शिक्षा पर स्लोगन – Slogans on Education in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Slogans on Education in Hindi : दोस्तों आज हमने शिक्षा पर स्लोगन लिखे हैं क्योंकि आज भी हमारे 21वीं सदी के भारत में शिक्षा की बहुत कमी है गांव और पिछड़े वर्ग के लोग आज भी शिक्षा को अधिक महत्व नहीं देते है इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए हमने शिक्षा पर नारे लिखे हैं जिसकी सहायता से लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक किया जा सकता है.

हमारे देश के लोगों का साक्षर होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर भी शिक्षित नहीं होंगे तो हमेशा पुरानी रूढ़िवादी परंपराओं में उलझे रहेंगे और उनका कभी विकास नहीं हो पाएगा.

Slogans on Education in Hindi

Best Slogans on Education in Hindi


(1)

हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है.

(2)

पढ़ोगे लिखोगे तो बदल जाएगी तकदीर.

(3)

लड़की लड़का एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान

(4)

आओ एक समझदारी भरा कदम उठाए, सबको शिक्षा का पाठ पढ़ाएं

(5)

पढ़ लिख कर ज्ञान का प्रकाश जलाओ.

(6)

पढ़ाई से ही होगा सर्वोत्तम विकास

(7)

कदम से कदम बढ़ाए जा, शिक्षा का प्रकाश जलाए जा

(8)

जीवन का पहला कदम शिक्षा की ओर बढ़ाएं

(9)

शिक्षा से जोड़ों नाता नहीं होगा फिर कोई पछतावा

(10)

हम सबका एक ही प्रयास, सब ओर हो शिक्षा का प्रकाश

(11)

बनना है अफसर बिटिया, तो जुड़ना होगा शिक्षा के अभियान से

(12)

बुराई और गरीबी को भगाओ, शिक्षा का हाथ पकड़ कर

(13)

शिक्षा दान सबसे बड़ा दान

(14)

सब की शिक्षा सबका विकास

(15)

गांव गांव में अलख जगाए, शिक्षा की मशाल जलाएं

यह भी पढ़ें – सुरक्षा पर स्लोगन – Safety Slogan in Hindi

(16)

शिक्षा ही है जिंदगी के सुख का आधार

(17)

आओ आओ शिक्षा का प्रकाश जलाएं, सभी का जीवन बेहतर बनाएं

(18)

देश का होगा तभी विकास, जब होगा शिक्षा का प्रसार

(19)

एक नई रीत बनाओ, लड़का हो या लड़की सब को पढ़ाओ

(20)

हम सब ने यह ठाना है, सबको पढ़ाना है

(21)

तरक्की की राह में शिक्षा ही सबसे बड़ा सहारा है

(22)

सब पढ़ेंगे लिखेंगे तभी होगा देश हमारा महान

(23)

अब नहीं चलेगी रूढ़िवादी विचारों की दुकान, अब शिक्षा ही होगी हमारी पहचान

(24)

पढ़ोगे लिखोगे तो होगा सम्मान

(25)

शिक्षित होगा भारत तभी होगा विकास

(26)

अंधविश्वास हटाओ, सबको पढ़ाओ

(27)

पढ़ोगे तो बढ़ोगे

(28)

शिक्षा दान सबसे बड़ा दान

यह भी पढ़ें – रक्तदान पर स्लोगन – Blood Donation Slogans in Hindi

(29)

हमारे देश की है इसी में शान, पढ़ लिखकर बनो महान

(30)

अंधकार को हटाओ, ज्ञान का दीप जलाओ

(31)

सब मिलकर सहयोग करो, अशिक्षित को शिक्षित बनाओ

(32)

शिक्षा है एक वरदान, जिसे हम सब को है अपनाना

(33)

आज अगर तुम पढ़ोगे, तो कल अपने बच्चों को पढ़ाओगे

(34)

आओ सब मिल चलकर करें प्रयास, शिक्षा का करें प्रसार

(35)

एक नया सवेरा लाएंगे, शिक्षा का दीपक जलाएंगे

(36)

रोजगार अगर पाना है, तो शिक्षित होना पड़ेगा

(37)

बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है, तो उन्हें शिक्षित करना होगा

(38)

शिक्षित परिवार, सुखी परिवार

(39)

देश को आगे बढ़ाना है, सबको शिक्षित बनाना है.

(40)

विकास में योग का सम्मान भी होगा, शिक्षा के प्रोत्साहन से

(41)

आज अपनाओ की शिक्षा को, तो कल खुशहाल जीवन पाओगे

(42)

शिक्षित राष्ट्र बनाना है, हर घर में शिक्षा को पहुंचाना है

(43)

पहला कर्तव्य हमारा, अपने बच्चों को शिक्षित है बनाना

(44)

हम सब का एक ही नारा, सब को पढ़ाना लिखाना लक्ष्य हमारा

(45)

शिक्षा ही है हमारी पहचान, यही है हमारा अभिमान


यह भी पढ़ें –

Slogan on Cleanliness in Hindi – स्वच्छता पर 51 नारे

दिवाली पर निबंध – Essay on Diwali in Hindi

35 Slogans on Nari Shiksha in Hindi | नारी शिक्षा

Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi

अगर आपको यह Slogans on Education in Hindi अच्छे लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद। अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।

5 thoughts on “शिक्षा पर स्लोगन – Slogans on Education in Hindi”

  1. पढ़ोगे लिखोगे तो बन जाओगे अफसर , नहीं तो रहे जाओगे दीनकर ।।

    Reply
  2. ये स्लोगन जीवन की तरक्की के लिए अति आवश्यकहै

    Reply
    • अजय जी आप ने सही बोला हम इन स्लोगनों के माध्यम से लोगो को शिक्षा की महत्वता बता सकते है.

      Reply

Leave a Comment