Lalit Modi Biography in Hindi : दोस्तों आज हमने ललित मोदी का जीवन परिचय लिखा है। ललित मोदी क्रिकेट जगत जानी मानी शख्सियत है इन्होंने ही वर्ष 2008 में आईपीएल लीग की शुरुआत की थी।
आजकल ललित मोदी बॉलीवुड एक्टर सुष्मिता सेन को डेटिंग कर रहे हैं इसलिए वे फिर से सुर्खियों में आ गए है. ललित ने ट्वीट करके बताया कि वह सुष्मिता सेन को डेट कर रही हैं और इसकी तस्वीर भी साझा की है।
इसके बाद से सब लोग जानना चाहते हैं कि ललित मोदी कौन है, क्या करते है, कहां की रहने वाले है, इनके माता, पिता, बहन, भाई का नाम क्या है तो यह सभी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।
आइए जानते है ललित मोदी के व्यक्तित्व, परिवार, घर, स्कूल लाइफ, कॉलेज लाइफ के बारे में –
विषय-सूची
Lalit Modi Biography Age, Education, Mother, Father etc.
नाम (Name) | ललित कुमार मोदी |
जन्म की तारीख (Date Of Birth) | 29 नवंबर 1963 |
जन्मस्थान (Birth Place) | दिल्ली |
लम्बाई (Height) | 5.8 feet |
पिता (Father Name) | कृष्ण कुमार मोदी |
माता (Mother Name) | बीना मोदी |
पति (Wife Name) | स्व. मिनल मोदी |
प्रेमिका (Girlfriend) | सुष्मिता सेन |
बेटी (Daughter) | करीमा सग्रानी (सौतेली बेटी) और अलीया मोदी |
बेटा (Son) | रुचिर मोदी |
स्कूल (School) | बिशप कॉटन स्कूल, शिमला |
कॉलेज (College) | सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल |
शिक्षा (Educational ) | 12 वीं पास |
पेशा (Profession) | पूर्ण बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और आईपीएल के संस्थापक |
करंट सिटी (Live City) | लन्दन |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
Eye & Hair Colour | काला |
ललित मोदी व्यक्तिगत जीवन (Lalit Modi Personal Life) –
ललित मोदी का जन्म 29 नवंबर 1963 दिल्ली के हिंदू परिवार में हुआ था। ललित मोदी एक व्यापारी परिवार से है. ललित के पिता कृष्ण कुमार मोदी एक व्यापारी थे इनकी माता बीना मोदी गृहिणी हैं।
ललित से बड़ी इनकी एक बहन है और इनसे छोटा इनका एक भाई है। परिवारों की मर्जी के खिलाफ 17 अक्टूबर 1991 को अपनी मां की सहेली मीनल से शादी रचा ली थी। मीनल 10 साल बड़ी थी लेकिन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था इसलिए उन्होंने शादी कर ली थी।
अब वर्तमान में ललित मोदी सुष्मिता सेन के साथ डेटिंग कर रहे हैं और कुछ ही समय में उनके साथ शादी करने वाले है।
ललित मोदी की शिक्षा (Lalit Modi Education) –
ललित मोदी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिशप कॉटन स्कूल पिहोवा, शिमला, भारत से पूर्ण की है. उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के लिए सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल में भी दाखिला लिया था लेकिन इनकी कम अटेंडेंस के चलते कॉलेज से बर्खास्त कर दिया गया था।
इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई बंद कर दी और अपने परिवार के व्यापार में हाथ बंटाने लगे थे।
ललित मोदी सुष्मिता सेन का रिश्ता (Lalit modi and Sushmita sen affair )
ललित मोदी ने ट्वीट करके बताया कि वह सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं और कुछ ही समय में शादी करने वाले है। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में सुष्मिता से शादी कर ली है यह लिखा था लेकिन तुरंत गलती सुधारते हुए उन्होंने डेटिंग की बात लिख दी।
और एक अन्य ट्वीट में उन्होंने सुष्मिता सेन और अपनी फोटो डाली है जिसमें दोनों एक दूसरे को प्यार करते हुए नजर आ रहे है।
सुष्मिता सेन ललित मोदी से पहले विक्रम भट्ट और रोहमन शल को डेट कर चुकी है।
ललित मोदी का करियर (Career of Lalit Modi) –
ललित मोदी ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1991 में मोदी इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष बनकर की थी।
इसके बाद साल 1992 से 2010 तक गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक रहे है ।
वर्ष 1993 में मोदी मनोरंजन नेटवर्क (मेन) नामक कंपनी कीस्थापना करके की थी लेकिन कुछ समय बाद ही यह कंपनी बंद हो गई थी।
साल 1999 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में शामिल हो गए थे लेकिन वे क्रिकेट एसोसिएशन कर अपना प्रभाव जमाने लगे थे इसलिए इन्हें कुछ समय बाद निकाल दिया गया था।
वर्ष 2004 से 2012 तक ललित मोदी पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के उपाध्यक्ष रहे।
साल 2005 में में इन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष रहते हुए, शरद पवार की मदद बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने में की थी, जिसके बाद इन्हें इस बोर्ड का उपाध्यक्ष बना दिया गया था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता वसुंधरा राजे के करीबी सहयोगी के रूप में, मोदी का एक समय राजस्थान में काफी राजनीतिक दबदबा था।
बीसीसीआई का उपाध्यक्ष बनने के बाद और राजनीतिक सपोर्ट के कारण उन्होंने वर्ष 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत की, इसमें ललित मोदी को अध्यक्ष और आयुक्त का पद मिला था।
लेकिन, 2010 में आईपीएल में कदाचार, अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप के बाद मोदी को बीसीसीआई से निलंबित कर दिया गया था।
और 2013 में एक समिति द्वारा उन्हें इन आरोपों के लिए दोषी पाए जाने के बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन मोदी ने हमेशा किसी भी गलत काम से इनकार करते रहे थे।
इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिए उनके खिलाफ जांच शुरू करने से कुछ समय पहले, मोदी लंदन चले गए थे।
ललित मोदी के बारे में रोचक बातें –
माइक एथरटन ने ललित मोदी को यकीनन ‘आज दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट प्रशासक’ बताया।
मार्च 2008, इंडिया टुडे पत्रिका द्वारा ललित मोदी को भारत के 30 सबसे शक्तिशाली लोगों में सूचीबद्ध किया गया था।
जुलाई 2008, टाइम पत्रिका ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खेल अधिकारियों की सूची में ललित मोदी को 16वां स्थान दिया था।
6 अक्टूबर 2008, ललित मोदी को एनडीटीवी प्रॉफिट द्वारा ‘भारत में सबसे नवीन व्यवसाय नेता’ नामित किया गया था।
अगस्त 2009, फोर्ब्स पत्रिका ने आईपीएल को ‘दुनिया की सबसे हॉट स्पोर्ट्स लीग’ के रूप में वर्णित किया था।
फरवरी 2010, स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने ललित मोदी को भारतीय खेलों में दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में नामित किया।
ललित मोदी की रुचि (Lalit Modi Hobby)–
ललित मोदी को क्रिकेट और राजनीति से बहुत जुड़ाव रहा है। वह एक बिजनेसमैन फैमिली से है इसलिए हमेशा बिजनेस करने की सोचते रहते हैं और इनमें उन्हें सफलता भी मिली है।
FAQ
ललित मोदी ने साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत की थी और इसके अध्यक्ष और आयुक्त का पद रहे है।
ललित मोदी दिल्ली के रहने वाले वर्तमान में वह लंदन में रहते हैं।
ललित मोदी की उम्र 58 साल है और इनका जन्म 29 नवंबर 1963 है।
मोदी वर्तमान में बॉलीवुड एक्टर्स सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें –
अब्दू रोजिक का जीवन परिचय । Abdu Rozik Biography in Hindi
जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय । Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi
डॉ गुरप्रीत कौर (भगवंत मान की पत्नी) का जीवन परिचय। Dr Gurpreet Kaur Biography In Hindi
पुष्कर सिंह धामी बायोग्राफी – Pushkar Singh Dhami Biography in Hindi
मार्ग्रेट आल्वा का जीवन परिचय । Margaret Alva Biography in Hindi
Lalit Modi Biography in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएंगे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं और शेयर करना ना भूले।