Essay on Lion in Hindi : दोस्तों आज हमने शेर पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 & 10 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है. इस निबंध की सहायता से सभी विद्यार्थी परीक्षाओं में निबंध लिख सकते है.
शेर एक जंगली जानवर है लेकिन उसके साथ ही है शक्ति और सुंदरता का प्रतीक भी है इसलिए दिन प्रतिदिन इसका शिकार बढ़ता ही जा रहा है. और उसकी प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है भारत के जंगलों में इसका अहम स्थान है.
Get Some Essay on Lion in Hindi for Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 & 10 students.
विषय-सूची
10 Line Essay on Lion in Hindi
(1) शेर जंगल में रहने वाला बड़े आकार का मांसाहारी जानवर है.
(2) इसके मजबूत चार पैर होते है जिनमें नुकीले पंजे होते है.
(3) इसकी आंखें चमकदार और भूरे रंग की होती है.
(4) शेर का पूरा शरीर भूरे रंग के बालों से ढका हुआ होता है.
(5) शेर की एक लंबी पूंछ होती है जो छलांग लगाने में इसकी सहायता करती है.
(6) इसका मुंह है अन्य जानवरों की तुलना में बड़ा होता है.
(7) शेर के मुंह का जबड़ा बहुत मजबूत होता है साथ ही इसके दांत बहुत नुकीले होते है.
(8) शेर को जंगल का राजा कहा जाता है क्योंकि सभी प्राणी इससे डरते है.
(9) यह झाड़ियों में छुप कर पानी के तालाब के पास अपना शिकार करता है.
(10) शेर की दहाड़ 5 किलोमीटर दूर तक भी सुनी जा सकती है.
Essay on Lion in Hindi 250 Words
शेर जंगल में रहने वाला मजबूत और ताकतवर जानवर है. यह मांसाहारी होता है इसलिए जंगल के लगभग सभी जानवरों का यह शिकार कर सकता है. यह ज्यादातर जंगली भैंसों, जिराफ, गैंडा का शिकार करता है इसीलिए इसे जंगल का राजा भी कहा जाता है.
इसका शरीर 10 फीट लंबा और शरीर का वजन 250 होता है. इसके चार पैर होते है जिनकी सहायता से यह है 80 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकते है. शेर की आंखों का बाहरी आवरण भूरा और मध्य का भाग काला होता है. रात में इसकी आंखें अलग से ही चमकती दिखाई देती है.
शेर की एक लंबी पूंछ होती है जिसके कारण यह जब भी तेज गति से दौड़ता है तो ऊंट की सहायता से बैलेंस बनाए रखता है. शेर के पंजों में बड़े-बड़े नुकीले नाखून होते है.
शेर के सिर पर पर बड़े-बड़े और शरीर पर छोटे-छोटे भूरे रंग के बाल होते है. शेर ज्यादातर शाम के समय शिकार करता है इसलिए यह दिन में ज्यादातर सोता रहता है. शेर हमेशा झुंड में रहना पसंद करता है और हर झुंड का सबसे ताकतवर शेर मुखिया होता है.
शेर का जीवनकाल 10 से 15 वर्ष का होता है. कभी-कभी भूखे होने पर शेर इंसानों का शिकार भी कर लेता है. शेर के जबड़े में नुकीले और बहुत मजबूत होते है इसलिए यह है एक बार किसी जानवर को पकड़ लेता है तो उसको मार कर ही दम लेता है.
शेर हमेशा अपने से बड़े जानवरों का शिकार करता है जैसे जिराफ, गैंडा, हाथी, बारह सिंगा, हिरण, भैंस इत्यादि है.
Latest Full Essay on Lion in Hindi 700 Words
प्रस्तावना –
शेर एक जंगली जानवर है जिसको जंगल के राजा का दर्जा दिया गया है, शेर को सिंह के नाम से भी जाना जाता है. यह अन्य जंगली प्राणियों से अलग दिखाई देता है. इसका शरीर हष्ट पुष्ट और बड़ा होता है.
यह बाघ के बाद दूसरी सबसे बड़ी सजीव बिल्ली है जंगली सिंह वर्तमान में उप सहारा अफ्रीका और एशिया में पाए जाते है.
शेर को शक्ति और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है इसलिए हमारे भारत देश के अशोक स्तंभ में भी इसका प्रतिबिंब होता है. शेर की पूरे विश्व में लगभग 12 प्रजातियां पाई जाती है.
शेर की शारीरिक संरचना –
शेर जंगल में रहने वाला मांसाहारी जानवर है. इसके चार मजबूत पैर होते है जिनकी सहायता से यह है तेज गति से दौड़ता है. इसके पैरों में नुकीले नाखून होते है.
इसका पूरा शरीर भूरे रंग के बालों से ढका रहता है इसकी गर्दन पर बड़े बड़े बाल होते है. इसकी आंखें बड़ी और चमकदार होती है इसकी आंखों का बाहरी आवरण भूरे रंग का और मध्य भाग गहरे काले रंग का होता है. रात में इसकी आंखें दूर से ही चमकते दिखाई देती है.
शेर के 1 लंबी पूंछ होती है जिसके अंतिम छोर पर बड़े-बड़े बाल होते है, पूछ की सहायता से यह है ऊंची छलांग और तेज गति से दौड़ पाता है. शेर के शरीर की तुलना में दो छोटे कान होते है.
शेर के दांत नुकीले और मजबूत होते है एक वयस्क शेर के मुंह में 30 दांत होते है.
शेर की जीवन शैली –
शेर सामान्य तौर पर जंगल और पहाड़ों में रहना पसंद करता है. यह ज्यादातर है झुंड में रहना पसंद करता है. एक समूह में 10 से 20 शेर होते है उनमें सबसे ताकतवर उनका मुखिया होता है.
यह अपने दिन का अधिकतर समय सोने में बिताता है. साय काल होने पर यह है लंबी घासों में तालाब के किनारे का घात लगाकर शिकार करता है.
यह यूरोप अफ्रीका और भारत के जंगलों में पाया जाता है. शेर ज्यादातर बड़े स्तनधारी जीवो का शिकार करता है. इसका जीवनकाल 10 से 15 वर्ष का होता है. मादा शेर का गर्भकाल लगभग 110 दिनों का होता है.
शेर की दहाड़ बहुत तेज होती है जब भी यह दौड़ता है तो पूरा जंगल हील जाता है. यह ज्यादातर हिरण, जंगली भैंस, बारहसिंगा, जेब्रा, हाथी, नील गाय और जंगली गेंडे का शिकार करता है.
शेर के रोचक तथ्य – Lion Information in Hindi
(1) शेर मांसाहारी जानवर है
(2) शेर का जीवनकाल 20 वर्ष का होता है
(3) यह 1 दिन में लगभग 20 घंटे सोता है
(4) शेर की दहाड़ 8 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है.
(5) शेर भूखा होने पर भी लगभग 24 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.
(6) सबसे पुराना सिंह जैसा जीवाश्म तंजानिया में लाटोली से प्राप्त माना जाता है.
(7) शेर अपनी प्रजाति के अलावा मादा बाघ से भी प्रजनन करता है जिससे संकर का निर्माण होता है जो लाइगर या टाइगोन कहलाते है.
(8) आज तक माउंट केन्या के पास एक नर का वजन 272 किलोग्राम (600 lb) जो कि सभी शेरों से ज्यादा है.
(9) शेर एक दिन में लगभग 2 घंटे चलते है और लगभग 50 मिनट खाने में व्यय करते है.
(10) शेर किसी भी समय सक्रिय हो सकता है लेकिन आमतौर पर यह शाम के समय ही शिकार करता है.
(11) शेर 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है.
(12) इसका मुख्य आहार बड़े स्तनधारी जीव होते है.
(13) एक वयस्क सिंहनी को प्रतिदिन औसतन 5 किलोग्राम और एक नर को 7 किलोग्राम मांस की आवश्यकता होती है.
(14) शेरनीया 4 साल की उम्र से प्रजनन करती है और इसका औसत गर्भकाल 110 दिन का होता है.
(15) मादा शेर एक बार में 7 से 8 बच्चों को जन्म देती है जिनमें से 80 प्रतिशत 2 वर्ष की उम्र से पहले ही मर जाते है.
(16) शेर का बच्चा लगभग सात से आठ महीनों तक दूध पीता है.
(17) शेर के शावक का जब जन्म होता है तो उसकी आंखें बंद होती है और जब खुलती है तो यह नीले रंग की होती हैं समय के साथ यह पीले रंग की हो जाती है.
(18) इसकी ऊंचाई लगभग 10 फीट और लंबाई 3.5 फीट होती है.
(19) शिकार करने पर शेर सबसे पहले खाता है उसके बाद उसके शावक और शेरनी खाती है.
उपसंहार –
शेर जंगल की शान होता है यह बहुत ही लोकप्रिय जानवर है यह अपनी मजबूती और सुंदरता के लिए जाना जाता है. लेकिन इसका शिकार बढ़ने के कारण यह विलुप्त होने की कगार पर है.
2018 की गणना के अनुसार भारत में लगभग 523 शेर ही बचे है. हमें इस विरासत को बचा कर रखना होगा नहीं तो शेरों के बिना जंगल विरान हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें –
खरगोश पर निबंध – Essay on Rabbit in Hindi
बाघ पर निबंध – Essay on Tiger in Hindi
कौआ पर निबंध – Essay on Crow in Hindi
हाथी पर निबंध – Essay on Elephant in Hindi
Essay on Deer in Hindi – हिरण पर निबंध
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Essay on Lion in Hindi पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।