50+ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन – Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi : दोस्तों आज हम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्लोगन लिखे है क्योंकि भारत में बेटियों की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है बेटियों की हत्या की जा रही है उन्हें बेटों के बराबर समान अधिकार नहीं दिए जा रहे है जिसके कारण पुरुष और स्त्री लिंग अनुपात में बहुत फर्क आ गया है

इससे भारत की पूरी अर्थव्यवस्था खराब हो रही है इसलिए हमने बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी लोगों को जागरूक करने के लिए अच्छे स्लोगन लिखे है.

अक्सर विद्यार्थियों को परीक्षा में बेटियों पर स्लोगन लिखने को दिए जाते है इन स्लोगन की सहायता से कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 12 के विद्यार्थी आसानी से बेटियों पर स्लोगन लिख पाएंगे.

beti bachao beti padhao slogan in hindi

Get Some Best Save Girl Child Slogans in Hindi

Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi


(1)

बेटी है कुदरत का अनमोल उपहार,
जीने और पढ़ने का भी दो अधिकार।

(2)

बेटी है, तो कल है।

(3)

बेटी का करोगे नाश, तो हो जाएगा सब का विनाश।

(4)

बेटी पढ़ेगी, तभी तो आगे बढ़ेगी।

(5)

बेटी आगे बढ़ेगी, तो देश आगे बढ़ेगा।

(6)

बेटी नहीं है कर्ज, यह तो है खुशहाली का फर्ज।

(7)

जिस घर में बेटियां होगी, उस घर में खुशहाली होगी।

(8)

प्रत्येक गांव में मुहिम चलाओ,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।

(9)

बेटी है जीवन का आधार।

(10)

jaha betiya padhege, vahaan vikaas bhee badhega

जहां बेटियां पढ़ेगी, वहां विकास भी बढ़ेगा।

(11)

सुखी परिवार वही कहलायेगा, जो बेटियों को पढाए।

(12)

सुखी परिवार वही, जहां हो बेटी को जीने का अधिकार।

यह भी पढ़ें –  Beti Bachao Beti Padhao Essay in Hindi

(13)

आओ आओ मिलकर सहेजें, बेटियों को जीवनदान दे।

(14)

जो बेटियों को नहीं चाहेगा, वो हमेशा दु:ख पाएगा।

(15)

जो बेटियों को करेगा प्यार,
वही होगा असली मान और सम्मान का हकदार।

(16)

बेटियों की ना करो हत्या,
इन्हीं से है जीवन की आस।

Save Girl Child Slogans in Hindi


(17)

बेटियों को बढ़ाओ भी दिखाओगे तो,
यही करेंगी विश्व में आप का गुणगान।

(18)

सोच बदलो बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ।

(19)

जिस घर में बेटियां होगी,
वहां खुशियों का अंबार होगा।

(20)

jaha hoga betiyo ka sammaan, vahee desh hoga mahaan

जहां होगा बेटियों का सम्मान, वही देश होगा महान।

(21)

सुख का एक ही आधार,
जहां बेटा-बेटी को समान अधिकार।

(22)

जहां होगी बेटी, वहां होगी तरक्की।

(23)

यह भी पढ़ें – बाल मजदूरी पर नारे – Slogans on Child Labour in Hindi

बेटियों से करोगे प्यार, तभी होगा देश का उत्थान।

(24)

बेटियां है अनमोल, इनका ना लगाओ कोई मोल।

(25)

पैसे आज है क्या पता कल ना हो,
लेकिन बेटियां हमेशा साथ रहेगी।

(26)

सुख-दुःख का सहारा, बेटियां हमारी शान है।

(27)

बेटियां है अनमोल गहना, इसे ना कभी खोना।

(28)

ना करो इतना अत्याचार, बेटियां भी आप का स्वरूप है।

(29)

सोच बदलो, बेटा बेटी एक समान।

(30)

rudhivaadee vichaaro ko bhulao betiyo ko apanao

रूढ़िवादी विचारो को भूलाओ,
बेटियों को अपनाओ, बेटी पढाओ।

(31)

गाँव-गाँव में अलख जगाओ,
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ।

(32)

