Teachers Day Shayari in Hindi : दोस्तों आज हमने शिक्षक दिवस पर शायरी लिखी है शिक्षक प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
शिक्षक के कारण ही एक व्यक्ति अपने जीवन में सफल हो पाता है इसीलिए शिक्षकों के सम्मान में हमने शायरी लिखी है जिसको विद्यार्थी शिक्षक दिवस पर बोल सकते है।
शिक्षक दिवस हमारे प्रिय गुरुजनों के सम्मान में मनाया जाता है यह हर वर्ष 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है।
वर्तमान में लोग एक दूसरे को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं Facebook, Whatsapp, Message इत्यादि पर या तो लिखकर Quotes Wishes या फिर फोटो भेज कर देते है इसीलिए हमने आप सभी के लिए अच्छे-अच्छे शुभकामना संदेश लिखे है।
Get Some Best and Latest Teachers Day Shayari in Hindi
विषय-सूची
Best Teachers Day Shayari in Hindi
(1)
मिट्टी से जिसने सोना बनाया,
जिंदगी को जीना सिखाया,
लक्ष्य भेदने का जिसने मार्ग दिखाया,
गुरु को शत-शत प्रणाम।
Happy Teachers Day!
(2)
अज्ञानी से ज्ञानी बनाया,
शिक्षा का महत्व समझाया,
सत्य की राह पर चलना सिखाया,
गुरु ने हमें जीवन जीना सिखाया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(3)
अंधेरे में ज्ञान का प्रकाश जलाया,
ज्ञान के अंधकार को दूर भगाया,
रोशन कर दिया सारा जहां,
ऐसा मैंने गुरु पाया।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
(4)
आपने उंगली पकड़कर लिखना सिखाया,
जिंदगी का सही गलत का पाठ पढ़ाया,
कोई रिश्ता ना होते हुए भी हमको सफल बनाया,
ऐसे गुरु को शत-शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
(5)
गुमनामी के अंधेरे से निकाल कर
मुझे मंजिल का रास्ता दिखा दिया,
गुरु का आशीर्वाद ऐसा मिला कि,
मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
Happy Teachers Day!
(6)
सत्य और न्याय के पथ पर,
चलना शिक्षक हमें बताते है,
संघर्षों से लड़ कर जीतना,
शिक्षक हमें सिखाते है।
हैप्पी टीचर्स डे!
यह भी पढ़ें – शिक्षक दिवस पर भाषण – Teachers Day Speech in Hindi
(7)
मुश्किल डगर में जिसने हाथ ना छोड़ा,
जब भी मैं हार मानने वाला था,
तभी गुरु ने मुझे संभाला।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(8)
ज्ञान की अलौकिक ज्योति से,
मन को शांत कर देता है,
विद्या रूपी धन देकर,
जीवन में सुख ही सुख भर देता है,
प्रणाम है गुरु को जो जीवन में खुशियां भर देता है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
(9)
मां बाप से भी बढ़कर है गुरु,
ईश्वर का रूप है गुरु,
धन्य हो जाता है वो जिसके,
सर पर गुरु का हाथ होता है।
हैप्पी टीचर्स डे
(10)
जो बनाता है हमें इंसान,
देता है सही गलत का ज्ञान,
बनाता है देश का भविष्य,
उस गुरु को शत-शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(11)
गुरु से ले लो सीख,
कभी नहीं मांगोगे भीख।
Happy Teachers Day!
(12)
समाज को वह जागरूक बनाता है,
मां-बाप को विश्वास दिलाता है,
बिना कोई रिश्ते के अपना बनाता है,
शिक्षक ही जीवन जीना सिखाता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(13)
नासमझ को बुद्धिमान बनाते हो आप,
जो पीछे छूट जाता है उसे,
हाथ पकड़कर रास्ता दिखाते हो आप,
ज्ञान ही नहीं भविष्य भी बनाते हो आप।
हैप्पी टीचर्स डे
(14)
शब्दों से अक्षर, अक्षर से भाषा सिखाने वाले,
अहंकार से ज्ञान की ओर ले जाने वाले,
जीवन का महत्व समझाने वाले।
गुरु को शत-शत प्रणाम
(15)
निस्वार्थ भाव से मुझ पर मेहनत करना,
अज्ञानी को ज्ञानी बनाना,
जीवन का सार समझाना।
(16)
कड़ी धूप में जो दे वट वृक्ष सी छाया,
ऐसी है उनके ज्ञान की माया,
ज्ञान की ऐसी करते है वो वर्षा,
जिससे हर शिष्य का जीवन हर्षा।
हैप्पी शिक्षक दिवस
(17)
मां है जीवन दाता,
पिता है जीवन प्रदाता,
गुरु है ज्ञान के दाता,
दिखाते है अंधकार में भी रास्ता।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!
(18)
बस तू कर गुरु का ही ध्यान,
मिल जाएगा सफलता का सूत्र,
मिट जाएगा अज्ञान का अंधेरा,
मिल जाएगा सफलता का सवेरा।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(19)
गुरु जल की तरह है जो अविरल बहता रहता है,
अपने ज्ञान के प्रकाश से संसार को सीचता रहता है,
सबके जीवन में खुशियां बिखेरता रहता है।
Happy Teachers Day!
Teacher ke Liye Shayari in Hindi
(20)
आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(21)
आप इसे ही सीखा, आप से ही जाना,
दुनिया में आने का मतलब आप से ही जाना,
आपको ही हमने गुरु है माना,
न होते आप अगर तो गुमनाम होता जीवन हमारा।
(22)
ज्ञान की जो चिंगारी जलाई है आपने उसे बुझने ना देंगे,
मुश्किल सफर में भी हमारे साथ रहने वाले गुरुजी,
कुछ ऐसा कर जाएंगे कि आपका नाम मिटने ना देंगे।
हैप्पी टीचर्स डे
(23)
अविरल बहने वाले ज्ञान की गंगा है गुरु,
मां-बाप की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत का गुरु।
(24)
कठिन राह को गुरु ने सरल बनाया,
मुझे जीवन का मोल समझाया,
सत्य-असत्य का बोध कराया,
मेरे अंधकार भरे जीवन में,
गुरु ने ही प्रकाश फैलाया।
हैप्पी शिक्षक दिवस
(25)
गुरु की शरण में जो जाए,
चरण पकड़ के ज्ञान जो पाए,
उसकी जिंदगी सफल हो जाए।
हैप्पी टीचर्स डे
(26)
भटक रहा था मैं अंधेरी गलियों में,
पकड़ कर मेरा हाथ ज्ञान का प्रकाश दिखाया,
मेरे मन की उलझन को सुझाया,
गलतियां करने पर मुझको समझाया,
गुरु ने ही मेरी कांटो भरी जिंदगी को स्वर्ग बनाया।
शिक्षक दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं
(27)
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
Happy Teachers Day
(28)
चंद शब्दों में नहीं होती बयाँ,
ईश्वर के तुल्य है जिनका स्थान,
ऐसे गुरुवर को शत-शत प्रणाम।
(29)
अर्पण है समर्पण है,
ज्ञान का वो दर्पण,
सफलता की वो छड़ी है,
ऐसे गुरुवर को शत-शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(30)
गुरु है तो मुमकिन है,
गुरु है तो ज्ञान है,
गुरु ही हमारी शान है,
गुरु ही हमारी पहचान है।
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम
(31)
अंधकार भरी जिंदगी में,
जब कोई राह नजर ना आए,
तब गुरु ही मार्ग बताएं,
मन की हर एक दुविधा को सुलझाए।
Happy Teachers Day!
