Yash Dhull Biography In Hindi | यश ढुल का जीवन परिचय

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Yash Dhull Biography in Hindi : दोस्तों आज हमने यश ढुल का जीवन परिचय लिखा है। यश ढुल एक जाने-माने क्रिकेटर है, सब लोग जानना चाहते हैं कि यश ढुल कौन है, क्या करते है, कहां की रहने वाले है, इनके माता, पिता, बहन, भाई का नाम क्या है तो यह सभी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।

यश ढुल (जन्म 11 नवंबर 2002) एक भारतीय क्रिकेटर हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज है।

यश ढुल को भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है पिछले तीन महीनों में यश ढुल ने बतौर कप्तान एशिया कप जीता, फिर अंडर-19 वर्ल्ड कप में बल्ले से कमाल प्रदर्शन कर टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है ।

आईपीएल में भी यश ढुल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है ।

यश ढुल को अगला विराट कोहली माना जा रहा है । इस खिलाड़ी का सपना भी अगले 2 साल में टीम इंडिया में जगह बनाना है । ये खिलाड़ी ऐसा ही प्रदर्शन करता रहा तो ये ख्वाब भी पूरा होगा ।

Yash Dhull Biography Age, Education, Mother, Father etc.

आइए जानते है यश ढुल  के व्यक्तित्व, परिवार, घर, स्कूल लाइफ, कॉलेज लाइफ के बारे में –

Yash Dhull Biography Age, Education, Mother, Father etc.

नाम (Name)यश ढुल
जन्म की तारीख (Date Of Birth)11 नवंबर 2002
जन्मस्थान (Birth Place)दिल्ली, भारत
लम्बाई (Height)5.9 feet
पिता (Father Name)विजय ढूल
माता (Mother Name)नीलम ढूल
बहन (Sister Name)स्नेहा ढुल
स्कूल (School)बाल भवन पब्लिक स्कूल, द्वारका, दिल्ली
शिक्षा  (Educational )12th पास
पेशा (Profession)क्रिकेटर
करंट सिटी (Live City)दिल्ली, भारत
धर्म (Religion)हिन्दू
Eye & Hair Colourकाला
जर्सी संख्या Jersey Number22
कोच / मेंटरप्रदीप कोचर / राजेश नागर
पहला क्रिकेट मैच (Debut )Delhi cricket team in the 2021–22 Ranji Trophy in February 2022

यश ढुल व्यक्तिगत जीवन (Yash Dhull Personal Life) –

यश ढुल का जन्म 11 नवंबर 2002 में दिल्ली शहर में हिंदू परिवार में हुआ था। यश ढुल के पिता का नाम विजय ढूल है इनके पिता एक कॉस्मेटिक ब्रांड में एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया करते थे। और इनकी माता का नाम नीलम ढूल है।  

यश ढुल की एक बहन है जिनका नाम स्नेहा ढुल है. इनके दादा जी जगत सिंह ढुल भारतीय सेना में थे. यश क्रिकेटर बनने के पीछे उनके पिताजी का बहुत बड़ा हाथ है उनके पिता ही उन्हें क्रिकेटर बनने के लिए प्रोत्साहित करते थे । विजय ढुल ने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए नौकरी तक छोड़ दी ।  

विजय ढुल के पिता यानि यश के दादा की पेंशन से घर चलता था. इनके पिताजी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने घर के खर्चों में कटौती कर बेटे को महंगे और बेहतरीन इंग्लिश विलो बैट दिलाए जिससे यश को क्रिकेट में अपार सफलता मिली है ।

यश ढुल की शिक्षा (Yash Dhull Education) –

यश ढुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बाल भवन पब्लिक स्कूल, द्वारका, दिल्ली से पूर्ण की है. क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए अभी आगे की पढाई नहीं कर रहे है ।

यश ढुल का घरेलू करियर (Yash Dhull Domestic Career) –

(1) यश ढुल ने दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी (Yash Dhull in Ranji Trophy 2022) में डेब्यू किया था इस मैच में महज 150 गेंदों में 113 रन ठोके. उसी मैच की दूसरी पारी में भी ढुल ने नाबाद 113 रन बनाए थे ।  

(2) ढुल ने वीनू मांकड ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 302 रन बनाए है ।

(3) महज पांच मैचों में उन्होंने 75 से ज्यादा की औसत से रन बनाए है ।

भारतीय अंडर-19 टीम में कप्तान –

यश ढुल को भारतीय अंडर-19 टीम में कप्तान बनाया गया है । ढुल ने देश को पहले एशिया का चैंपियन बनाया और फिर वेस्टइंडीज में हुए वर्ल्ड कप में भारत के जीत का परचम लहराया है ।  

पिछले तीन महीनों में यश ढुल ने बतौर कप्तान एशिया कप जीता, फिर अंडर-19 वर्ल्ड कप में बल्ले से कमाल प्रदर्शन कर टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है ।

यश ढुल के अंडर-19 विश्व कप में आंकड़े

मैचरन
भारत बनाम पाकिस्तान0
भारत बनाम अफगानिस्तान26
भारत बनाम बांग्लादेश26
भारत बनाम श्रीलंका
भारत बनाम वेस्टइंडीज52
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया50*
भारत बनाम साउथ अफ्रीका82
भारत बनाम बांग्लादेश20*
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया110
भारत बनाम इंग्लैंड17

यश ढुल का आईपीएल(2022) में चयन –

आईपीएल में भी यश ढुल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया गया है. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें  पचास लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है. रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच की दोनों पारियों में उन्होंने शतक मारा है.

यश ढुल  की रुचि (Yash Dhull Hobby) –

यश ढुल को क्रिकेट खेलने के साथ-साथ नई नई जगह घूमना, अच्छा खाना खाना और अच्छे लोगों से मिलना इनकी रूचि है। 

यश ढुल सोशल मीडिया अकाउंट्स

Instagram – https://www.instagram.com/yashdhull22/यश ढुल की इंस्टाग्राम अकाउंट पर 78.7k followers है प्रियांक पांचाल ज्यादातर इंस्टाग्राम अकाउंट ही चलाते है इसीलिए लोग इन्हें ज्यादा इंस्टाग्राम पर ही फॉलो करते है।

FAQ

यश ढुल कौन है?

यश ढुल भारतीय बल्लेबाज है।

यश ढुल कहां के रहने वाले है?

यश ढुल दिल्ली, भारत के रहने वाले है।

यश ढुल की आयु क्या है?

यश ढुल की Age 19 साल है और इनका जन्म दिनांक 11 नवंबर 2002 है।

यह भी पढ़ें –

अवनी लेखरा का जीवन परिचय Avani Lekhara Biography in Hindi

सुमित अंतिल का जीवन परिचय Sumit Antil Biography in Hindi

Angira Dhar Biography in Hindi – अंगिरा धार बायोग्राफी

पुष्कर सिंह धामी बायोग्राफी – Pushkar Singh Dhami Biography in Hindi

Yash Dhull Biography In Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएंगे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं और शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment