Nitish Rajput Biography in Hindi – नीतीश राजपूत

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Nitish Rajput Biography in Hindi : दोस्तों आज हमने नीतीश राजपूत की बायोग्राफी लिखी है। नीतीश राजपूत जो कि आज सोशल मीडिया की पहचान बन चुके हैं आज उनको पूरा भारत उनकी सटीक राय और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप में जानते है।

आज हम इनके जन्म स्थान, पढ़ाई, कैरियर, एजुकेशन, वाइफ, मदर इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे. सभी लोग नीतीश राजपूत के बारे में जानना चाहते है क्योंकि सभी उनके वीडियो से सहमत होते हैं और साथ ही वह प्रमुख सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जिनके कारण लोग उनके बारे में जानना पसंद करते है।

नीतीश राजपूत हाल ही में आए अपने टिक टॉक वर्सेस यूट्यूब के वीडियो के कारण काफी चर्चा में रही है। जिसके कारण इन्हें खूब प्रसिद्धि मिली है इनको रेडियो एफएम 93.5 और हिंदुस्तान टाइम में फीचर किया गया है।

इनकी प्रसिद्धि का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यूट्यूब पर इनके सब्सक्राइबर से ज्यादा इनके वीडियो पर भी आते है।

Nitish Rajput Biography in Hindi

Nitish Rajput Biography Age, Wife, Education etc.

नाम (Name)नीतीश राजपूत (Nitish Rajput)
आयु (Age)October 4, 1989
पत्नी (Wife Name)वर्षा राजपूत (Varshaa Rajput)
पिता (Father Name)
माता (Mother Name)शशि सिंह (Shashi Singh)
बहन (Sister)शालिनी राजपूत (Shalini Singh)
शिक्षा (Education)Engineering in Information Technology (GBTU University)
पेशा (Profession)Indian Digital Social Activist, Entrepreneur, and YouTuber
करंट सिटी (Live City)दिल्ली
जन्म स्थान (Birth Place)सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
स्कूल (School)JAYCEES PUBLIC SCHOOL 

नीतीश राजपूत  सबसे पहले अपने टिक तोक वीडियो की वजह से फेमस हुए थे वह हमेशा मोटिवेशनल, इनफॉरमेशनल वीडियो बनाते है।

और प्रत्येक विषय पर अपनी सटीक राय रखते हैं जिसके कारण युवा जनरेसन उनको काफी पसंद करती हैं.  इसीलिए आज टिक टॉक प्लेटफार्म भारत में बंद होने के बावजूद भी इनके वीडियो यूट्यूब पर वायरल होते है।

इनका यूट्यूब पर भी नीतीश राजपूत के नाम से चैनल है जिस पर लगभग 200000 सब्सक्राइबर पूरे होने वाले है।

व्यक्तिगत जीवन (Personal)-

नीतीश राजपूत का जन्म 4 अक्टूबर 1989 उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में हुआ था. इनके पिता जी एक आईएसपी फर्म चलाते है और इनकी माताजी ग्रहणी है। जन्म के कुछ साल बाद ही इनकी पूरी फैमिली सुल्तानपुर से रुद्रपुर रहने के लिए चली आयी।

शिक्षा (Education) –

नीतीश राजपूत की प्रारंभिक शिक्षा Jaycees Public School रुद्रपुर,  उत्तर प्रदेश से ही हुई है। उच्च शिक्षा के लिए नीतीश राजपूत हॉस्टल में भी रहे हैं. इन्होंने कॉलेज गौतम बुध यूनिवर्सिटी,  उत्तर प्रदेश से Bachelor of Technology (B.Tech.)Field Of StudyInformation Technology में शिक्षा प्राप्त की है।

व्यवसाय (Profession) –

वर्तमान में नीतीश राजपूत United Software Group, Inc. (USG) कंपनी में बिजनेस हेड सपोर्ट और Indian Digital Social Activist, Entrepreneur, and YouTuber के रूप में काम कर रहे है. उत्तरी अमेरिका में आईटी परियोजना कार्यान्वयन के साथ भर्ती सेवा वितरण व व्यवसाय विकास के प्रमुख संचालन काम भी करते है।

नीतीश राजपूत इससे पहले Talent IT Services Inc कंपनी में VP – Service Delivery & Client Relations, OKAYA Inc कंपनी में Resource Manager (Client Services & Delivery), IDC Technologies, Inc कंपनी में Assistant Manager (Client Services & Delivery) के रूप में काम कर चुके है।

रुचि –

नीतीश राजपूत को घूमने फिरने और क्रिकेट देखने में बहुत मजा आता है. इनको Yashraj Mukhate, Usher, Sean Paul, Céline Dion, Ludacris, Nelly Furtado आर्टिस्ट पसंद है।

नीतीश राजपूत को म्यूजिक सुनना भी बहुत अधिक पसंद है साथ ही वह बुक पढ़ना भी पसंद करते है।

Note : – यहाँ पर दी गयी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन मीडिया और नीतीश राजपूत की वेबसाइट से ली गयी है अगर इसमे किसी प्रकार की कोई गलती हो तो हमें कमेन्ट में लिख कर बताये, हम जल्द से जल्द इसमे सुधार करेंगे।

यह भी पढ़ें –

Mahadevi Verma in Hindi | महादेवी वर्मा की जीवनी

Munshi Premchand Biography in Hindi | मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय

रवीद्र सिंह भाटी का जीवन परिचय | Ravindra Singh Bhati Biography in Hindi

(डॉ. बिस्वरूप रॉय) Dr Biswaroop Roy Chowdhury Biography in Hindi

पुष्कर सिंह धामी बायोग्राफी – Pushkar Singh Dhami Biography in Hindi

Nitish Rajput Biography in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएंगे  अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं और शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment