डॉ गुरप्रीत कौर (भगवंत मान की पत्नी) का जीवन परिचय। Dr Gurpreet Kaur Biography In Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Dr Gurpreet Kaur Biography In Hindi : दोस्तों आज हमने डॉ गुरप्रीत कौर का जीवन परिचय लिखा है। डॉ. गुरप्रीत कौर  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दूसरी शादी करने वाली है।

डॉक्टर गुरप्रीत कौर और भगवंत मान की शादी उनके आवास पर 7 जुलाई 2022 को पूरे रीति रिवाज से संपन्न होगी गुरप्रीत एक साधारण किसान परिवार से संबंध रखती है।

गुरप्रीत और भगवंत मान के पहले से पारिवारिक संबंध है. यह दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं भगवंत मान की मां चाहती थी कि वह दूसरी शादी करें इसीलिए उन्होंने अपने बेटे के लिए खुद लड़की पसंद की है।

इसके बाद से सब लोग जानना चाहते हैं कि डॉ गुरप्रीत कौर कौन है, क्या करते है, कहां की रहने वाले है, इनके माता, पिता, बहन, भाई का नाम क्या है तो यह सभी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।

आइए जानते है डॉ गुरप्रीत कौर के व्यक्तित्व, परिवार, घर, स्कूल लाइफ, कॉलेज लाइफ के बारे में –

Dr Gurpreet Kaur Biography In Hindi
dr gurpreet kaur bhagwant mann wife biography in hindi

Dr Gurpreet Kaur Biography Age, Education, Mother, Father etc.

नाम (Name)डॉ गुरप्रीत कौर
जन्म की तारीख (Date Of Birth)वर्ष, 1990
जन्मस्थान (Birth Place)पिहोवा, हरियाणा
लम्बाई (Height)5.5 feet
पिता (Father Name)इंद्रजीत सिंह
माता (Mother Name)राज हरजिंद्र कौर
पति (Husband Name)सीएम भगवंत मान
कॉलेज (College)एमएम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च(एमएमआईएमएसआर), मुलाना (अंबाला), हरियाणा
शिक्षा  (Educational )एमबीबीएस
पेशा (Profession)डॉक्टर
करंट सिटी (Live City)पिहोवा, हरियाणा
धर्म (Religion)हिन्दू
Eye & Hair Colourकाला

डॉ. गुरप्रीत कौर कौन है ?

गुरप्रीत कौर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की होने वाली दूसरी पत्नी है। खबरों के अनुसार गुरप्रीत कौर पहले से ही भगवंत मान को जानती है और जब वह पंजाब में चुनाव लड़ रहे थे तब उनकी चुनाव के प्रचार-प्रसार में सहायता भी की थी। गुरप्रीत कौर भगवंत मान के आवास पर भी जा चुकी है।

गुरप्रीत कौर को भगवंत मान की बहन और उनकी मां ने पसंद किया है. गुरजीत कौर पेशे से एक डॉक्टर है। भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी 7 जुलाई 2022 को चंडीगढ़ में संपन्न होगी जिसमें आप आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शिरकत करेंगे।

Bhagwant Mann Wife Gurpreet Kaur wedding Photo
Bhagwant Mann Wife Gurpreet Kaur wedding Photo

डॉ गुरप्रीत कौर व्यक्तिगत जीवन (Dr Gurpreet Kaur Personal Life) –

डॉ गुरप्रीत कौर  का जन्म वर्ष, 1990 में हरियाणा के पिहोवा में सिख परिवार में हुआ था। गुरप्रीत हरियाणा के एक साधारण सिख परिवार से है. डॉ. गुरप्रीत कौर के पिता इंद्रजीत सिंह किसान है इनकी माता राज हरजिंद्र कौर गृहिणी हैं।

गुरप्रीत की बड़ी बहन नीरू की शादी अमेरिका में हुई है। दूसरी बहन जग्गू ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ रहती हैं। 

गुरप्रीत तीन बहनों में सबसे छोटी हैं वे हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की रहने वाली हैं। पिहोवा की तिलक कॉलोनी में उनका घर है।

डॉ गुरप्रीत कौर की शिक्षा (Dr Gurpreet Kaur Education) –

डॉ गुरप्रीत कौर  ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पिहोवा, हरियाणा, भारत से पूर्ण की है. उन्होंने एमएम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, मुलाना, हरियाणा से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है।

डॉ. गुरप्रीत कौर ने 2013 में अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था। 2017 में एमबीबीएस की पढ़ाई यही से पूरी की थी।

डॉ गुरप्रीत कौर के बारे में रोचक बातें –

  • डॉ. गुरप्रीत कौर पंजाबी कॉमेडियन से पंजाब के मुख्यमंत्री बने भगवंत मान की दूसरी पत्नी बनने जा रही है।
  • भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी 7 जुलाई 2022 को उनके आवास पर ही संपन्न होगी।
  • गुरप्रीत कौर के पिता एक किसान है।
  • डॉ. गुरप्रीत कौर ने 2013 में अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था। 2017 में एमबीबीएस की पढ़ाई यही से पूरी की थी।
  • डॉक्टर गुरप्रीत कौर की उम्र 32 साल है और भगवंत मान की उम्र 48 साल है इन दोनों के बीच 16 साल का अंतर है।
  • भगवंत मान के शपथ समारोह में विशिष्ट अतिथियों में भी डॉ. गुरप्रीत कौर शामिल थीं।
Dr Gurpreet Kaur photo
Dr Gurpreet Kaur

डॉ गुरप्रीत कौर  की रुचि (Dr Gurpreet Kaur Hobby)–

गुरप्रीत कोर को समाज की सेवा और गरीबों की मदद करना बहुत अच्छा लगता है. वह डॉक्टर बनकर आज मरीजों की देखभाल करती है।

डॉ गुरप्रीत कौर कौन है?

डॉ गुरप्रीत कौर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की होने वाली दूसरी पत्नी है।

डॉ गुरप्रीत कौर कहां के रहने वाले है?

पिहोवा, हरियाणा की रहने वाले है।

डॉ गुरप्रीत कौर की आयु क्या है?

डॉ गुरप्रीत कौर की उम्र 32 साल है और इनकी जन्म वर्ष 1990 है।

यह भी पढ़ें –

अब्दू रोजिक का जीवन परिचय । Abdu Rozik Biography in Hindi

जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय । Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi

पुष्कर सिंह धामी बायोग्राफी – Pushkar Singh Dhami Biography in Hindi

Yash Dhull Biography In Hindi | यश ढुल का जीवन परिचय

ललित मोदी का जीवन परिचय । Lalit Modi Biography in Hindi

नील मोहन का जीवन परिचय । Neal Mohan Biography in Hindi

Dr Gurpreet Kaur Biography In Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएंगे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं और शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment