नील मोहन का जीवन परिचय । Neal Mohan Biography in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Neal Mohan Biography : दोस्तों आज हमने नील मोहन का जीवन परिचय लिखा है। नील मोहन स्टैनफोर्ट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रैज्युएट हैं। वर्तमान में सुसान वोज्स्की द्वारा यूट्यूब के सीईओ  के पद से इस्तीफा देने के बाद नील मोहन को यूट्यूब का नया CEO बना दिया गया है।

नील मोहन भारतीय मूल के अमेरिकी हैं अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला,और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई समेत अमेरिकी वैश्विक दिग्गज कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ की शीर्ष सूची में भी शामिल हो जाएंगे।

नील मोहन की कहानी संघर्ष, जुनून और रोमांच से भरी हुई है। जिसको हम आगे विस्तार से जानेंगे। neal mohan wikipedia की संपूर्ण जानकारी आपको यहां पर मिलेगी।

आइए जानते है नील मोहन के व्यक्तित्व, परिवार, घर, स्कूल लाइफ, कॉलेज लाइफ के बारे में –

Neal Mohan Biography in Hindi

Neal Mohan Biography Age, Education, Wife, Salary etc.

नाम (Name)नील मोहन
जन्म की तारीख (Date Of Birth)1975/1976 (age 47–48)
जन्मस्थान (Birth Place)अमेरिका
लम्बाई (Height)5.7 feet
वजन (Weight)68 किलो
पिता (Father Name)
माता (Mother Name)
पत्नी (Wife)हेमा सरीन मोहन
स्कूल (School)स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
कॉलेज (College)स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
शिक्षा  (Educational )इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग
पेशा (Profession)CEO of YouTube
करंट सिटी (Live City)San Francisco
धर्म (Religion)हिंदू
Eye & Hair Colourकाला

नील मोहन कौन है? (Who is Neal Mohan?)

नील मोहन भारतीय मूल के व्यक्ति हैं जो कि अब अमेरिका में रहते हैं और गुरुवार 16 फरवरी को उन्होंने यूट्यूब के चीफ एक्सेक्यूटिव ऑफिसर (CEO) का पद संभाला है. नील मोहन 2015 में यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट अफसर बने थे।

नील मोहन व्यक्तिगत जीवन (Neal Mohan Personal Life) –

नील मोहन का सन 1975/1976 में हिंदू परिवार में हुआ था। वह साधारण परिवार से है। नील मोहन की माता गृहिणी है। 

नील मोहन की पत्नी का नाम हेमा सरीन मोहन है जिन्होंने दो दशकों तक गैर-लाभकारी और सार्वजनिक कल्याण क्षेत्रों में काम किया है। नील ने न्यूयॉर्क में DoubleClick के लिए काम करने के दौरान ही शादी की थी 

नील मोहन की शिक्षा (Neal Mohan Education) –

नील मोहन ने प्रारंभिक शिक्षा अमेरिका से पूर्ण की है।  कॉलेज की पढ़ाई के लिए वर्ष 1996 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, स्टैनफोर्ड में भी दाखिला लिया और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। 

वर्ष  2005 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए, जनरल मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त की है। 

नील मोहन का करियर (Neal Mohan career) –

स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद, उन्होंने एक्सेंचर में काम किया, जोकि आर्थर एंडरसन के स्वामित्व वाली कंपनी थी । वर्ष 1997 में, वह नेट ग्रेविटी नामक एक स्टार्टअप में शामिल हो गए, कंपनी के संचालन में एक प्रमुख व्यक्ति बन गए ।

1997 में ही DoubleClick कंपनी द्वारा नेट ग्रेविटी का अधिग्रहण कर लिया गया था  जिसके कारण अब वे डबल क्लिक कंपनी में ज्वाइन हो गए थे और कैलिफोर्निया से न्यूयॉर्क में कंपनी के मुख्यालय में चले गए.

वर्ष 2000 के दशक में प्रवेश करते हुए धीरे-धीरे कंपनी के भीतर केंद्रीय व्यापार मामलों में अधिक शामिल हो गए. 2003 एमबीए करने के लिए स्टैनफोर्ड वापस जाने से पहले वह बिजनेस ऑपरेशंस के वाइस प्रेसिडेंट के पद पर थे।

नील मोहन ने DoubleClick कंपनी में लगभग छह साल तक अपनी सेवा दी है। इसके बाद गूगल ने double-click कंपनी  का वर्ष 2007 में अधिग्रहण कर लिया था जिसके बाद नील मोहन गूगल में आ गए थे।

इसके बाद मोहन ने  Google के वीडियो विज्ञापन विंग में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में  लगभग आठ वर्षों तक सेवा दी है। 

मोहन 2015 में मुख्य उत्पाद अधिकारी के रूप में YouTube में शामिल हुए.  कंपनी में काम करने के दौरान, उन्होंने उन्होंने कई बड़े  प्रोडक्ट रिलीज़ किए, जैसे YouTube संगीत, YouTube टीवी, YouTube प्रीमियम और YouTube शॉर्ट्स  इत्यादि जो कि यूट्यूब की ग्रोथ में आज बहुत बड़ा योगदान है।

16 फरवरी, 2023 को, YouTube के तत्कालीन CEO, Wojcicki ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद  अब नील मोहन  ने यूट्यूब के सीईओ का पदभार संभाल लिया है।

अन्य उद्यम

मोहन ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम किया है और वर्तमान में स्टिच फिक्स और 23andMe के बोर्ड में बैठता है।

नील मोहन  की रुचि (Neal Mohan Hobby)–

नील मोहन को यात्रा करना मैच देखना और नए नए प्रोडक्ट डवेलप करने में अच्छी खासी रुचि रहती है। इसी रुचि के चलते उन्होंने यूट्यूब में कई बदलाव किए हैं जैसे यूट्यूब देवी यूट्यूब संगीत यूट्यूब शॉट्स जैसे नए प्रोडक्ट लेकर आए हैं।

FAQ

नील मोहन कौन है?

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन गूगल की वीडियो सेवा प्रदाता कंपनी यूट्यूब के सीईओ है।

नील मोहन की पत्नी का क्या नाम है?

नील मोहन की पत्नी का नाम हेमा सरीन मोहन है।

नील मोहन का वेतन कितना है?

नील मोहन का वेतन लगभग $374,829 है।

नील मोहन कहां के रहने वाले है?

नील मोहन अमेरिका के स्टैनफोर्ड के रहने वाले हैं।

नील मोहन की उम्र क्या है?

नील मोहन की उम्र 49 साल है।

यह भी पढ़ें –

अब्दू रोजिक का जीवन परिचय । Abdu Rozik Biography in Hindi

मनोज मुकुंद नरवणे का जीवन परिचय | Manoj Mukund Naravane Biography in Hindi

सुमित अंतिल का जीवन परिचय Sumit Antil Biography in Hindi

सहदेव दिरडो का जीवन परिचय – Sahdev Dirdo Biography in Hindi

Angira Dhar Biography in Hindi – अंगिरा धार बायोग्राफी

Neal Mohan Biography in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएंगे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं और शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment