Slogan on Save Tiger in Hindi : दोस्तों आज हम ने बाघों की घटती हुई बाघों की संख्या मद्देनजर रखते हुए बाघों को बचाने के लिए हिंदी में स्लोगन लिखे हैं। ये स्लोगन सभी विद्यार्थी स्लोगन प्रतियोगिताओं में लिखें और जन जन तक यह संदेश पहुंचाएं की वह बाघों को बचाए, उनकी रक्षा करें।
आज हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ का जीवन खतरे में है क्योंकि कुछ लालची मानवो द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए इन बाघों की हत्या की जा रही है। ऐसे लोग बाघों को मारकर उनकी खाल और उनके दांत का व्यापार करते हैं।
Get Some Save Tiger Slogan in Hindi
अगर हम जल्द ही नहीं चेते तो बाघों की प्रजाति विलुप्त हो जाएगी। इसलिए हमें इन नारों के माध्यम से पूरे देश के लोगों को जागृत करना है और उन्हें बाल बचाने के लिए प्रेरित करना है।
Slogan on Save Tiger in Hindi
(1)
बाघ है तो जंगल है।
(2)
बाघ को इतिहास का पन्ना न बनने दें
बाघ बचाओ, जंगल बचाओ।
(3)
बाघ है जंगल के जीवन की डोर,
इसे न तोड़ो, इसे न मारो।
(4)
बाघ है निराला, ना कोई है उसके जैसा
ना कोई होगा, बाघ बचाओ।
(5)
बाघ है जंगल का सवेरा,
इसके बिना जंगल है अधूरा।
(6)
बाघ जंगल का राजा,
इसे ना बनाओ इतिहास का पन्ना।
(7)
आओ मिलकर कसम खाए,
बाघ को ना मारेंगे, ना मारने देंगे।
(8)
बाघ जंगल की जान है,
और भारत की शान है।
(9)
बच्चा बच्चा करे यही पुकार,
बाघ बचाओ, बाघ बचाओ।
(10)
सुनो गौर से भारतवासियों,
जंगल बचाओ, बाघ बचाओ।
(11)
मैंने अपना कर्तव्य निभाया,
एक बाघ बचाया आप भी बाघ बचाएं।
(12)
आवाज उठाओ, बाघ बचाओ।
(13)
ना करो बाघों का शिकार,
यह बचे हैं सिर्फ कुछ हजार।
(14)
बाघों को न मारो,
यही है देश की आन, बान और शान।
(15)
बाघ न बनकर रह जाए,
जंगल की कहानी, बाघ बचाओ।
(16)
बाघ जंगल का अभिमान है,
इसे न मिटाओ, इसे न मिटाओ हटाओ।
(17)
जंगल भी तरस रहा सुनने को,
बाघों धहाड़, बाघ बचाओ।
(18)
हम सब ने यह ठाना है,
बाघों को बचाना है।
(19)
विलुप्त होता बाघ करे यही पुकार,
मुझे बचाओ, मुझे न मारो।
(20)
फिर एक नया सवेरा लाना है,
लोगों को बाघ का महत्व समझाना है।
(21)
खामोश हो रही है उनकी धहाड़,
आओ मिलकर बाघ बचाएं।
(22)
नई पीढ़ी पूछे एक ही सवाल,
कहा गया वो बाघ जो होता है जंगल का राजा।
(23)
राष्ट्रीय पशु बाघ करें एक ही पुकार,
मुझे छोड़ो, मुझे न मारो।
(24)
बाघ है देश का गौरव,
बाघ बचाओ, जंगल के प्राण बचाओ।
(25)
बाघों का जीवन है खतरे में,
आओ सब मिलकर इन के प्राण बचाए।
(26)
साथी रे हाथ से हाथ मिलाना,
शिकारियों को भगाना है बाघों को बचाना है।
(27)
आओ फिर एक बदलाव लाए,
हर एक बाघ के प्राण बचाए।
(28)
जब सुरक्षित होगा बाघ हमारा,
तब हर एक भारतीय को गर्व होगा।
(29)
जन जन तक पहुंचाओ यह पैगाम,
सब मिलकर बाघों के प्राण बचाओ ।
यह भी पढ़ें –
Slogan on Plastic Pollution in Hindi – प्लास्टिक प्रदूषण पर नारे
पक्षी बचाओ पर स्लोगन – Save Birds Slogan in Hindi
बाघ पर निबंध – Essay on Tiger in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Save Tiger पर लिखे गये slogan आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
ok super or hme leopord ke upar salogan
pushpender maurya ji parsnsha ke liye Dhanyawad or hum leopard par bhi jald hi slogan likhe ge.