Band Khata Chalu Karne ka Application in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Band Khata Chalu Karne ka Application in Hindi : दोस्तों आज हमने बंद बैंक खाते को चालू करवाने की एप्लीकेशन लिखी है। अक्सर हम लोग कई बार बैंक खाते से तीन चार महीने तक लेन-देन नहीं कर पाते हैं जिसके कारण हमारा बैंक खाता अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाता है।

बैंक खाता बंद क्यों किया जाता है –

 बैंक खाते को चालू रखने के लिए बैंक के कुछ नियम होते हैं जिनके अनुसार अगर बैंक खाते में तीन चार महीने तक किसी भी प्रकार का लेन देन नहीं होता है तो बैंक खाता बंद कर दिया जाता है।

यह इसलिए किया जाता है क्योंकि बैंक में कई सारे खाते होते हैं और बिना किसी लेनदेन वाले खाते को मेंटेन करने के लिए बैंक की श्रम और पूंजी फिजूल में खर्च होती है इसलिए खाते को बंद कर दिया जाता है।

या फिर पिछले कुछ वर्षों से एक नया नियम सामने आया है जिसके अनुसार अगर खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होता है तो भी खाता बंद कर दिया जाता है।

आपको अपने खाते में मिनिमम बैलेंस कितना रखना है यह आप अपनी बैंक शाखा में जाकर पूछ सकते है।

अगर आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते है तो इसके लिए आपको जुर्माने के तौर खाता चालू करवाते समय पर कुछ राशि चुकानी पड़ सकती है।

बैंक खाता चालू करवाने की प्रक्रिया –

बैंक खाते को चालू करवाने के लिए आप को एप्लीकेशन लिखने के साथ-साथ बैंक द्वारा दिया गया  फार्म भी भरना पड़ता है जिसमें आपके बैंक खाते और आपकी पर्सनल डिटेल होते है।

इसके पश्चात आपको बैंक खाते में कुछ राशि जमा करवाने के लिए कहा जाता है और उसके कुछ समय पश्चात कुछ राशि निकलवाने के लिए कहा जाता है।

यह सब करने के बाद आपका खाता कुछ समय बाद चालू कर दिया जाता है जिसके बाद आप  बैंक सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

Band Khata Chalu Karne ka Application in Hindi

Khata Chalu Karne ka Application in Hindi


सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखें)
एमजी रोड, दिल्ली (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :– बंद खाता चालू करवाने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का खाता धारी हूं। मेरा बचत खाता अकाउंट नंबर____________यह है। मैं पिछले कुछ समय से किसी कारण वश अपने बैंक खाते मैं लेन-देन नहीं कर पाया जिसके कारण मेरा बैंक बचत खाता बंद हो गया है.

अब मैं पुन: अपने खाते को चालू करवाना चाहता हूं जिससे कि मैं आपकी बैंक सेवाओं का लाभ ले सकूं. मैंने आवश्यक दस्तावेज़ इस प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न कर दिए है.

मेरे खाते की जानकारी इस प्रकार है –

खाता संख्या : xxxxxxxxxx
नाम : _ _ _ _ _ _ _ _ _
मोबाइल नं. : xxxxxxxxxx
पता : _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _

अत: मेरा आपसे निवेदन है कि मेरा खाता पुन: चालू करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.

संलग्न दस्तावेज :-

आधार कार्ड
वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
पास बुक कॉपी

सधन्यवाद

दिनांक : 09/10/20__

विनीत
विकास कुमार
हस्ताक्षर

बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन


सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
आईसीआईसीआई बैंक
एमजी रोड, जयपुर

विषय :– बंद बैंक खाता चालू करवाने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विजय श्रीवास्तव है मैं आपके बैंक का पिछले 5 वर्षों से खाता धारी हूं. लेकिन पिछले कुछ समय से मेरी तबीयत खराब होने की वजह से मैं अपने खाते के द्वारा लेन-देन नहीं कर पाया जिसके कारण मेरा बचत खाता अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है.

अतः श्रीमान मैं चाहता हूं कि मेरा खाता उन्हें चालू कर दिया जाए जिससे मैं फिर से आपकी बैंक सेवाओं का लाभ उठा सकूं.

मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –

खाता संख्या : _ _ _ _ _ _ _ _ _
नाम : _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ __ _
मोबाइल नं. : _ _ _ _ _ __ _ _ __
पता : _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ __

अत: मेरा आपसे निवेदन है कि मेरा खाता फिर से चालू करने की कृपा करें.

सधन्यवाद

दिनांक : 09/10/20__

आपका विश्वासी
विजय श्रीवास्तव
हस्ताक्षर

यह भी पढ़ें –


All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र

Bank Account Transfer Application in Hindi – बैंक अकाउंट ट्रांसफर

Bank Statement Application in Hindi – बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन

Bank me Name Change Application in Hindi – बैंक में नाम चेंज

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Band Khata Chalu Karne ka Application in Hindi विषय पर लिखी गयी एप्लीकेशन आपको पसंद आयी होगा। अगर यह Application आपको पसंद आयी है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।

इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

3 thoughts on “Band Khata Chalu Karne ka Application in Hindi”

    • संलग्न दस्तावेज :-

      आधार कार्ड
      वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
      पास बुक कॉपी
      पासपोर्ट साइज़ फोटो 2

      Reply

Leave a Comment