School Prayer in Hindi : दोस्तों आज हमने हिंदी में प्रार्थना लिखी है। आपने देखा होगा कि प्रत्येक स्कूल विद्यालय में सुबह प्रार्थना करवाई जाती है।
इस Prathna को करवाने का एक उद्देश्य होता है इस उद्देश्य के अंतर्गत छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाना उनको ईश्वर के प्रति कृतज्ञ होने की शिक्षा देना है।
प्रार्थना उनकी माध्यम से विद्यार्थियों को नई ऊर्जा शक्ति मिलती है जिसके बाद वह पढ़ाई करने बैठते हैं तो उनका पूरा मन पढ़ाई में लगता है।
प्रार्थना से उनका विश्वास ईश्वर में बढ़ता है और वह हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने स्कूल में बोली जाने वाली प्रार्थनाओं का संग्रह तैयार किया है।
इस पोस्ट में हमने 27 से भी ज्यादा हिंदी में सुबह की स्कूल में बोली जाने वाली सरकारी स्कूल की प्रार्थनाएं लिखी है यदि आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।
विषय-सूची
New School Prayer in Hindi
सरस्वती वंदना
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा माम् पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥1॥
ॐ सहनाववतु।
सह नौ भुनक्तु।
सह वीर्यं करवाव है।
तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषाव है।
असतो मा सदगमय ॥
तमसो मा ज्योतिर्गमय ॥
मृत्योर्मामृतम् गमय ॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः।।
स्कूल प्रार्थना गीत – स्कूल प्रार्थना सरस्वती वंदना हिंदी में लिखी हुई
माँ सरस्वती वरदान दो
माँ सरस्वती वरदान दो
माँ सरस्वती वरदान दो,
मुझको नवल उत्थान दो।
यह विश्व ही परिवार हो,
सब के लिए सम प्यार हो।
आदर्श, लक्ष्य महान हो।
माँ सरस्वती………………………।
मन, बुद्धि, हृदय पवित्र हो,
मेरा महान चरित्र हो।
विद्या विनय वरदान दो।
माँ सरस्वती…………………………।
माँ शारदे हँसासिनी,
वागीश वीणा वादिनी।
मुझको अगम स्वर ज्ञान दो।
माँ सरस्वती, वरदान दो।
मुझको नवल उत्थान दो।
उत्थान दो।
उत्थान दो…।
सरकारी स्कूल की प्रार्थना हिंदी में लिखी हुई
‘हे शारदे माँ’
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ
हे शारदे माँ..
तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे
हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे
हम है अकेले, हम है अधूरे
तेरी शरण हम, हमें प्यार दे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ
मुनियों ने समझी, गुणियों ने जानी
वेदों की भाषा, पुराणों की बानी
हम भी तो समझे, हम भी तो जाने
विद्या का हमको, अधिकार दे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ
तू श्वेतवर्णी, कमल पे विराजे
हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजे
मन से हमारे मिटाके अँधेरे
हमको उजालों का संसार दे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
स्कूल प्रार्थना की हिन्दी में लिखी हुई
तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो
तुम ही बंधू , सखा तुम्ही हो
तुम्ही हो साथी तुम ही सहारे
कोई न अपना सिवाए तुम्हारे
तुम्ही हो नैया तुम्ही खिवैया
तुम ही हो बंधू सखा तुम्ही हो …
जो खिल सके न वो फूल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धुल हम हैं
दया की दृष्टि सदा ही रखना
तुम ही हो बंधू सखा तुम ही हो…
प्रार्थना गीत हिंदी में
दया कर दान भक्ति
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना,
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना।
हमारे ध्यान में आओ, प्रभु आँखों में बस जाओ।
अँधेरे दिल में आकर के, परम ज्योति जगा देना।
दया कर……………………………………………….।
हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा।
सदा ईमान हो सेवा, व सेवक चर बना देना।
दया कर………………………………………………।
बहादो प्रेम की गंगा दिलो में प्रेम का सागर।
हमे आपस में मिलजुल के प्रभो रहना सिखा देना।
वतन के वास्ते जीना वतन के वास्ते मरना
वतन पर जाँ फिदा करना, प्रभो हमको सिखा देना।
दया कर……………………………………………..।
विद्यालय प्रार्थना
हमारी मुट्ठी में आकाश सारा
हमारी ही मुद्ठी में आकाश सारा
जब भी खुलेगी चमकेगा तारा।
कभी न ढले जो, वो ही सितारा
दिशा जिससे पहचाने संसार सारा ।
हथेली पे रेखाएँ हैं सब अधूरी
किसने लिखी हैं, नहीं जानना है।
सुलझाने उनको, ना आएगा कोई, समझना है
उनको ये अपना करम है ।
अपने करम से दिखाना है सबको
खुदका पनपना, उभरना है खुदको।
अँधेरा मिटाए जो नन्हा शरारा
दिशा जिससे पहचाने संसार सारा
हमारे पीछे कोई आए ना आए !
