30+ एलआईसी इंश्योरेंस स्लोगन्स – LIC Insurance Slogan in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

LIC Insurance Slogan in Hindi : दोस्तों आज हमने एलआईसी इंश्योरेंस स्लोगन्स/नारे लिखे है। 21वीं सदी की भाग दौड़ भरी जिंदगी में कब क्या हो जाए पता ही नहीं चलता है,  कब कोई घर में बीमार पड़ जाए या  मकान टूट जाए, गाड़ी चोरी हो जाए  यह सब चीजें बहुत महंगी होती है।

इसलिए आम आदमी  से लेकर बड़े से बड़े धनी व्यक्ति को भी इंश्योरेंस की आवश्यकता पड़ती है. इंश्योरेंस करा कर हम अपने जीवन और परिवार के सुलभ जीवन के प्रति आश्वस्त हो जाते है।

इंश्योरेंस आप किसी भी कंपनी से करवा सकते हैं लेकिन उनकी टर्म और कंडीशन पढ़नी जरूरी होती है और यह भी ध्यान में रखना होता है कि हम किस चीज के लिए इंश्योरेंस करवा रहे है।

बीमा करवाना एक अच्छी बात है इसलिए हम आपको स्लोगन के माध्यम से इंश्योरेंस करवाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं जिससे लोगों को उसके फायदे पता चले।

lic slogan in hindi

Latest LIC Insurance Slogan in Hindi

(1) एलआईसी इंश्योरेंस है, तो जीवन सेफ है।

(2) एलआईसी इंश्योरेंस कराओ अपनों के सुलभ जीवन की सुरक्षा पाओ।

(3) समय की है यह माँग, जरुरी है बीमा प्लान।

(4) घर, गाड़ी और हो चाहे स्वास्थ्य, बीमा ही है सुलभ समाधान।

(5) इंश्योरेंस का यह सहारा, मुसीबत में बने आसरा।

(6) Insurance कराओ, अमूल्य जीवन की सुरक्षा पाओ।

(7) जिंदगी के बाद भी जिंदगी के साथ भी बीमा ही एकमात्र सहारा।

(8) इंश्योरेंस है, तो सब सही है।

(9) मुसीबत में बन जाता है सहारा, एलआईसी इंश्योरेंस हमारा।

(10) कल नहीं आज करें अभी करें, इंश्योरेंस से जीवन सुरक्षित करें।

LIC Slogan in Hindi

(11) स्वास्थ्य है प्यारा तो मत बनाओ हेल्थ इंश्योरेंस से दूरी।

(12) अपना और अपनों का सुरक्षित भविष्य बनाओ, अभी इंश्योरेंस कराओ।

(13) सुनहरा कल चाहिए तो बीमा करवाइए।

(14) समझदार व्यक्ति वही कहलाया जिसने बीमा करवाया।

(15) Insurance का ही है कमाल, सुरक्षा और खुशियों का उपहार ।

(16) जोखिम का बीमा ही है समाधान।

(17) बनाये खुद को और पॉवरफुल, बीमा तो है बहुत यूजफुल।

(18) दूर नहीं पास है, इंश्योरेंस की सुरक्षा आपके साथ है।

(19) सब कुछ है पर बीमा नहीं तो कुछ भी नहीं।

(20) जरूरत पड़ने पर नहीं, जरूरत पड़ने से पहले बीमा कराएं और जिंदगी को आसान बनाएं।

Insurance Slogan in Hindi

(21) एलआईसी हर वर्ग के लिए अच्छा है इसमें पैसा और परिवार दोनों की सुरक्षा है।

(22) प्यार करना है तो एलआईसी जैसा करो जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी।

(23) एलआईसी बीमा कराओ, जन-धन दोनों की सुरक्षा पाओ।

(24) एलआईसी बीमा से दूरी, सुरक्षा है अधूरी।

(25) परिवार के प्रति फर्ज अपना फर्ज निभाएं, एलआईसी बीमा करवाएं।

(26) खरा सोना है बीमा, अभी कराएं खुशहाल जीवन पाए।

(27) हर चीज का होता है तोड़, इंश्योरेंस का साथ बेजोड़।

(28) असुरक्षित भविष्य एलआईसी बीमा ही है समाधान ।

(29) बेहतर कल चाहिए तो आज ही बीमा कराएं।

(30) इलाज के खर्चे से मत हो परेशान Insurance है सुरक्षित समाधान।

(31) बीमा ही है जीवन सुरक्षा का स्थाई समाधान ।

यह भी पढ़ें –

All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र

Bank Account Close Application in Hindi – बैंक खाता बंद करवाने का एप्लीकेशन

बैंक लोन एप्लीकेशन | Bank se Loan ke Liye Application

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा LIC Insurance Slogan in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment