5+ जिंदगी पर कविताएँ – Poem on Life in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Poem on Life in Hindi : दोस्तों आज हमने जिंदगी पर कविताएँ लिखी है, जिंदगी भर का सफर हम कब तय कर लेते हैं पता ही नहीं चलता है इस जिंदगी को कैसे जीना है हम भूल जाते हैं जिंदगी पर कविताओं के माध्यम से जिंदगी कैसी होती है यह बताने की कोशिश की है.

जीवन हमें एक बार मिलता है हमें कैसे जीना है यह दूसरे क्यों तय करते है चलो आज हम अपनी जिंदगी तय करते है.

Poem on Life in Hindi

Get Some Latest Poem on Life in Hindi for Everyone.

(1) Best Poem on Life in Hindi


दो पल की जिंदगी है,
आज बचपन, कल जवानी,
परसों बुढ़ापा, फिर खत्म कहानी है।

चलो हंस कर जिए, चलो खुलकर जिए,
फिर ना आने वाली यह रात सुहानी,
फिर ना आने वाला यह दिन सुहाना।

कल जो बीत गया सो बीत गया,
क्यों करते हो आने वाले कल की चिंता,
आज और अभी जिओ, दूसरा पल हो ना हो।

आओ जिंदगी को गाते चले,
कुछ बातें मन की करते चलें,
रूठो को मनाते चलें।

आओ जीवन की कहानी प्यार से लिखते चले,
कुछ बोल मीठे बोलते चले,
कुछ रिश्ते नए बनाते चले।

क्या लाए थे क्या ले जायेंगे,
आओ कुछ लुटाते चले,
आओ सब के साथ चलते चले,
जिंदगी का सफर यूं ही काटते चले।

– नरेंद्र वर्मा

(2) Latest Hindi Poem on Zindagi


जिंदगी गुलामी में नहीं, आजादी से जियो,
लिमिट में नहीं अनलिमिटेड जिओ,
कल जी लेंगे इस ख्याल में मत रहो,
क्या पता आपका कल हो ना हो।

कितनी दूर जाना है पता नहीं ,
कितनी दूर तक चलेगी पता नहीं,
लेकिन कुछ ऐसा कर जाना है,
तुम हो ना हो, फिर भी तुम रहो।

कहीं धूप तो, कहीं छाव है,
कहीं दुख तो, कहीं सुख है,
हर घर की यही कहानी है,
यह रीत पुरानी है।

आज रात दुख वाली है तो कल दिवाली है,
दुख-दर्द और खुशियों से भरी यही जिंदगानी है,
तेरी मेरी यह कहानी निराली है,
यह कहानी पुरानी है, लेकिन हर पन्ना नया है।

आज नया है तो कल पुराना है,
फिर किसी और को आना है,
फिर किसी को जाना है,
यही मतवाली जिंदगी का तराना है।

– नरेंद्र वर्मा

(3) Safar me Dhup Bhut Hogi, Life Poem in Hindi


सफर में धूप तो बहुत होगी तप सको तो चलो,
भीड़ तो बहुत होगी नई राह बना सको तो चलो।

माना कि मंजिल दूर है एक कदम बढ़ा सको तो चलो,
मुश्किल होगा सफर, भरोसा है खुद पर तो चलो।

हर पल हर दिन रंग बदल रही जिंदगी,
तुम अपना कोई नया रंग बना सको तो चलो।

राह में साथ नहीं मिलेगा अकेले चल सको तो चलो,
जिंदगी के कुछ मीठे लम्हे बुन सको तो चलो।

महफूज रास्तों की तलाश छोड़ दो धूप में तप सको तो चलो,
छोटी-छोटी खुशियों में जिंदगी ढूंढ सको तो चलो।

यही है ज़िन्दगी कुछ ख़्वाब चन्द उम्मीदें,
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो।

तुम ढूंढ रहे हो अंधेरो में रोशनी ,खुद रोशन कर सको तो चलो,
कहा रोक पायेगा रास्ता कोई जुनून बचा है तो चलो।

जलाकर खुद को रोशनी फैला सको तो चलो,
गम सह कर खुशियां बांट सको तो चलो।

खुद पर हंसकर दूसरों को हंसा सको तो चलो,
दूसरों को बदलने की चाह छोड़ कर, खुद बदल सको तो चलो।

– नरेंद्र वर्मा

(4) Bachpan Beet Gaya – Hindi Kavita on Life


बचपन बीत गया लड़कपन में,
जवानी बीत रही घर बनाने में,
जंगल सी हो गई है जिंदगी,
हर कोई दौड़ रहा आंधी के गुबार में।

हर रोज नई भोर होती,
पर नहीं बदलता जिंदगी का ताना बाना,
सब कर रहे हैं अपनी मनमानी,
लेकिन जी नहीं रहे अपनी जिंदगानी।

कोई पास बुलाए तो डर लगता है,
कैसी हो गई है यह दुनिया बेईमानी,
सफर चल रहा है जिंदा हूं कि पता नहीं,
रोज लड़ रहा हूं चंद सांसे जीने के लिए।

मिल नहीं रहा है कोई ठिकाना,
जहां दो पल सिर टिकाऊ,
ऐसे सो जाऊं की सपनों में खो जाऊं,
बचपन की गलियों में खो जाऊं।

वो बेर मीठे तोड़ लाऊं,
सूख गया जो तालाब उसमें फिर से तैर आऊं,
मां की लोरी फिर से सुन आऊं,
भूल जाऊं जिंदगी का ये ताना बाना।

देर सवेर फिर से भोर हो गई,
रातों की नींद फिर से उड़ गई,
देखा था जो सपना वो छम से चूर हो गया,
जिंदगी का सफर फिर से शुरू हो गया।

आंखों का पानी सूख गया,
चेहरे का नूर कहीं उड़ सा गया,
अब जिंदगी से एक ही तमन्ना,
सो जाऊं फिर से उन सपनों की दुनिया में।

– नरेंद्र वर्मा

(5) Latest Poem on Life in Hindi


जिंदगी की इस आपाधापी में,
कब जिंदगी की सुबह से शाम हो गई,
पता ही नहीं चला।

कल तक जिन मैदानों में खेला करते थे,
आज वो मैदान नीलाम हो गए,
पता ही नहीं चला।

कब सपनों के लिए,
सपनों का घर छोड़ दिया पता ही नहीं चला।

रूह आज भी बचपन में अटकी,
बस शरीर जवान हो गया।

गांव से चला था,
कब शहर आ गया पता ही नहीं चला।

पैदल दौड़ने वाला बच्चा कब,
बाइक, कार चलाने लगा हूं पता ही नहीं चला।

जिंदगी की हर सांस जीने वाला,
कब जिंदगी जीना भूल गया, पता ही नहीं चला।

सो रहा था मां की गोद में चैन की नींद,
कब नींद उड़ गई पता ही नहीं चला।

एक जमाना जब दोस्तों के साथ,
खूब हंसी ठिठोली किया करते थे,
अब कहां खो गए पता नहीं।

जिम्मेदारी के बोझ ने कब जिम्मेदार,
बना दिया , पता ही नहीं चला।

पूरे परिवार के साथ रहने वाले,
कब अकेले हो गए, पता ही नहीं चला।

मीलों का सफर कब तय कर लिया,
जिंदगी का सफर कब रुक गया,
पता ही नहीं चला।

 


यह भी पढ़ें –

मोटिवेशनल कविताएँ – Motivational Poems in Hindi

दि‍वाली पर कविता – Best Poem on Diwali in Hindi

5+ दोस्ती पर कविता – Poem on Friendship in Hindi

तू खुद की खोज में निकल – Tu Khud ki Khoj Me Nikal Poem

दोस्तों Poem on Life in Hindi आपको कैसी लगी, अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूलें और अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं। 

अगर आप भी जिंदगी पर कविताएँ लिखते है तो हमारे साथ शेयर करें हम उन कविताओं को इस पोस्ट में आपके नाम सहित उचित स्थान देंगे.

18 thoughts on “5+ जिंदगी पर कविताएँ – Poem on Life in Hindi”

  1. बहुत ही खूबसूरत कविताएँ थी
    इन कविताओं को पढ़कर दिल को बहुत सुकून मिला

    आप इस तरह की कविताएं लाते रहेगें,
    और हम हिंदी यात्रा पर आते रहेगें !!
    😊💐🙏💐😊

    Reply
    • जितेन्द्र जी प्रशंसा के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद हम ऐसी ही और नई कविताएँ लिखते रहेंगे

      Reply
  2. जिंदगी की इस आपाधापी में
    जिंदगी की सुबह से शाम हो गई
    पता ही नहीं चला
    यह कविता बहुत ही अच्छी लगी, कृपया इस तरह की और कविताएं पोस्ट करें

    Reply
    • राजेश जी हम जल्द ही ई और कविताओ का संग्रह ले कर आयेगे, आप हिंदी यात्रा पर आते रहे

      Reply
  3. इस प्रकार की कविता मुझे बहुत प्रेरक लगती है !!सर जी

    Reply
    • मुकेश जी हम ऐसी और कविताये लिखेंगे आप हिंदी यात्रा पर आते रहे.

      Reply
  4. 😘😘😘Hi sir यें मुझे बोहत अच्छा लग पूरा पड़ा मेने दिलको सुकून मिला ऐसे ही ओर मेरे दोस्तों को भी बोहत पसंद आया …🥰….कविता is बेस्ट ..🥰……my mame is … mr.Azam quraishi…..🦸‍♂️🦸‍♂️🦸‍♂️🦸‍♂️🦸‍♂️

    Reply
    • सराहना के लिया बहुत बहुत आभार आज़म कुरैशी जी, ऐसे ही हिंदी यात्रा पर आते रहे धन्यवाद

      Reply

Leave a Comment