हमें ही तो पहले पहुँचना वहाँ है।
जिन पर है चलना नई पीढ़ियों को
उन्हीं रास्तों को बनाना हमें है।
जो भी साथ आएँ उन्हें साध ले लें
अगर ना कोई साध दे तो अकेले।
सुलगा के खुद को मिटा ले अँधेरा
दिशा जिससे पहचाने संसार सारा।
प्राइमरी स्कूल की प्रार्थना
इतनी शक्ति
इतनी शक्ति हमें देगा दाता
मन का विश्वास, कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे, हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना।
दूर अज्ञान के हों अँधेरे,
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे।
हर बुराई से बचते रहें हम,
चोट जितनी बड़ी जिन्दगी दे॥
बैर हो न किसी का किसी से,
भावना मन में बदले की हो ना,
हम चले नेक रस्ते पे, हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
हम न सोचें हमें क्या मिला है,
हम ये सोचें किया क्या है अर्पण
फूल खुशियों के बाँटे सभी में,
सबका जीवन भी बन जाये मथुबन।
अपनी करुणा का जल तू बहा दे,
करदे पावन हर एक मन का कोना,
हम चले नेक रस्ते पे, हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
स्कूल प्रार्थना गीत
ए मालिक तेरे बंदे हम
ऐ मालिक तेरे बंदे हम, ऐसे हों! हमारे करमा
नेकी पर चलें और बदी से ढले,
ताकि हँसते हुए निकले दम
ऐ मालिक…………
ये अँधेरा घना छा रहा
तेरा इंसान घबरा रहा।
हो रहा बेखबर, कुछ न आता नजर
सुख का सूरज छुपा जा रहा
है तेरी रोशनी में वो दम
जो अमावस को कर दे पूनम
नेकी पर चलें और बदी से ढले
वाकि हँसते हुए निकले दम।
ऐ मालिक ………
जब जुल्मों का हो सामना
तब तू ही हमें थामना।
वो बुराई करें हम भलाई करें
नहीं बदलेगी ये भावना।
बढ़ उठे प्यार का हर कदम
और मिटे बैर का ये भरम।
नेकी पर चलें और बदी से ढले
गाकि हँसते हुए निकले दम।
ऐ मालिक ………
Prayer for School in Hindi
ऊँ जय भारत माता जय जय धरती माता।
तेरी कोख स्वर्ग सम, तेरी गोद स्वर्ग सम सुख की है दाता।
ऊँ जय भारत माता….
उत्तर दिशा हिमालय शुभ्र मुकुट धारी
गंगा जल अमृत सम मानव हितकारी ।
ऊँ जय भारत माता……
दक्षिण जलधि अपर्मित वक्षस्थल तेरा।
चारौ धाम अनौखे गुण गाते तेरा । ।
ऊँ जय भारत माता….
पूरब की पुरवैया सौना बरसाती।
पश्चिम की लालामी हम सबको भाती।।
ऊँ जय भारत माता…..
वेद पुराण ग्रंथ सब अनुपम कृति तेरी ।
गीता जीवन दर्शन विश्व ज्योति फेरी ।
ऊँ जय भारत माता…
तन, मन, तुझे समर्पित, धन तो है माया।
माँ का ऋण दुनिया में कौन चुका पाया ?
ऊँ जय भारत माता…….
माँ सरस्वती अर्चना
माँ सरस्वती के चरणों में हम अपना शीष झुकाते हैं।
सौगन्ध, शपथ लेकर हम सब अपना निश्चय दुहराते हैं।।
शिक्षा मानव की पूँजी है, व्यक्तित्व इसी से बनता है।
विद्या मन्दिर में आकर हम सब जीवन सफल बनाते हैं।।
माँ-बाप, सखा परिवार सभी , संसार चक्र के पोषक हैं।
हम बालक नत-मस्तक होकर उनका अहसान जताते हैं। ।
माँ सरस्वती…
शिक्षक समाज का दर्पण है निर्माण राष्ट्र का करता है।
शत – शत प्रणाम, गुरु नमस्कार आशीष आपका पाते हैं।।
माँ सरस्वती………….
