बैंक लोन एप्लीकेशन | Bank se Loan ke Liye Application

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Bank se Loan ke Liye Application : दोस्तों आज अपने बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन लिखी है। हमने देखा है कि अक्सर कई लोगों को बैंक से लोन लेना होता है लेकिन उनको या तो लोन लेने के लिए एप्लीकेशन लिखनी नहीं आती है या फिर किसी कारण से बैंक मैनेजर लोन मंजूर नहीं करता है।

इसलिए आप अपना लोन मंजूर करवाने के लिए बैंक के हेड ऑफिस में भी प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं या फिर बैंक मैनेजर को ही पुन: आपके ऋण प्रार्थना पत्र पर विचार करने हेतु एप्लीकेशन लिखना होता है।

bank se loan ke liye application

Bank se Loan ke Liye Application in hindi


सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :– उच्च शिक्षा के लिए ऋण लेने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का खाता धारी हूं। मेरा बचत खाता अकाउंट नंबर__यह है। मैं एक विद्यार्थी हूं मैंने इस वर्ष बारहवीं कक्षा 95% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है. मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं और मुझे आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए लोन की आवश्यकता है।

वर्तमान में मुझे कॉलेज की फीस देने के लिए ₹2,000,00 की जरूरत है जो कि मैं आपके बैंक से ऋण के रूप में लेना चाहता हूं मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि समय पर अपना ऋण अदा करूंगा।

मेरा आपसे निवेदन है कि एक बार मेरी प्रार्थना पत्र पर गौर जरूर करें जिससे मेरा भविष्य उज्जवल हो सके. अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे जल्द से जल्द ऋण देने की कृपा करें।

सधन्यवाद

दिनांक 09/10/20__

विनीत
शिवकुमार
हस्ताक्षर

Bank se Home Loan ke Liye Application


सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
आईसीआईसीआई बैंक
एमजी रोड, जयपुर

विषय :– घर खरीदने के लिए ऋण हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुनील शर्मा है। मैं आपके बैंक का पिछले 5 वर्षों से खाता धारी हूं. मैं पिछले कई वर्षों से किराए के मकान में रह रहा हूं लेकिन अब मेरे पास कुछ रुपए जमा हो चुके है।

इसलिए मैं अब स्वयं का मकान खरीदना चाहता हूं जिसके लिए मुझे 1000000 रुपए के ऋण की आवश्यकता है।

मैंने पिछले वर्षों में भी आपकी बैंक से कार के लिए लोन लिया था जिसको मैंने सही समय पर चुका दिया था इसका रिकॉर्ड आप अपने बैंक में देख सकते है।

मेरे अच्छे व्यवहार और रिकॉर्ड को देखते हुए मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि मुझे घर खरीदने के लिए ऋण देने की कृपा करें मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं सही समय पर ऋण का भुगतान कर दूंगा।

मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –

खाता संख्या : xxxxxxxxxx
नाम : _ _ _ _ _ _ _ _ _
मोबाइल नं. : xxxxxxxxxx
पता : _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

अतः आपसे निवेदन है कि मेरा ऋण प्रार्थना पत्र जल्द से जल्द मंजूर करने की कृपा करें।

सधन्यवाद

दिनांक : 09/10/20__

आपका विश्वासी
सुरेश कुमार
हस्ताक्षर

लोन के लिए प्रार्थना पत्र लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें –

(1) जब भी आप किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तब उसी बैंक में सबसे पहले अप्लाई करें जिसमें आपका खाता हो इससे आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

(2) बैंक लोन आपको तभी रहता है जब आप बैंक खाते से अच्छा खासा लेनदेन करते हो इसलिए हमेशा बैंक खाते से अच्छे लेनदेन करते रहे।

(3) अगर आपने पूर्व में बैंक से लोन लिया है तो उसका विवरण भी देना ना भूलें इससे भी आपके ऋण मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

(4) ऋण के लिए एप्लीकेशन लिखते समय उसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता और खाता संख्या लिखना ना भूलें।

(5) आपको बैंक से ऋण किस लिए चाहिए इसका पूरा विवरण प्रार्थना पत्र में लिखना चाहिए और कितने रुपए का लोन आपको चाहिए उसका भी विवरण देना चाहिए।

(6) बैंक से ऋण लेने के लिए अगर आपके पास भूमि, भवन इत्यादि गिरवी रखने के लिए है तो आपको बहुत ही जल्द ऋण मिल सकता है।

(7) यदि आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए एप्लीकेशन लिखते हैं तो आपके ऋण मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

यह भी पढ़ें –


All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र

Bank Account Transfer Application in Hindi – बैंक अकाउंट ट्रांसफर

Bank Statement Application in Hindi – बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन

Band Khata Chalu Karne ka Application in Hindi

30+ एलआईसी इंश्योरेंस स्लोगन्स – LIC Insurance Slogan in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Bank se Loan ke Liye Application विषय पर लिखी गयी एप्लीकेशन आपको पसंद आयी होगा। अगर यह Application आपको पसंद आयी है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।

इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

2 thoughts on “बैंक लोन एप्लीकेशन | Bank se Loan ke Liye Application”

  1. Sir ye 4number bat me likha hai ki apna mobile number or Nam or account number likhna nhi lena/iska matlab samjh nahi aaya

    Reply
    • ऋण के लिए एप्लीकेशन लिखते समय उसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता और खाता संख्या लिखना ना भूलें।

      Reply

Leave a Comment