Khamoshi Shayari in Hindi : दोस्तों आज हमने ख़ामोशी शायरी लिखी है। अगर आप खामोशी शायरी खोज रहे हैं तो आपसे वेबसाइट पर आई हैं यहां पर हमने कई प्रकार की Khamoshi Shayari लिखी है जो कि आपको पसंद आने वाली है।
खामोशी चुप रहना ही नहीं होता है खामोशी कई प्रकार की होती है जैसे कि किसी को कुछ बात का धक्का लग जाता है जो कि वह सह नहीं पाता और वह हमेशा के लिए खामोश हो जाता है।
इसी प्रकार एक प्रेमी प्रेमिका से प्यार करता है और अगर उसे धोखा मिलता है तो वह भी खामोश हो जाता है और अपने आप में ही खोया रहता है इसी को ही खामोशी कहते है।
आजकल जब किसी का दिल टूट जाता है तो वह अपने स्टेटस पर Khamoshi Shayari लगाता है इससे वह अपनी फीलिंग जाहिर करता है।
अगर आपको खामोशी शायरियां अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।
विषय-सूची
Sad Emotional Khamoshi Shayari in Hindi
(1)
खामोसियाँ तेरी मुझसे बाते करती है
मेरी हर आह हर दर्द समझती है
पता है मजबूर है तू भी और मै भी
फिर भी आँखे तेरे दीदार को तरसती है।
(2)
मेरी खामोशी थी जो सब कुछ सह गयी,
उसकी यादे ही अब इस दिल में रह गयी
(3)
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।
(4)
उसने आँसू बहा के
अपने सारे दर्द बयां कर दिए
हमने खामोश रहकर सारे दर्द छुपा लिए
(5)
कभी-कभी कुछ सवालों
का जवाब खामोशी होती है।
(6)
खामोशी अच्छी है कई रिश्तो की
आबरू ढक लेती है।
(7)
किसी की खामोशी को उसकी
कमजोरी मत समझ लेना
क्योंकि एक चिंगारी ही काफी होती है
सारे शहर को आग लगाने को
(8)
बता दो मेरे इश्क को मैं खामोश हूं
उसके लिए, जमाने के लिए नहीं
Khamoshi Par Shayari
(9)
अजीब है मेरा अकेलापन
ना खुश हूँ, ना उदास हूँ
बस अकेला हूँ और खामोश हूँ…!!!
(10)
खामोशी भी मजा देती है
जरा बेतहाशा…..
मोहब्बत करके तो देखो
(11)
खामोशी से बसर हो जाएँ,
दर्द की ज़िद हैं कि दुनिया को खबर हो जाएँ।
(12)
जमाना पूछता है इतनी खामोश क्यों हो
मैं कहता हूं खामोशी के बहाने ही
उसकी पुरानी यादों से मिल लेता हूं
(13)
कुछ लोगों को अपनी बात बताने के
लिए बोलने की जरूरत नहीं होती
उनकी खामोशी ही काफी होती है।
(14)
दस्तक और आवाज तो कानो के लिए है
जो रूह को सुनाई दे
उसे ख़ामोशी कहते है।
(15)
कुछ बातें लफ्जों से बयां नहीं होती
पर खामोशी सब कुछ बयां कर देती हैजज्बात कहते हैं
(16)
छोड़ो अब जाने भी दो यार
क्या करोगे सुनकर दास्ताँ मेरी..
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं
और बयाँ हमसे कुछ होगा नहीं…
Khamoshi Status in Hindi
(17)
ख़ामोशी की तह में छुपा लीजिए उलझने
क्योंकि, शोर कभी मुश्किले आसान नहीं करता
(18)
खामोशीयाँ यूं ही बेवजह नहीं होतीं,
कुछ दर्द भी आवाज़ छीन लिया करतें हैं…!!!
(19)
शिकायते तो बहुत है
उनसे मेरी पर क्या करूं
ये जो खामोशी है
मुझे कुछ कहने ही नहीं देती
(20)
चुभता तो बहुत कुछ हैं मुझे भी तीर की तरह,
लेकिन खामोश रहता हूँ तेरी तस्वीर की तरह।
Khamoshi Quotes in Hindi
(21)
जब इंसान अंदर से टूट जाता हैं,
तो अक्सर बाहर से खामोश हो जाता हैं।
(22)
रुतबा तो खामोशीयों का होता है
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते है अक्सर
हालात देखकर
(23)
मेरी खामोशी से किसी को कोई फर्क नही पड़ता,
और शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो वो चुभ जाते हैं।
(24)
खामोशी को चुना है अब बाकी के
सफर के लिए
अब अल्फाजो को जाया करना
हमे अच्छा नहीं लगता
(25)
खामोश बैठे है तो लोग कहते है
उदासी अच्छी नहीं
और जरा मुस्करा लेते है
तो मुस्कराने की वजह पुछ लेते है।
(26)
खामोशी बहुत अच्छी है
वह रिश्तो की आबरू ढक लेती है।
(27)
तू खुश है अपनी जिंदगी में
मैं खुश हूं अपनी खामोशी में
(28)
खामोशी से जब तुम भर जाओगे
थोड़ा चीख लेना वरना मर जाओगे…
(29)
हम खामोशी से देते है खामोशी का जवाब
कौन कहता है अब हम बात नहीं करते
(30)
दिल की खामोशी पर मत जाओ
राख के नीचे आग दबी होती है।
(31)
खामोश है ये जुबां सुनी सी है राते,
न दिल का ठिकाना है न दिल का बसेरा!!
(32)
तेरी रूह में खामोशी है और
मेरी आवाज में तन्हाई
तू अपने अंदाज में खामोश है
मैं अपने अंदाज में तन्हा
(33)
बड़ी नखरेबाज है खामोसियाँ तेरी,
पास बैठा हूँ पर वो टूटती ही नहीं
खामोशी शायरी
(34)
तेरी खामोशी, अगर तेरी मजबूरी है,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरूरी है।
(35)
वक्त तुम्हारे ख़िलाफ़ हो तो खामोश हो जाना,
कोई छीन नहीं सकता जो तेरे नसीब में है पाना।
(36)
बोलने से जब अपने रूठ जाए,
तब खामोशी को अपनी ताकत बनाएं।
(37)
ख़ामोश फ़िजा थी कोई साया न था,
इस शहर में मुझसा कोई आया न था,
किसी जुल्म ने छीन ली हमसे हमारी मोहब्बत
हमने तो किसी का दिल दुखाया न था.
(38)
अंधेरे में भी सितारे उग आते,
रात चाँदनी रहती है,
कहीं जलन है दिल में मेरे,
ये खामोशी कुछ तो कहती है…!!!
यह भी पढ़ें –
30+ शादी मुबारक शायरी – Shadi ki Shayari
25+ फेयरवेल शायरी – Farewell Shayari in Hindi
TOP 60+ᐅ Dard Bhari Shayari in Hindi -【 दर्द भरी शायरी】
Ande ka Rate 2023 – आज का अंडे का भाव क्या है?
30+ Birthday Shayari for Lover in Hindi (Girlfriend Boyfriend)
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Khamoshi Shayari in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।