Tu Khud ki Khoj Me Nikal Poem in Hindi : दोस्तों आज हमने तू खुद की खोज में निकल कविता लिखी है, इस कविता को गीतकार तनवीर ग़ाज़ी ने लिखा है।
इस कविता को अमिताभ बच्चन द्वारा आवाज दी गयी है यह कविता हमे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ-साथ नया साहस पर ऊर्जा प्रदान करती है।
Get Latest Poem on Tu Khud ki Khoj Me Nikal by Amitabh Bachchan from Pink Movie
Tu Khud ki Khoj Me Nikal Poem in Hindi
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है,
तू चल, तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है..
जो तुझ से लिपटी बेड़ियाँ
समझ न इन को वस्त्र तू…
जो तुझ से लिपटी बेड़ियाँ
समझ न इन को वस्त्र तू…
ये बेड़ियां पिघाल के
बना ले इनको शस्त्र तू
बना ले इनको शस्त्र तू
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है,
तू चल, तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है..
चरित्र जब पवित्र है
तो क्यों है ये दशा तेरी…
चरित्र जब पवित्र है
तो क्यों है ये दशा तेरी…
ये पापियों को हक़ नहीं
की ले परीक्षा तेरी
की ले परीक्षा तेरी
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल, तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है..
जला के भस्म कर उसे
जो क्रूरता का जाल है…
जला के भस्म कर उसे
जो क्रूरता का जाल है…
तू आरती की लौ नहीं
तू क्रोध की मशाल है
तू क्रोध की मशाल है
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है,
तू चल, तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है..
चूनर उड़ा के ध्वज बना
गगन भी कपकाएगा…
चूनर उड़ा के ध्वज बना
गगन भी कपकाएगा…
अगर तेरी चूनर गिरी
तो एक भूकंप आएगा
तो एक भूकंप आएगा…
तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है,
तू चल, तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है..
यह भी पढ़ें –
Poem on Sun in Hindi – सूरज पर कविताएं
विदाई समारोह पर कविता – Farewell Poems in Hindi
प्रकृति पर कविता – Poem on Nature in Hindi
दोस्तों Tu Khud ki Khoj Me Nikal Poem in Hindi आपको कैसी लगी, अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूलें और अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।
अगर आपने भी कोई कविता लिखी है तो हमें नीचे कमेंट में लिखकर बताएं और हम उस कविता को हमारी इस पोस्ट में शामिल कर लेंगे।
This poem inspires me a lot…🙏🙏
Welcome, Divyanshi singh chauhan