जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय । Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi : दोस्तों आज हमने जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय लिखा है। जगदीप धनखड़ वर्तमान में पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल है और इन्हें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति (Vice President of india) पद के लिए चुना गया है।

धनखड़ इससे पहले सन 1989 में झुंझुनू राजस्थान से लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बन चुके हैं उनको साल 1990 में केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया था।

जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने के पीछे कई कारण है. 3 साल पहले उन्हें 2019 में बंगाल का राज्यपाल बनाया गया था।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता होने एवं जनता दल सरकार में संसदीय विधि उपमंत्री का अनुभव होने के कारण धनखड़ ने बंगाल में राज्यपाल के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई।

इसी को देखते हुए बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन्हें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुना है।

इसके बाद से सब लोग जानना चाहते हैं कि जगदीप धनखड़ कौन है, क्या करते है, कहां की रहने वाले है, इनके माता, पिता, बहन, भाई का नाम क्या है तो यह सभी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।

आइए जानते है जगदीप धनखड़ के व्यक्तित्व, परिवार, घर, स्कूल लाइफ, कॉलेज लाइफ के बारे में –

jagdeep dhankhar biography in hindi
Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi

Jagdeep Dhankhar Biography Age, Education, Mother, Father etc.

नाम (Name)जगदीप धनखड़
जन्म की तारीख (Date Of Birth)18 मई 1951
जन्मस्थान (Birth Place)किठाना, जिला झुंझुनू, राजस्थान
लम्बाई (Height)5.10 feet
पिता (Father Name)स्व. गोकुलराम धनखड़
माता (Mother Name)स्व. केसरी देवी
पत्नी (Wife Name)सुदेश धनखड़
बहन (Sister )इंद्रा धनखड़
भाई (Brother )कुलदीप धनखड़ (बड़ा )रणदीप धनखड़(छोटा )
बेटी (Daughter)कामना धनखड़
दामाद (Son in Law )कार्तिकेय वाजपेयी
स्कूल (School)सरकारी प्राथमिक विद्यालय, किठाना
सरकारी मिडिल स्कूल, घरडाना
सैनिक स्कूल ,चित्तौड़गढ़
कॉलेज (College)महाराजा कॉलेज, जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय
शिक्षा  (Educational )लॉ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट
पेशा (Profession)राजनीतिज्ञ
करंट सिटी (Live City)पश्चिमी बंगाल
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Cast )जाट
Eye & Hair Colourकाला

जगदीप धनखड़ व्यक्तिगत जीवन (Jagdeep Dhankhar Personal Life) –

जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 किठाना गाँव, जिला झुंझुनू, राजस्थान के हिंदू परिवार में हुआ था। जगदीप धनखड़ साधारण किसान परिवार से है. जगदीप के पिता स्व. गोकुलराम धनखड़ एक किसान थे इनकी माता स्व. केसरी देवी गृहिणी थी।

जगदीप धनखड़ के तीन भाई और एक बहन भी है। जगदीप धनकर के बड़े भाई का नाम कुलदीप धनखड़ है वह कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं दूसरे नंबर पर स्वयं जगदीप धनखड़ आते हैं और तीसरे नंबर पर सबसे छोटे भाई रणदीप धनखड़ हैं जो कि आरटीडीसी चेयरमैन रह चुके है।

उनकी एक बहन भी है जिसका नाम इंद्रा है और उनकी बहन की शादी श्री धर्म पाल डूडी से हुई है।

जगदीप धनखड़ की शिक्षा (Jagdeep Dhankhar Education) –

जगदीप धनखड़ ने पांचवी कक्षा तक की शिक्षा सरकारी विद्यालय किठाना से पूर्ण की है।  और इसके बाद नजदीकी गांव घरडाना से आठवीं पास की है।

 ग्रामीण और बचपन के दोस्तों के अनुसार घरडाना स्कूल तक साधन नहीं होने के कारण वह  पढ़ाई के लिए पैदल ही जाते थे। साल 1962 में उन्होंने सैनिक स्कूल से भी अपनी शिक्षा प्राप्त की है।

उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के लिए महाराजा कॉलेज, जयपुर में भी दाखिला लिया और  बीएससी (ऑनर्स) भौतिकी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

उसके बाद उन्होंने  राजस्थान विश्वविद्यालय में एलएलबी की पढाई करने के लिए दाखिला लिया और वर्ष 1978-1979 में एलएलबी की डिग्री हासिल की है।

जगदीप धनखड़ का करियर (Career of Jagdeep Dhankhar) –

राजस्थान यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने के बाद वे वकालत करने लगे राजस्थान हाईकोर्ट में वर्षों तक वकालत की तथा 1986 में राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे है। 

जगदीप धनखड़ का राजनैतिक करियर (Political career of Jagdeep Dhankhar) –

jagdeep dhankhar and prime minister narendra modi
jagdeep dhankhar and prime minister narendra modi

साल 1989-91 के दौरान राजस्थान में झुंझुनू (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से 9वीं लोकसभा में जनता दल का प्रतिनिधित्व करते हुए संसद सदस्य थे।

चुनाव में जीत के बाद उनको केंद्र में संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया इसके बाद उन्होंने अपने गृह जिले झुंझुनू को सी श्रेणी में  डी श्रेणी से सी श्रेणी में क्रमोन्नत करवाया था। 

इसके बाद वे साल 1990 में केंद्रीय मंत्री रहे।

वर्ष 1993-98 के दौरान 10वीं विधान सभा राजस्थान में किशनगढ़, राजस्थान से विधान सभा के पूर्व सदस्य रहे।

वर्ष 2003 में  कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

30 जुलाई 2019 को, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया।

16 जुलाई 2022 को भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति के 2022 के चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया।

जगदीप धनखड़ के बारे में रोचक बातें –

एनडी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार धनखड़ सदैव समाज सेवा से जुड़े रहे उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों और ट्रस्टों से जुड़कर समाज सेवा की है।

राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं जाटों को ओबीसी दर्जा दिलाने के लिए धनखड़ काफी संघर्ष किया है।

इन्होंने कई अहम फैसले किए हैं वर्तमान में पश्चिम बंगाल में भी वह अपने सैद्धांतिक फैसलों के कारण जाने जाते हैं अक्सर इसी कारण उनकी ममता बनर्जी से नोकझोंक होती रहती है।

जगदीप धनखड़  की रुचि (Jagdeep Dhankhar Hobby)–

जगदीप धनखड़ हमेशा समाज सेवा और सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़ा रहना पसंद करते हैं.  उनका अपने पैतृक गांव के किठाना से खूब लगाव रहा है बाहर रहन सहन होने के बावजूद वह किठाना आते जाते रहते है।
धनखड़ की जोड़ियां के बालाजी मंदिर में विशेष आस्था है इसलिए जब भी वह गांव आते हैं तो जोड़ियां बालाजी मंदिर में धोक लगाने जरूर जाते है।

FAQ

जगदीप धनखड़ कौन है?

जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल राज्य के वर्तमान राज्यपाल है और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उन्हें उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुना गया है।

जगदीप धनखड़ कहां के रहने वाले है?

जगदीप धनखड़ किठाना गाँव, जिला झुंझुनू, राजस्थान के रहने वाले है।

जगदीप धनखड़ की आयु क्या है?

जगदीप धनखड़ की उम्र 71 साल है और इनका जन्म 18 मई 1951 है।

बीजेपी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कोन है ?

बीजेपी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ( पश्चिम बंगाल राज्यपाल) है।

यह भी पढ़ें –

द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय – Draupadi Murmu Biography in Hindi

मार्ग्रेट आल्वा का जीवन परिचय । Margaret Alva Biography in Hindi

ललित मोदी का जीवन परिचय । Lalit Modi Biography in Hindi

डॉ गुरप्रीत कौर (भगवंत मान की पत्नी) का जीवन परिचय। Dr Gurpreet Kaur Biography In Hindi

पुष्कर सिंह धामी बायोग्राफी – Pushkar Singh Dhami Biography in Hindi

Yash Dhull Biography In Hindi | यश ढुल का जीवन परिचय

Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएंगे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं और शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment