Truck Shayari in Hindi : दोस्तों आज मिनी ट्रक पर लिखी जाने वाली शायरी लिखी है, अक्सर हमने ट्रक पर लिखी हुई शायरियां देखी है। ट्रक पर लिखी शायरियों से हाईवे पर हमारा मनोरंजन भी हो जाता है और साथ में ही हमें उन शायरियों से सीख भी मिलती है।
ड्राइवरों को ट्रक पर शायरी लिखवाने का बहुत शौक होता है लेकिन उन्हें कोई अच्छी शायरी नहीं मिल पाती है इसलिए हमने उनके लिए ट्रक पर लिखी जाने वाली अच्छी-अच्छी शायरियां इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवाई है।
अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई शायरी पसंद आती है तो अपने ड्राइवर भाइयों से फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें।

Best Truck Shayari in Hindi
(1)
हमारी चलती है, लोगों की जलती है।
(2)
बुरी नजर वाले नसबंदी करा ले।
(3)
जरा कम पी मेरी रानी बहुत महंगा है ईराक का पानी।
(4)
दम है तो क्रॉस कर नहीं तो बरदास्त कर।
(5)
बुरी नजर वाले तेरा भी भला हो।
(6)
ये नीम का पेड़ चन्दन से कम नहीं, हमारा लखनऊ लन्दन से कम नहीं।
(7)
हंस मत पगली प्यार हो जाएगा।
(8)
मालिक की गाड़ी ड्राइवर का पसीना चलती है रोड पर बनकर हसीना।
(9)
भर के चली अनारकली।
(10)
ए मालिक क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को घर से बेघर कर दिया गाड़ी चलाने वाले को।
Gadi ki Shayari Hindi
(11)

30 के फूल 80 की माला बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला।
(12)
बुरी नजर वाले तू 100 साल जिए तेरी औलाद दारू पी पी के मरे।
(13)
सोच कर सोचो साथ क्या जाएगा।
(14)
धीरे चलोगे तो बार-बार मिलेंगे तेज चलोगे तो हरिद्वार में मिलेंगे।
(15)
ये इंधन इसके लिए किसी महबूबा से कम नहीं है, ये ट्रक किसी राजा की सवारी से कम नहीं है।
(16)
हमें तो डीजल ने लूटा, टायरों में कहां दम था. हमें जहां भेजा गया वहां भाड़ा कम था।
(17)
लटक मत पटक दूंगी।
(18)
देखो मगर प्यार से।
(19)
जिनको जल्दी थी वो चले गए तुझे जल्दी है तू भी जा।
(20)
वाहन चलाते समय सौंदर्य दर्शन ना करें वरना देव दर्शन हो सकते है।
(21)
भगवान बचाए तीनों से डॉक्टर, पुलिस, हसीनों से।
Indian Truck Shayari
(22)
समय से पहले भाग्य से ज्यादा कभी नहीं मिलता।
(23)
चलती है गाड़ी उड़ती है धूल जलते हैं दुश्मन खिलते हैं फूल।
(24)
कीचड़ में पैर रखोगी तो धोना पड़ेगा ड्राइवर से शादी करोगी तो रोना पड़ेगा।
(25)
खून तो हमारा भी गर्म है पर मां-बाप की शर्म है।
(26)
हल्की से इशारे की जरूरत होगी, दिल की कश्ती को किनारे की जरूरत होगी, हम हर उस मोड़ पर मिलेंगे जहां आपको सहारे की जरूरत होगी।
(27)
बुलबुल शोर मत कर आज गम की रात है, आएंगे तेरे जम्मू शहर में बस दो-चार दिन की बात है।
(28)
मां मेरी दुनिया तेरे आंचल में।
(29)
बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते,
जाम दूसरों से छीन कर हम पिया नहीं करते,
तुमको आगे निकलना है तो निकल जाओ,
पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते।
(30)
मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर नहीं लगाना,
जिंदगी भर साथ दूंगी पीकर मत चलाना।
(31)
दिल के अरमां आंसुओं में बह गए….. वो उतर कर चल दिए हम गियर बदलते रह गए।
(32)
रानी बना के रखना राजा बना दूंगा।
(33)
नीयत तेरी अच्छी है तो किस्मत तेरी दासी है, कर्म तेरे अच्छे हैं तो घर में मथुरा काशी है।
(34)
रात की रानी।
यह भी पढ़ें –
Attitude Status in Hindi For Girl
भाई पर स्टेटस – Brother / Bhai Status Hindi
Attitude Status in Hindi For WhatsApp & Facebook
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Truck Shayari in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।