क्या धर्म, जाति क्या वर्ण सभी ये तो समाज की रचना है।
हम मानव है केवल मानव, बच्चे भगवान कहाते हैं।।
माँ सरस्वती……
भारत में हमने जन्म लिया, भारत ही धर्म हमारा है।
तन, मन, धन सब न्यौछावर कर हम ‘वन्देमातरम्’ गाते हैं। ।
माँ सरस्वती…………
School Prayer Hindi
दयालु नाम है तेरा
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे ।
हरि सब तुमको कहते हैं हमारा दुःख हर लीजे ॥
दयालु…
विषय और भोग में निशिदिन फँसा रहता है मन मूरख ।
इसे अब ज्ञान देकर सत्य मारग पर लगा दीजे ॥
दयालु…
तुम्हारी भूल कर महिमा, किए अपराध अति भारी |
शरण अज्ञान है तेरे, क्षमा अपराध सब कीजे ॥
दयालु…
तुम्हीं माता-पिता जग के, तुम्हीं हो नाथ धन विद्या ।
तुम्हीं हो मित्र सब जग के, दयाकर भक्तिवर दीजे ॥
दयालु…
न चाहूँ राज-धन-वैभव न है कुछ कामना मेरी ।
रख सकूँ शुद्ध सेवाभाव, शुभ वरदान ये दीजे ॥
दयालु…
तुम अन्तर्मन के भावों को जानते हो सदा स्वामी ।
यही जीने की अभिलाषा, चरणरज दास को दीजे ॥
दयालु…
प्राइवेट स्कूल की प्रार्थना School Prarthana in Hindi
वीणा वादिनि विमल वाणी दे
वीणा वादिनि विमल वाणीदे, विद्या दायिनि वन्दन।
जय विद्या दायिनि वन्दन
अरुण लोक से वरुण लहर तक गुंजारित तव वाणी
ब्रह्मा विेष्णु रूद्र इन्द्रदिक, करते सब अभिनन्दन।
जय विद्या दायिनि वन्दन
तेरा भव्य भण्डार भारती, है अद्भुत गतिवारा
ज्यों खर्चे त्यों बढे निरन्तर, है सबका अवलम्बन।
जय विद्या दायिनि वन्दन
नत मस्तक हम माँग रहे, विद्या धन कल्याणी
वरद हस्त रख हम पर जननी रहे न जग में क्रन्दन
जय विद्या दायिनि वन्दन
सरकारी स्कूल की प्रार्थना – Prathna in Hindi
हम को मन की शक्ति देना
हम को मन की शक्ति देगा, मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें।
भेदभाव अपने दिल से साफ कर सकें
दोस्तों से भूल हो तो माफ कर सकें
झूठ से बचे रहें, सच का दम भरें
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें॥
मुश्किलें पड़ें तो हम पे इतना कर्म कर
साथ दें तो धर्म का, मरें तो धर्म पर
खुद पे हौसला रहे बदी से न डरे
दूसरों की जय से पहले छुद को जय करें।
School Prayer in Hindi pdf
सुख के सब साथी
सुख के सब साधी, दुःख में न कोई
मेरे राम, मेरे राम,
तेरा नाम इक सांचा, दूजा न कोई ।
१.जीवन आनी-जानी छाया
झूठी माया झूठी काया
फिर काहे को सारी उमरिया
पाप की गठरी ढोए
२.ना कुछ तेरा जा कुछ मेरा
ये जय-जोगी-वाला फेरा
राजा हो या रंक सभी का
अंत एक सा होए।
३.बाहर की तू माटी फांके
मन के भीतर क्यों ना झाँके
उजले तन पर मान किया
और मन की मैल ना धोई।
FAQ’s
सभी स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रार्थनाएं की जाती है जिनमें से यह प्रार्थनाएं प्रमुख है – सरस्वती वंदना, माँ सरस्वती वरदान दो, हे शारदे माँ, दया कर दान भक्ति।
पूरे मन से यदि हम ईश्वर से कोई भी प्रार्थना करते हैं वह सरल प्रार्थना ही होती है।
विद्यालय में सुबह के समय प्रार्थना करनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों में सद्भावना उत्पन्न होती है।
यह भी पढ़ें –
Hindi Poem on Betiyan | बेटी पर कविता
दोस्ती पर कविता – Poem on Friendship in Hindi
माँ पर निबंध – Essay on Mother in Hindi
माँ पर हिन्दी कविता Sad Poem on Maa in Hindi
500+ अनेक शब्दों के लिए एक शब्द – Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd
दोस्तों माँ पर School Prayer in Hindi के बारे में यह कविताएँ आपको कैसी लगी, अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूलें और अगर आपका कोई सवाल है चाहो तो हमें कमेंट करके बताएं।
Mujhe hay maa vina pani mujhe vidhya dhan de do prathrna chaiye
आपने बहुत ही बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है।
Apki kavitayen aur preyar hame bahut achhi lagi
Dhnyawad Gajendra saini