दोस्तों आज हमने Slogan on Diwali in Hindi पर लिखे हैं Diwali पर सर्वश्रेष्ठ नारे आपके साथ शेयर करने जा रहे है. दिवाली पर लिखे गए इन स्लोगनो के माध्यम से हम सभी लोगों को जागृत करना चाहते हैं कि दिवाली दीपों का त्योहार है
इसे पटाखे बजाकर और प्रदूषण फैलाकर ना मनाए. दीपावली खुशियों का त्यौहार है इसे मिठाई बांटकर एक दूसरे से मिलजुल कर मनाएं. दीपावली त्यौहार को मनाने का मुख्य कारण यह है कि इस दिन भगवान श्री राम चोदह वर्ष का बनवास काटकर अयोध्या लोटे थे तो अयोध्या वासियों ने उनके स्वागत में घी के दीपक जलाए थे और फूलों की वर्षा की थी.
Get Some Best Slogan on Diwali in Hindi
यह स्लोगन प्रत्येक कक्षा और कॉलेज के विद्यार्थी परीक्षा में लिख सकते है हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखे गए स्लोगन आप सभी को पसंद आएंगे.
Best Slogan on Diwali in Hindi
(1)
हमारी धरती हम ही बचाए
बिना पटाखे दिवाली मनाए।
(2)
आओ आओ दीप जलाएं
पटाखे हटाए, दिवाली मनाएं।
(3)
हम सब ने यह ठाना है
इस दिवाली पटाखे नहीं बजाना है।
(4)
प्रदूषण बढ़ रहा है, जीवन घट रहा है
इस बार बिना पटाखे दिवाली मनाए।
यह भी पढ़ें – दिवाली की शुभकामनाएं – Diwali ki Shubhkamnaye
(5)
रोशनी के त्योहार को ना करो कलंकित बजाकर पटाखे।
(6)
अबकी बार दीपों की दिवाली
पटाखों से होगी हानि।
(7)
पटाखों से थम रही है सांसे
इस बार दिवाली पर पटाखों को ना कहे।
(8)
छोड़ो पटाखों की गुलामी
दीप जलाओ, दिवाली मनाओ।
(9)
हो रही है बदनामी, स्वच्छता के त्योहार दिवाली पर
इस बार बिना पटाखों की दिवाली मनाओ।
(10)
दीप से दीप जलाएंगे, पटाखों को हाथ नहीं लगाएंगे
इस दिवाली प्रदूषण नहीं फैलायंगे।
यह भी पढ़ें – दिवाली पर शायरी – Diwali Shayari in Hindi
(11)
हमने ठाना, आप भी ठानो
इस बार दिवाली पटाखे रहित मनाएंगे।
(12)
शांति के त्यौहार पर पटाखे बजाकर अशांति न फैलाएं।
(13)
दिल्ली करती यही पुकार अब न सह पाऊंगी पटाखों की ओर मार
दिवाली पर दीप जलाए, पटाखे हटाए।
(14)
घुट गई सांसे, फट गए कान
अब नहीं होगी पटाखों की दिवाली।
(15)
इस बार पटाखों की एक जगह पेड़ लगाएं
और प्रदूषण रहित दिवाली मनाएं।
(16)
नहीं चलेगी नहीं चलेगी, पटाखों की मार
पटाखे हटाओ, प्रदूषण नहीं दिवाली मनाओ।
(17)
बच्चे है नादान, आप तो है समझदार
इस बार बिना पटाखों की दिवाली मनाओ।
(18)
इस दिवाली पटाखों की जगह
गरीब के घर एक दीप जलाओ।
(19)
दिवाली का आत्म सम्मान वापस लौटाओ
दीपो की रोशनी और मिठाइयों की मिठास से दिवाली मनाओ।
(20)
इस बार दिवाली की आजादी मनाए
पटाखों पर पाबंदी लगाए।
(21)
आँखें जलती है, सांसे रूकती है, पटाखों की दिवाली से
दीपो की दिवाली मनाए, ग्रीन दिवाली मनाएं।
(22)
आया है दीपावली का शुभ अवसर
आपको भी दीपावली की शुभकामनाएं।
(23)
दीप ही दीपावली का आधार है
इसके बिना ना दीपावली का त्यौहार है।
(24)
हम बच्चों का नारा है दीपावली पर दीपक जलाना है
ग्रीन और सोच दिवाली मनाना है।
(25)
इस बार कुछ यूं दिवाली मनाओ
पटाखे हटाओ, प्रदूषण भगाओ
दीपक अपनाओ।
(26)
पटाखों से होगा मन अशांत
दीपक से होगा मन शांत।
(27)
ग्रीन दिवाली मनाए,
प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं।
(28)
दीपो से है दीपावली की पहचान
इनको हटाओगे तो नहीं होगी दिवाली की शान।
(29)
दीपक जलाओ, प्रकाश फैलाओ
साफ-सुथरी दिवाली मनाओ।
(30)
साल में एक बार आता दिवाली का त्यौहार
क्यों इसको प्रदूषण की भेंट चढ़ाना
इस बार ग्रीन दिवाली मनाना।
(31)
दिवाली की बात निराली
दीपो से रोशन हो की दिवाली।
(32)
रोशन होगी तब दिवाली
जब होगी प्रदूषण की सफाई।
(33)
पर्यावरण स्वच्छ होगा, हम स्वस्थ होंगे
तभी होगी खुशियों की दिवाली।
(34)
अपनों के साथ दिवाली मनाए, पटाखों के साथ नहीं
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं।
(35)
दिवाली का करना है सम्मान तो
हटाना होगा पटाखों को।
(36)
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें
दीपों की दिवाली मनाए, प्रदूषण से मुक्त रहें।
यह भी पढ़ें –
दिवाली पर कविता – Best Poem on Diwali in Hindi
Slogan on Cleanliness in Hindi – स्वच्छता पर 51 नारे
दिवाली पर निबंध – Essay on Diwali in Hindi
शिक्षा पर स्लोगन – Slogans on Education in Hindi
दोस्तों आप को Slogan on Diwali in Hindi अच्छे लगे हो तो हमे कमेन्ट कर के बताये और कोई सुधार की आवश्कता हो तो बताए, साथ ही अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर भी करे। धन्यवाद
Thank you, Aapne bahut acche acche slogan diwali pe likha hai.
welcome hari jha
Jyoti says jyoti jalaye chalo
Ma luxmi ko manate chalo
Prabhat Chandra Mishra, aap ne bhut aacha slogan likha hai.