(32)
ना तारीफ की उनको चाहत,
ना महंगे उपहारों की चाहत,
ना किसी इनाम की चाहत,
वे तो खुश शिष्य की सफलता में।
(33)
मेरे सपनों में जान तब आई,
जब गुरु ने उड़ना सिखाया,
मैंने सफलता जब पाई,
जब गुरु ने ज्ञान का दीप जलाया है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(34)
बिन गुरु नहीं होता जीवन साकार,
सिर पर होता है जब गुरु का हाथ,
तब मिलता है जीवन को सही आकार,
गुरु ही है सफलता का आधार।
(35)
गुरु से ही मिलता है ज्ञान,
गुरु से ही मिलती है आगे बढ़ने की प्रेरणा,
गुरु ही भरता है सपनों में उड़ान,
बस तू कर गुरु का ही ध्यान।
हैप्पी टीचर्स डे
(36)
मान भी मिला, सम्मान भी मिला,
ज्ञान भी मिला, अभिमान भी मिला,
गुरु वर के आशीर्वाद से ही,
जीवन का सही मुकाम मिला।
शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
(37)
मैं वो फूल था जिसमें खुशबू नहीं,
मैं वो दीप था जिसमें रोशनी नहीं,
गया जब मैं गुरुवर की शरण में,
तब जीवन को सही राह मिली।
शिक्षक दिवस की ढेर सारी बधाई
(38)
कल्पनाओं को साकार करने वाले,
ज्ञान का विस्तार करने वाले,
अंधकार में रास्ता दिखाने वाले,
अपने से भी आगे जाने का आर्शीवाद देने वाले,
गुरुओं को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम।
(39)
विपरीत परिस्थितियों में भी जिसने हाथ न छोड़ा,
विफल होने पर भी जिसने मुंह नहीं मोड़ा,
उस ईश्वर तुल्य गुरु को शत-शत प्रणाम।
New Teachers Day Shayari in Hindi
(40)
अजीब सी साझेदारी थी गुरु जी के साथ,
जब मैं गिरता था, वो संभालते थे,
जब मैं निराश था, उनको मुझ पर विश्वास था,
आज हूं सफलता के शिखर पर क्योंकि सर पर उनका हाथ था।
Happy Teachers Day!
(41)
प्रेरणा का जो है स्त्रोत,
हर पल करते है जो सपोर्ट,
ज्ञान का है वो भंडार,
उस गुरु को कोटि-कोटि प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
(42)
आप ही है उनका अभिमान,
आप ही है उनका मान-सम्मान,
शिक्षक का वंदन करो,
शिक्षक का अभिनंदन करो।
(43)
ज्ञान के दाता, भाग्य के निर्माता,
गुरु है सफल जीवन के निर्माता।
हैप्पी टीचर्स डे!
(44)
धूप हो या बारिश हो वो हमें पढ़ाते,
अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते,
वो पूरे देश को महान बनाते है,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
(45)
रोते हुए को हंसना सिखाते,
मरते हुए को जीना सिखाते,
ज्ञान का दीप जलाकर,
पूरे विश्व को सुंदर बनाते है।
गुरु को शत-शत प्रणाम
(46)
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय अपना सहारा,
जब भी मुझे लगा मैं हारा।
(47)
गुरु का हाथ पारस है,
जिसके सर पर रख दिया,
उसे ही चमका दिया।
हैप्पी टीचर्स डे
(48)
कल्पना और वास्तविकता में फर्क बताया
मुश्किलों से लड़ना सिखाया
सूझबूझ से जीवन जीना सिखाया
अपार ज्ञान देकर हमको सफल बनाया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(49)
डगर-डगर पर साथ चलता है,
पल-पल समझाता है,
ज्ञान की परिभाषा बताता है,
सफलता का मार्ग बताता है।
गुरु को शत-शत प्रणाम
Happy Teachers Day!
(50)
सिखाते हो आप पढ़ाते हो आप,
फिर भी समझ में नहीं आए,
तो समझाते हो आप,
सबसे अच्छे गुरू हो आप।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें –
दोस्ती शायरी – Dosti Shayari in Hindi
जन्मदिन पर शायरी – Happy Birthday Shayari
देशभक्ति शायरी – Desh Bhakti Shayari in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Teachers Day Shayari in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
5sitamber ki hardik sovagat hai
गुरु से ले लो सीख,
कभी नहीं मांगोगे भीख।
Happy Teachers Day!
Happy Teachers Day! Raman sharma
गुरु का हाथ पारस है जिसके सर पर रख दिया उसके ही चमका दिया हैप्पी टीचर्स डे
Sumit aap ne shi bola, hindi yatra par aane ke liye aap ka bhaut bhaut dhanyawad