घोड़ो की रोचक जानकारी – Horse Information in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Horse Information in Hindi घोड़ा शांतिप्रिय सहनशील और शक्तिशाली जानवर होता है आज हम घोड़े के बारे में आपको कुछ चौकाने वाली जानकारियां देने वाले है जिनको पढ़कर आप घोड़े के बारे में और अधिक जान पाएंगे. घोड़ा दिखने में बहुत ही सुंदर होता है और साथ ही यह चतुर और बुद्धिमान भी होता है घोड़े को इंसानों द्वारा पालतू जानवर के रूप में पाला जाता है आइए जानते हैं इसके रोचक तथ्यो के बारे में –

Horse Information in Hindi

Get some Information and Facts About Horse in Hindi


Best Horse Information in Hindi

(1) घोड़ा शाकाहारी जानवर होता है.

(2) घोड़े का जीवनकाल 25 से 30 वर्ष का होता है.

(3) घोड़े का बच्चा जन्म के कुछ ही समय बाद अपने पैरों पर चलने लगता है.

(4) एक वयस्क घोड़े के मुंह में 40 दांत होते है.

(5) एक वयस्क घोड़े के मस्तिष्क का वजन 22 oz होता है जो कि मनुष्य के दिमाग से आधा होता है.

(6) आपको जानकर आश्चर्य होगा कि घोड़े उल्टी नहीं कर सकते है.

(7) घोड़े का पहला क्लोन सन 2003 में इतने में बनाया गया था जिसका नाम “हैफलिंगर मारे” रखा गया था.

(8) वयस्क घोड़े के दिल का वजन लगभग 3 से 4 किलो के बीच में होता है.

(9) घोड़ा अपनी आंख से 360 डिग्री के कोण में देख सकता है.

(10) विश्वभर में घोड़े की 160 से भी ज्यादा नस्लें पाई जाती है.

यह भी पढ़ें – घोड़ा पर निबंध – Essay on Horse in Hindi

(11) घोड़े के खुर जिस प्रोटीन से बने होते है उसी प्रोटीन से मनुष्य के बाल और नाखुन भी बनते है.

(12) घोड़े के खुर्र को पूरी तरह से विकसित होने में 9 से 12 महीना का समय लगता है.

(13) घोड़े 1 दिन में कम से कम 25 गैलन पानी पी जाते है.

(14) घोड़ा जब भी एक स्थान पर खड़ा होता है तो अपना एक पैर हमेशा ऊपर उठाए रहता है.

(15) घोड़ा खड़े होकर और बैठकर दोनों ही परिस्थितियों में सो सकता है.

(16) घोड़े के खड़े होने की बजाय बैठे रहने पर ज्यादा उर्जा की खपत होती है.

(17) जानवरों में इसकी आंखें सबसे बड़ी होती है.

(18) घोड़े केवल नाक से ही सांस लेते है.

(19) दुनिया भर में घोड़ों की आबादी लगभग 6 करोड़ से भी अधिक है.

(20) जब भी घोड़ा जोर से दौड़ लगाता है तब चारों पैर एक साथ हवा में होते है.

(21) एक घोड़ा एक बार में अधिकतम 14.9 हॉर्स पावर की ऊर्जा का उत्पादन कर सकता है.

(22) घोड़े के कान में 16 मांसपेशियां होती हैं जिनकी सहायता से वह अपने कान को 180 डिग्री के कोण में घुमा सकता है.

(23) घोड़ा 14Hz से 25KHz वर्ष की आवाज़ भी सुन सकता है जबकि मनुष्य केवल 20Hz से 20KHz तक की आवाज को सुन सकता है.

(24) अगर घोड़े की त्वचा गुलाबी हो जाती है तो इसका मतलब होता है कि उसे सनबर्न हो सकता है.

(25) जंगली घोड़े हमेशा समूह में रहना ही पसंद करते है.

(26) घोड़े को मीठा खाना बहुत पसंद होता है.

(27) वयस्क घोड़ा एक दिन में 10 गैलन लार का उत्पादन करता है.

(28) ज्यादातर समय, जिस तरह घोड़े के कान होते हैं उसी तरफ घोड़ा देख रहा होता है. यदि घोड़े के कान दो अलग दिशाओं में इंगित कर रहे हैं तो समझ जाना चाहिए कि घोड़ा दो अलग चीजों को देख रहा है.

(29) घोड़ा आमतौर पर 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है लेकिन घोड़े की अधिकतम दौड़ने की रफ्तार 88 किलोमीटर प्रति घंटा भी दर्ज की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें – ऊँट पर निबंध – Essay on Camel in Hindi

(30) घोड़े के दिमाग की तुलना में उसके दांत सिर में ज्यादा जगह घेरते है.

(31) घोड़े काले, सफेद और भूरे रंग के होते है.

(32) घोड़े के बच्चे के दूध के दांत ढाई वर्ष की उम्र में ही गिर जाते है.

(33) घोड़े की लंबाई हमेशा घुटने से ऊपर ही बढ़ती है.

(34) अंग्रेजी भाषा में घोड़े को ‘स्टेलियन’ और घोड़ी को ‘मारे’ कहा जाता है जबकि जवान घोड़े को ‘Colt’ और जवान घोड़ी को ‘Filly’ बोला जाता है.

(35) इसके खुर के नीचे त्रिभुज जैसी आकृति बनी होती है.

(36) व्यस्क घोड़े के दिमाग का वजन इंसानों के दिमाग के वजन से आधा ही होता है.

(37) इसकी लम्बाई लगभग 5 से 6 फुट तक की हो सकती है.

(38) घोड़े की अरबी नस्ल सब से अच्छी मानी जाती है.

(39) सबसे अधिक समय तक जीवित रहने वाले घोड़े का नाम ‘ओल्ड बिली’ था इसकी मृत्यु 62 वर्ष की उम्र में हुई थी.

(40) घोड़ो को आज भी युद्ध में काम में लिया जाता है.


यह भी पढ़ें –

Essay on Peacock in Hindi – भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध

तीतर पक्षी पर निबंध – Essay on Teetar Bird in Hindi

बाज़ पर निबंध – Essay on Eagle in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Horse Information in Hindi पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment