Save Birds Slogan in Hindi : दोस्तों आज हम ने पक्षियों को बचाने के लिए स्लोगन लिखे हैं क्योंकि वर्तमान में पक्षियों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है साथ ही शहरों में तो पक्षियों की संख्या इतनी कम हो गई है कि कभी-कभार ही देखने को मिलते है.
इनमें से एक पक्षी मोर भी है जो कि हमारे देश का राष्ट्रीय पक्षी है जिनकी संख्या लगातार गिरती जा रही है. हम अपने स्वार्थ के लिए पेड़ पौधे काट रहे है और जमकर प्रदूषण फैला रहे है जिसके कारण पक्षियों की प्रजातियां लुप्त हो रही है.
हमें पक्षियों को बचाने के लिए आज से ही संघर्ष करना होगा तभी जाकर हमारी अगली पीढ़ी पक्षियों को देख पाएगी.
विषय-सूची
Best Save Birds Slogan in Hindi
(1)
पक्षियों के जीवन की करो सुरक्षा,
बदले में यह देंगे आपको भविष्य की सुरक्षा है।
(2)
आने वाले कुछ सालों में पंछी गुम हो जाएंगे तो,
अपने बच्चों को क्या दिखलाओगे।
(3)
पक्षी है आसमान के रंग-बिरंगे रंग
इन्हें ना मिटाओ, इन्हें ना हटाओ।
(4)
आज पक्षियों को बचाओगे, तो कल सुनहरी प्रकृति पाओगे।
(5)
चिड़िया करती एक ही पुकार,
मुझे बचाओ, मेरा ना करो संहार।
(6)
आओ सब मिलकर प्रण ले,
अब से ना करेंगे पक्षियों पर अत्याचार।
(7)
ना काटो चाइनीज डोर से पक्षियों के जीवन की डोर,
करो सुरक्षा इस नन्ही जान की।
(8)
हम सब ने यह ठाना है, पक्षियों को को बचाना है।
(9)
पक्षी है खेतों की शान,
इन्हें बचाओ, इन्हें न मारो।
(10)
आज एक समझदारी भरा कदम उठाओ,
अपने आसपास पानी के परिंडे लगाओ।
(11)
पक्षियों से चलता है जीवन चक्कर
इनको मारोगे तो, भविष्य नहीं देख पाओगे।
(12)
पक्षियों को नहीं बचाओगे,
तो सुबह चहकती की आवाज कहां से लाओगे।
(13)
पक्षी करते हर विपत्ति से पहले आगाह हमें,
इन्हें मारोगे तो विपत्ति में पड़ जाओगे।
(14)
पक्षी सुबह शाम धरा की शान बढ़ाते,
इनको बचाकर अपनी शान बढ़ाएं।
Get Some Save Birds Slogan in Hindi
(15)
पक्षी है आसमान के तारे इन्हें तोड़ोगे तो,
जीवन में अंधियारा हो जाएगा।
(16)
पक्षी है प्रकृति का अनमोल खजाना,
इसे लूटोगे तो विनाश हो जाएगा।
(17)
पक्षी करते है हमारे जीवन की रक्षा,
अगर इन्हें मारोगे तो, विनाश हो जाएगा।
(18)
चलो आज आदमी से फ़रिश्ते बन जाओ,
आज एक पक्षी की जान बचाओ।
(19)
ची-ची करती चिड़िया करे यही पुकार,
हमें बचाओ हमें बचाओ।
(20)
पक्षी बचाओ, जीवन बचाओ।
(21)
कहीं गुम ने हो जाए ये चहकते पक्षी,
आओ मिलकर इनकी जान बचाए।
(22)
आज से जीवन में एक नियम बनाओ,
पक्षियों को भी अपने घर का सदस्य बनाओ।
(23)
सुबह शाम उड़कर पक्षी हमारा हौसला बढ़ाते,
आओ इनको बचाकर इनका हौसला बढ़ाएं।
(24)
आओ मिलकर प्रण ले,
पक्षियों को ना मारेंगे, ना मारने देंगे।
(25)
बच्चा-बच्चा करे यही पुकार,
पक्षियों से करते हम प्यार, पक्षियों को बचाओ।
(26)
आवाज उठाओ, पक्षियों को संरक्षण दो।
(27)
खामोश हो रही है चिड़िया की चहचाहट,
आओ मिलकर पक्षियों को बचाएं।
(28)
आज अगर पक्षियों को मारोगे तो ,
कल संदेश पहुंचाने वाला कबूतर कहां से लाओगे।
(29)
पर्यावरण को बचाना है, तो पक्षियों को बचाना होगा।
(30)
जब सुरक्षित होंगे पक्षी सारे,
तब सुरक्षित होगा भविष्य हमारा।
(31)
जन जन तक यह संदेश पहुंचाना है,
पक्षियों की सुरक्षा होगी, तो पर्यावरण की सुरक्षा होगी।
यह भी पढ़ें –
सुरक्षा पर स्लोगन – Safety Slogan in Hindi
Slogan on Plastic Pollution in Hindi – प्लास्टिक प्रदूषण पर नारे
40+ जल संरक्षण पर स्लोगन – Slogan on Save Water in Hindi
Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Save Birds Slogan in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
You are right.
Save birds
very good efforts
Welcome Avtar singh for appreciation.
Vanyajiv Sanrakshan banana hai
Nice slogan गणेश कुमावत