Mithali Raj Biography in Hindi : दोस्तों आज हमने मिताली राज का जीवन परिचय लिखा है। मिताली राज एक जाने-मानी क्रिकेटर है, सब लोग जानना चाहते हैं कि मिताली राज कौन है, क्या करते है, कहां की रहने वाले है, इनके माता, पिता, बहन, पति, भाई का नाम क्या है तो यह सभी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।
39 साल की मिताली अब तक विश्व कप में 24 मैचों में कप्तानी कर चुकी हैं, जिनमें से 14 जीते , आठ हारे और एक का नतीजा नहीं निकला ।
पिछले रविवार को मिताली छह विकेट कप खेलने वाली पहली महिला और सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद के बाद तीसरी क्रिकेटर बन गई थीं।
भारत की एक दिवसीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने ICC महिला क्रिकेट विश्व कप (Women’s World Cup) में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आइए जानते है मिताली राज के व्यक्तित्व, परिवार, घर, स्कूल लाइफ, कॉलेज लाइफ के बारे में –
विषय-सूची
Mithali Raj Biography in Hindi Age, Education, Husband, Mother, Father etc.
नाम (Name) | मिताली राज |
जन्म की तारीख (Date Of Birth) | 3 दिसंबर 1982 |
जन्मस्थान (Birth Place) | जोधपुर, राजस्थान, भारत |
लम्बाई (Height) | 5.4 feet |
पिता (Father Name) | दोराज राज |
माता (Mother Name) | लीला राज |
भाई (Brother Name) | मिथुन राज |
स्कूल (School) | सेंट जॉन स्कूल, हैदराबाद |
कॉलेज (College) | कस्तूरबा गांधी जूनियर कॉलेज फॉर वुमन, सिकंदराबाद |
शिक्षा (Educational ) | 12th पास |
पेशा (Profession) | भारतीय महिला क्रिकेटर |
करंट सिटी (Live City) | हैदराबाद, भारत |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
Eye & Hair Colour | काला |
जर्सी संख्या Jersey Number | 03 |
पहला क्रिकेट मैच (Debut ) | 1999 मिल्टन केंस,आयरलैंड |
मिताली राज व्यक्तिगत जीवन (Mithali Raj Personal Life) –
मिथाली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 में राजस्थान के जोधपुर शहर में तमिल परिवार में हुआ था। मिथाली राज के पिता का नाम दोराज राज है इनके पिता भारतीय वायुसेना अधिकारी के रूप में काम करते है। और इनकी माता का नाम लीला राज है जोकि ग्रहणी है।
मिथाली राज की एक भाई है जिनका नाम मिथुन राज है. मित्रा ने 10 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना प्रारंभ कर दिया था। मिथिला अपने भाई के साथ स्कूल में ही क्रिकेट की कोचिंग लेने लगी थी।
वर्तमान में मिथिला तेलगाना के हैदराबाद शहर में रहती है। क्रिकेट में केरियर बनाने के लिए मिताली के माता पिता ने भी उनका पूरा साथ दिया, मिताली के क्रिकेट कोच संपत कुमार थे।
मिताली को क्रिकेट खेलने का एक जुनून था इसी जुनून को लिए वह हैदराबाद से दिल्ली खेलने के लिए आती थी उनकी इस कड़ी मेहनत की बदौलत ही 17 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया।
सन 1997 में मिताली राज का सिलेक्शन भारतीय महिला क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के लिए हुआ था लेकिन यह उनका शुरुआती चरण था इसलिए टीम में जगह नहीं बना पाई।
लेकिन सन 1999 में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए उनको चुना गया जिसमें मिताली ने 114 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया. मिथाली राज पार्ट टाइम लेग ब्रेक गेंदबाज भी है. वर्तमान में 703 रेटिंग्स के साथ बल्लेबाज तालिका में सबसे ऊपर हैं।
मिताली राज की शिक्षा (Mithali Raj Education) –
मिथाली राज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट जॉन स्कूल, हैदराबाद से पूर्ण की है और कस्तूरबा गांधी जूनियर कॉलेज फॉर वुमन, सिकंदराबाद से कॉलेज की है।
युवा और घरेलू करियर (Mithali Raj Domestic Career) –
घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के लिए खेलते हुए, राज ने एयर इंडिया के लिए पूर्णिमा राव, अंजुम चोपड़ा और अंजू जैन जैसे सितारों के साथ खेलना शुरू किया।
मिताली राज का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Mithali Raj Domestic Career) –
(1) 1999 में आयरलैंड के खिलाफ मिल्टन कीन्स में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया और नाबाद 114 रन बनाए।
(2) 2001-02 के सत्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।
(3) 17 अगस्त 2002, 19 साल की उम्र में, अपने तीसरे टेस्ट में, उन्होंने केरेन रोल्टन के 209* के विश्व के सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया
(4) इंग्लैंड के खिलाफ काउंटी ग्राउंड, टौंटन में दूसरे और अंतिम टेस्ट में 214 का एक नया उच्च स्कोर बनाया।
(5) सन 2005 में मिथाली ने टीम को दक्षिण अफ्रीका में अपने पहले विश्व कप में फाइनल तक पहुँचाया।
(6) अगस्त 2006 में, उन्होंने इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट और सीरीज की जीत के लिए टीम का नेतृत्व किया।
(7) 2013 महिला विश्व कप में, राज महिलाओं के बीच ODI चार्ट में नंबर 1 क्रिकेटर थी।
(8) फरवरी 2017 में, वह महिला वनडे में 5,500 रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं। और इसी दौरान मिताली राज वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले पहली खिलाड़ी है।
(9) जुलाई 2017 में, वह महिला वनडे में 6,000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। उन्होंने 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम की कप्तान रही, जहां टीम इंग्लैंड से नौ रन से हार गई थी।
(10) दिसंबर 2017 में, उन्हें ICC महिला ODI टीम ऑफ़ द ईयर में खिलाड़ियों में से एक के रूप में सम्मानित किया गया।
(11) अक्टूबर 2018 में, उन्हें वेस्टइंडीज में 2018 आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया।
(12) सितंबर 2019 में, राज ने T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
(13) मई 2021 में, उन्हें इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके एकमात्र मैच के लिए भारत के टेस्ट टीम के कप्तान के रूप चुना गया।
(14) जनवरी 2022 में महिला क्रिकेट विश्व कप, न्यूजीलैंड के लिए भारत की टीम के कप्तान के रूप चुना गया है।
(15) मिताली विश्व कप में 1,000 से अधिक रन बनाने वाली पहली भारतीय और पांचवीं महिला क्रिकेटर है।
(16) मिताली राज तीसरी क्रिकेटर और छह विश्व कप में भाग लेने वाली पहली महिला है।
मिताली राज की उपलब्धियां (Mithali Raj Awards) –
(1) मिताली राज को सन 2003 में भारत सरकार की तरफ से खेल में उनकी उपलब्धियों के चलते “अर्जुन अवार्ड” से सम्मानित किया गया है।
(2) सन 2015 में भारत के राष्ट्रीय पुरस्कार में से चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार “पद्मा श्री” से सम्मानित किया गया है।
(3) मिताली राज प्रथम भारतीय महिला हैं जिन्हें 2015 में “Wisden Indian cricketer of the Year” का ख़िताब मिला।
(4) नवंबर 2020 में, राज को ICC महिला क्रिकेटर ऑफ़ द डिकेड के लिए राचेल हीहो-फ्लिंट अवार्ड और दशक की महिला ODI क्रिकेटर के पुरस्कार से नवाजा गया है।
(5) सन 2017 में यूथ स्पोर्ट्स आइकॉन ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
(6) सन 2017 में वोग स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है।
(7) सन 2017 में विजडन लीडिंग वुमन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड से सम्मानित किया गया है।
(8) सन 2021 में खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है।
मिताली राज की रुचि (Mithali Raj Hobby) –
मिताली राज को क्रिकेट खेलने के साथ-साथ नई नई जगह घूमना, अच्छा खाना खाना और अच्छे लोगों से मिलना इनकी रूचि है। मिताली को भरतनाट्यम डांस करना भी बहुत अच्छा लगता है।
मिताली राज की कमाई/सम्पत्ति
मिताली राज भारत की एकमात्र ऐसी महिला क्रिकेटर है जो कि 1 साल में करोड़ों रुपए से भी ज्यादा कम आती है इनके पास एक बीएमडब्ल्यू कार और हैदराबाद में एक लग्जरी अपार्टमेंट है।
मिताली महिला क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ी है मिताली राज की नेट वर्थ (कमाई) लगभग 5.5 करोड़ रुपए है।
मिथाली राज सोशल मीडिया अकाउंट्स –
https://www.instagram.com/mithaliraj/
मिताली राज की इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.5m followers है मिताली राज ज्यादातर इंस्टाग्राम अकाउंट ही चलाते है इसीलिए लोग इन्हें ज्यादा इंस्टाग्राम पर ही फॉलो करते है।
FAQ
मिताली राज भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज है।
मिताली राज का जन्म जोधपुर, राजस्थान में हुआ था वर्तमान में वह हैदराबाद, भारत में रह रही है।
मिताली राज की Age 39 साल है और इनका जन्म दिनांक 3 दिसंबर 1982 है।
यह भी पढ़ें –
अवनी लेखरा का जीवन परिचय Avani Lekhara Biography in Hindi
सुमित अंतिल का जीवन परिचय Sumit Antil Biography in Hindi
Angira Dhar Biography in Hindi – अंगिरा धार बायोग्राफी
द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय – Draupadi Murmu Biography in Hindi
पुष्कर सिंह धामी बायोग्राफी – Pushkar Singh Dhami Biography in Hindi
Yash Dhull Biography In Hindi | यश ढुल का जीवन परिचय
Mithali Raj Biography in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएंगे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं और शेयर करना ना भूले।