सप्ताह के 7 दिनों के नाम – Saptah ke Naam

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Saptah ke Naam : दोस्तों आज हमने सप्ताह के दिनों के नाम लिखे है जैसा कि हम सब जानते हैं कि 1 साल में 365 दिन होते हैं और 1 सप्ताह में 7 दिन होते है।

इन 7 दिनों के नाम हमने हिंदी और अंग्रेजी भाषा में विद्यार्थियों को समझाने के लिए लिखे हैं ताकि वह आसानी से इनका नाम याद कर ले। सप्ताह का पहला दिन सोमवार से प्रारंभ होता है और सप्ताह का अंतिम दिन रविवार होता है आइए जानते है सप्ताह के  सातो दिनों का नाम क्या-क्या होता है।

सप्ताह के दिनों के नाम अक्सर विद्यार्थियों को उनकी परीक्षा और क्लास टेस्ट में पूछे जाते हैं उनसे इनकी सही सही स्पेलिंग लिखवाई जाती है ताकि उनकी शिक्षा में सुधार किया जा सके।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने बहुत ही सरल तरीके से सप्ताह के दिनों का नाम टेबल के माध्यम से हिंदी और इंग्लिश में समझाने की कोशिश की है यदि यह आपको अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Saptah ke Naam
week name in hindi

Saptah ke Naam Hindi Mein

Days Name in EnglishPronunciation (उच्चारण)Days Name in Hindi
Sundayसन्डेरविवार (Raviwar)
Mondayमंडेसोमवार (Somwar)
Tuesdayट्यूज़डेमंगलवार (Mangalvar)
Wednesdayवेडनेस डेबुधवार (Budhwar)
Thursdayथर्सडेगुरुवार (Guruwar)/बृहस्पतिवार (Brihaspatiwar)
Fridayफ्राइडेशुक्रवार (Shukrawar)
Saturdayसैटरडेशनिवार (Shanivar)

Dino ke Naam – दिनों के नाम

सोमवार (Monday) – यह सप्ताह का पहला दिन होता है हिंदू धर्म में इस दिन को शिव का दिन माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है

मंगलवार (Tuesday) – यह सप्ताह का दूसरा दिन होता है इस दिन का नाम मंगल करें के नाम पर रखा गया है यह दिन भगवान बालाजी को अर्पित है  इस दिन भगवान बालाजी की पूजा की जाती हैं

बुधवार (Wednesday) – बुधवार सप्ताह का तीसरा दिन होता है इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि यह भगवान गणेश का दिन होता है इस दिन का नाम बुध ग्रह के नाम पर रखा गया है

गुरुवार या ब्रहस्पतिवार (Thursday) – यह सप्ताह का चौथा दिन होता है यह हमारे सौरमंडल के बृहस्पति ग्रह के नाम पर रखा गया है. इस दिन परम पूज्य भगवान विष्णु की पूजा की जाती है

शुक्रवार (Friday) – यह सप्ताह का पांचवा दिन होता है जोकि शुक्र ग्रह के नाम पर इसका नाम रखा गया है.  मुस्लिम धर्म में इस दिन का खास महत्व है क्योंकि इस दिन जुम्मा होता है

शनिवार (Saturday) –  यह छठा दिन होता है. इस दिन न्याय के देवता शनि महाराज की पूजा की जाती है. 

रविवार (Sunday) – यह सप्ताह का अंतिम और सातवां दिन होता है हिंदू धर्म के अनुसार यह दिन भगवान सूर्य को अर्पित होता है.  इस दिन को छुट्टी का दिन भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन प्रत्येक कार्यालय और विद्यालय का अवकाश होती है

मुस्लिम कैलेंडर के अनुसार दिनों के नाम 

(1) पीर – Monday 

(2) मंगल – Tuesday

(3) बुध – Wednesday

(4) जुमेरात – Thursday

(5) जुम्मा – Friday

(6) हफ़्ता – Saturday

(7) इतवार – Sunday

यह भी पढ़ें –

Birds Name in Hindi and English पक्षियों के नाम List of Birds

Color Name In Hindi and English – 20 रंगों के नाम हिंदी में

Vegetables Name In Hindi and English – सब्जियों के नाम

12 Months Name in Hindi and English – बारह महीनों के नाम

Flowers Name in Hindi English – Phoolon ke Naam

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Saptah ke Naam आपको पसंद आये होगे। अगर यह आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment