Papa Status in Hindi : दोस्तों आज हमने पापा स्टेटस इन हिंदी में लिखे है, हर वर्ष जून माह में पिता के सम्मान में Fathers Day मनाया जाता है।
पिता का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है उनके बिना हम सरल जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं आज हम जिस मुकाम पर है उन्हीं के कठिन परिश्रम के कारण है। उन्होंने हमारे लिए इतना किया है कम से कम हम उनके लिए एक दिन तो निकाल ही सकते है।
उन्होंने हम सब की खुशी के लिए अपनी खुशी त्याग दी है दुनिया में और कोई नहीं कर सकता यह सिर्फ ही कर सकता है। इसीलिए हमने पापा के लिए स्टेटस लिखे हैं जिनको आप व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर कर सकते है।
Get Some Latest Papa Status in Hindi
विषय-सूची
Best Papa Status in Hindi
पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है
पिता नन्हे से परिंदे का बड़ा आसमान है
पिता है तो घर में प्रतिपल राग है
पिता से मां की चूड़ी, बिंदी और सुहाग है
पिता है तो बच्चों के सारे सपने है
पिता है तो बाजार के सारे खिलौने अपने है
(1)
मेरी ताकत, मेरी पूंजी,
मेरी पहचान है पिता..!
(2)
पिता की छांव, मकान की
छांव से भी गहरी होती है..!
(3)
जिसकी डांट में भी प्यार छुपा होता है,
ऐसे होते है पिता
(4)
मेरे हिस्से के गम खरीद लिए,
देखे थे जो ख्वाब वो पूरे कर दिए,
मेरी खुशी के खातिर पापा ने,
अपने ख्वाब बाजार में बेच दिए..!
Papa Quotes in Hindi
(5)
जिंदगी की धूप में बादल के जैसे है पिता
हमारे घर में ईश्वर का रूप है पिता
(6)
तूफानों से लड़ना, किसी के आगे नहीं झुकना
हंसते-हंसते जीवन बिताना यही सिखाते पिता
(7)
मैं तब तक अमीर था
जब तक पापा करीब थे
(8)
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है !
Best Lines for Dad in Hindi
(9)
जेब खाली हो
तब भी मना करते भी नहीं देखा
मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा
(10)
रुवाब थे, ख्वाब थे
हमारे तो ठाठ ही ठाठ थे
जब तक पिता मेरे साथ थे
सबसे उंचे मेरे नसीब थे
(11)
पापा है तो घर में है मुस्कान
पापा है तो सारा आसमान अपना है
पापा है तो हर एक सपना अपना है
पापा को हजारों सलाम
(12)
हो जाओ अगर तन्हा इस दुनिया में
तो थाम लेना अपने पिता का हाथ
वो उठा लेंगे अपने कंधों पर
और दिखा देंगे आसमान
status for fathers day in hindi
(13)
पिता है तो मेरा हर एक ख्वाब है
पिता है तो हम ही नवाब है
(14)
पिता है तो घर जन्नत है
पिता है तो हर एक मन्नत है
(15)
मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त,
मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी,
मेरी पहचान है पिता
Love you papa 😘
(16)
जब-जब जग ने रुलाया है
पापा ने ही गोद में उठाया है
(17)
गम की चादर ओढ़ कर
खुशियां लुटाने का हुनर
तो कोई पापा से सीखे
पापा स्टेटस इन हिंदी
(18)
जब पापा का हाथ सर पर है
तो डरने की क्या बात है..!
(19)
खुशियां तब भी हमारे करीब थी
जब हम गरीब थे, क्योंकि पिता हमारे करीब थे
(20)
सुबह मेरे उठने से पहले
जो मेरे ख्वाब खरीदने चले जाते है
वो मेरे पापा “लव यू पापा”
(21)
पिता के बिना बाजार सूना सूना लगने लगा है
पिता के बिना ये बाजार महंगा लगने लगा है
(22)
मैं तब नर्म बिस्तर पर सोया
जब पिता ने पूरे दिन सक्त पत्थर को तोड़ा
जब पिता थे तब हम ही राजा थे
नर्म बिस्तर पर देर तक सोते
खाना पीना खाकर खूब मस्ती करते
अब तो बिस्तर छोड़ो, सोना भी नसीब नहीं होता
miss u papa
(23)
वो फटे पुराने पहनता है पर मुझे नए दिलाता है
वो चप्पल पहनता है पर मुझे ब्रांडेड शूज दिलाता है
वो पानी पीता है और मुझे दूध पिलाता है
वो कोई और नहीं मेरे पिता है
जो हर शाम मुझे गले लगाता है
Caption for papa in hindi
(24)
“हे भगवान”
“सभी को मेरे पापा जैसा”
“दिल ❤ देना”
“i love you papa”
Happy Father’s Day
(25)
मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।
(26)
छुपाकर ख्वाबों को अपने, मेरे हर सपने को पूरा करते है
वो जताते नहीं पर मुझे प्यार सबसे ज्यादा वो करते है
(27)
मेरे पापा छाते की तरह है
वो चुपचाप हमारी खुशी की खातिर
हर एक आंधी-तूफान, बारिश,
धूप- छांव, गर्मी-सर्दी सहते है
आई लव यू पापा
(28)
मेरे दोस्त, मेरे हमसफर
सबसे अच्छे मेरे पापा !
(29)
माना की जगह कम है घर में मेरे
पर मेरे पापा के दिल से बड़ा कोई महल नहीं
miss u papa status in hindi
(30)
हैप्पी फादर्स डे
मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में है तो पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए
सब कुछ सह जाते पापा.
(31)
खुशी का हर एक लम्हा पास होता है
जब पिता का साथ होता है
(32)
अपनों का ख्याल और अपनों के प्रति प्यार
जिसका कभी कम नहीं होता वो पिता है
(33)
दिल हो तो पिता के जैसा जो हर एक दुख दर्द सहता है
पर बदले में सिर्फ खुशियां ही खुशियां देता है
(34)
वो मजदूर है पर मजबूर नहीं
वो हर दिन खुद को बेचता है
मेरी खुशियों की खातिर
यह भी पढ़ें –
माँ पर शायरी – Maa Shayari in Hindi
40+ पिता पर कोट्स – Father Quotes in Hindi
पिता पर कविता – Poem on Father in Hindi
पिता पर निबंध – My Father Essay in Hindi
30+ श्रद्धांजलि मैसेज – Condolence Message in Hindi
50+ सोनू शर्मा के अनमोल विचार Sonu Sharma Quotes in Hindi
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Papa Status in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
इनके चेहरे पर होती है सदा प्यारी सी मुस्कान,
सब में प्यार बांटना ही है पापा की सबसे बड़ी पहचान !