धनतेरस के दिन खरीदे नमक, खूब बरसेगा धन, चमकेगी किस्मत 2023

🔥 Join Telegram groupJoin Now

धनतेरस को त्रयोदशी और धन्वंतरि जंयती भी कहते है, धनतेरस का पर्व हर साल कार्तिक मास की त्रयोदशी को मनाया जाता है।

इस वर्ष दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी और धनतेरस 10 नवंबर 2023 को है। वर्षों से धनतेरस पर बर्तन, सोना, चांदी, आभूषण खरीदने की परंपरा चली आ रही है। इसके पीछे कारण यह है कि जब भगवान धन्वंतरि का समुद्र मंथन के समय जन्म हुआ था तब वह अमृत से भरा हुआ बर्तन लेकर उत्पन्न हुए थे।

वैसे तो धनतेरस के दिन बर्तन, सोना, चांदी वाहन, घर, जमीन, जायदाद खरीदने को शुभ माना जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि धनतेरस के दिन नमक खरीदने से क्या होता है, आईए जानते हैं।

धनतेरस के दिन खरीदे नमक, खूब बरसेगा धन, चमकेगी किस्मत

धनतेरस पर नमक खरीदने का महत्व

चित्तौड़गढ़, राजस्थान श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी के अनुसार, धनतेरस के दिन यदि  कोई भी नमक खरीद कर घर लाता है तो यह बहुत ही शुभ और लाभदायक माना जाता है। 

आपको धनतेरस के दिन नमक खरीद कर जरूर लाना चाहिए और इस नमक का उपयोग उसे दिन बनने वाले खाने में जरूर करना चाहिए इससे  लक्ष्मी माता प्रसन्न होती है और घर को धन-धान्य से भर देती है।

धनतेरस पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त 2023

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यदि दीपावली वाले दिन घर में नमक वाले पानी से घर में पोछा लगाते हैं तो घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। 

इसके कारण घर की सारी बीमारी, दु:ख, दर्द, दरिद्रता, गरीबी दूर हो जाती है इसलिए इस बार धनतेरस की खरीदारी करते समय नमक खरीदना ना भूले।

धनतेरस पर नमक से करें यह उपाय कभी नहीं होगी धन की कमी

(1) धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त पर नमक खरीद कर घर लाएं और इसको घर में बनने वाले खाने में उपयोग जरूर करें इससे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

(2) यदि आपके घर में लगातार झगड़े होते रहते हैं मानसिक शांति बनी रहती है तो आपको धनतेरस के दिन ले गए नमक  के पानी से पोछा लगाना चाहिए  इससे आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाएगी।

(3) धनतेरस के दिन उत्तर और पूर्व दिशा में कोने में एक शीशे की कटोरी में थोड़ा सा नमक डालकर रख देने से दरिद्रता दूर होती है।

धनतेरस के दिन क्या-क्या खरीदना चाहिए, यह 10 वस्तु जरूर खरीदें

(4) यदि आपका व्यापार ठीक नहीं चल रहा है तो धनतेरस के दिन नमक को अपने हाथों में लें और उसे अपने सिर पर कम से कम तीन बार घुमाकर अपने शॉप के बाहर फेंक दें, ऐसा करने से धीरे-धीरे व्यापार चलना शुरू हो जाएगा।

(5) यदि आपके बच्चे को नजर लगती रहती है तो धनतेरस के दिन ले गए नमक  के पानी से एक बार स्नान करवा दें उसके बाद उसकी नजर नहीं लगेगी।

Leave a Comment