बेटियां हैं जग की जननी,
इनका उत्थान देश का उत्थान।

(33)

बेटियां है ईश्वर का वरदान,
इनका भी करो सम्मान।

(34)

शिक्षित बेटी ही, शिक्षित परिवार की पहचान।

Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi With Image


(35)

सोच बदलो बेटी आई है, मानो घर में लक्ष्मी आई है।

(36)

बेटी बिना जग में जीवन असंभव है,
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ।

(37)

बेटियां कलंक नहीं, जीवन का रंग बिरंगा रंग है,
जिसके घर में बेटियां है, उसका घर खुशियों से भरा है।

(38)

मौका तो दो, बेटियां भी बुढ़ापे की लाठी बनेगी।

(39)

बेटियां समस्या नहीं, समस्या का समाधान है।

(40)

aao aao milakar kare prayas beti bachae beti padhae

आओ आओ मिलकर करे प्रयास,
बेटी बचाएं, बेटी पढाए।

(41)

अबकी बार, बेटी की पढ़ाई जरूरी।

(42)

एक बेटी पढ़ेगी, तो दो परिवार शिक्षित होंगे।

(43)

अच्छे व्यक्ति की एक ही पहचान, बेटियों का सम्मान।

(44)

उड़ान तो भरने दो, बेटियां भी करेगी जग में आपका नाम।

(45)

बेटी को मारोगे, तो मनुष्य नहीं जानवर कहलाओगे।

(46)

आज अगर बेटियों को मारोगे,
तो कल बेटा कहां से लाओगे।

(47)

खुशियों का उद्गम है बेटियां,
इन्हें मारोगे तो नहीं मिलेंगी खुशियां।

(48)

आज एक वादा करो, बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लो।

(49)

जो बेटा बेटी में करता है भेदभाव, वह कभी सुख नहीं पाता है।

(50)

शर्म करो शर्म करो, नन्ही जान को मारकर कंश ना बनो।

(51)

स्वाभिमान और अभिमान का प्रतीक है बेटियां,
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ।

(52)

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ


यह भी पढ़ें –

शिक्षा पर स्लोगन – Slogans on Education in Hindi

Hindi Poem on Betiyan | बेटी पर कविता

पक्षी बचाओ पर स्लोगन – Save Birds Slogan in Hindi

40+ जल संरक्षण पर स्लोगन – Slogan on Save Water in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

16 thoughts on “50+ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन – Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi”

  1. इस प्रकार के सभी पीडीएफ हमारे व्हाट्सएप नंबर पर सेंड करें
    सज्जू लाल मीणा
    8000178878

    Reply
  2. Ye aviyan me maivi samil hokar saugandha leta hu ki (beti ko padhana hai aur duniya me ek bar phir beti ka nam jamana hai .
    I liked this sentence
    I never forget this sentence in my whole life

    Reply
  3. दीपक कुमार जी आप जो कार्य कर रहे है वो बहुत अच्छा है ऐसे ही आगे बढ़ते रहे, हिंदी यात्रा की पूरी टीम की तरफ से आप को शुभकामनाये.

    Reply
  4. बेटिया क्या होती है उस बाप से पूछिये जो अपनी बेटी खोता है / अपनी बेटी के याद में जीते जी कुछ कर जाऑउगा मैने थोढ़ा अलग सोचा है जनता रास्ते कठिन है पर कुछ ना कुछ ऊपर वाला अच्छा ही सोचा होगा
    बेटी बचाओ . बेटी पढाओ . बेटी अपनाओ
    FD आयात माँ सहयोग संस्थान पिपरा गोविन्द
    सेम्रियावान . संतकबीर नगर

    Reply
  5. हम बिना किसी साहायता से बेटी बचाओ अभियान की बिस्तार कर रहे है लेकिन कुछ सरकारी सहायता मिलजात तो और अच्छा बिस्तार करते

    Reply
    • हमे अच्छा लगा आप बेटी बचाओ अभियान में रूचि ले रहे है ऐसे कार्य करते रहे और बेटियों की दशा सुधारने का भी प्रयत्न करे. सरकारी सहायता के लिए आप सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क करे, धन्यवाद.

      Reply

Leave a Comment