिए अन्य महत्वपूर्ण कारण


  • कल संध्या से मुझे तेज बुखार हो रहा है साथ ही जुकाम भी हो गया है इसलिए मुझे इसलिए मैं 2 दिनों तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकता अतः मुझे 2 दिन की छुट्टी देने की कृपा करें।
  • आज मुझे अचानक घर पर एक जरूरी कार्य करना है इसलिए मुझे एक दिन की छुट्टी देने की कृपा करें।
  • मैं 1 दिन की छुट्टी लेकर जरूरी पहले से अपने गांव गया हुआ था लेकिन अचानक बस ऑपरेटरों की हड़ताल के कारण मैं आज दफ्तर में नहीं आ पाऊंगा इसलिए आप मुझे आज के लिए आकस्मिक छुट्टी देने की कृपा करें।
  • कल कार्यालय से जाते समय मेरा स्कूटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके कारण मुझे पैर में थोड़ी चोट आई है। डॉक्टर ने 2 दिन का आराम देने की सलाह दी है। इसलिए मैं 2 दिनों के कार्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा इसलिए आप मुझे 2 दिन की छुट्टी देने की कृपा करें।
  • मेरा स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा है इसलिए मैं अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए अस्पताल जाना चाहता हूं। इसलिए मुझे आज के दिन का अवकाश देकर अनुग्रहित करें।
  • मेरे बच्चों के विद्यालय में कुछ दिनों के लिए गर्मियों का अवकाश दिया गया है। मैं अपने बच्चों को लेकर पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमण के लिए जाना चाहता हूं। जिस कारण में कार्यालय में 2 दिनों के लिए उपस्थित नहीं हो पाऊंगा इसलिए आप मुझे 2 दिनों का अवकाश देकर अनुग्रहित करें।
  • मेरे दादा जी की तबीयत कुछ दिनों से बहुत खराब है इसलिए सभी परिवार के लोग उनसे मिलने गांव जा रहे है। मैं भी उनसे मिलना चाहता हूं। इसलिए मैं आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा अतः आप मुझे आज के लिए अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

FAQ’s

1 दिन की छुट्टी की एप्लीकेशन कैसे लिखें?

1 दिन की स्कूल की छुट्टी की एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको हमारी वेबसाइट पर नमूने दिए गए हैं उनकी सहायता से आप छुट्टी के एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

छुट्टी के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं?

छुट्टी के एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको छुट्टी का कारण और कितने दिन के लिए छुट्टी लेनी है यह तय करना होगा उसके बाद हमारी वेबसाइट पर दिए गए प्रारूप के अनुसार आपको एप्लीकेशन लिखनी है।

यह भी पढ़ें –


Anopcharik Patra in Hindi – अनौपचारिक पत्र लेखन

Application for a Teaching Job in Hindi – नौकरी के लिए आवेदन पत्र

3+ टीसी की एप्लीकेशन – TC Application in Hindi

All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र

4+ Formal Letter in Hindi to Principal – प्रधानाचार्य को औपचारिक प्रार्थना पत्र

Bank Account Close Application in Hindi – बैंक खाता बंद करवाने का एप्लीकेशन

Book Bank Application in Hindi – बुक बैंक एप्लीकेशन

Leave Application for office in Hindi – ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Chutti ke Liye Application in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

9 thoughts on “7+ छुट्टी के लिए एप्लीकेशन – Chutti ke Liye Application in Hindi”

Leave a Comment