110+ श्रद्धांजलि मैसेज – शोक संदेश Condolence Message in Hindi

🔥 Join Telegram groupJoin Now

Condolence Message in Hindi : दोस्तों आज हमने भावपूर्ण श्रद्धांजलि मैसेज हिंदी में लिखे हैं दोस्तों कभी ना कभी हमारे जीवन में यह दुखद घटना घटती हैं हमारे रिश्तेदारों, mother, father चाचा, चाची, मामा, मामी, नाना, नानी, दादा, दादी का स्वर्गवास हो जाता है।

जिसका शोक व्यक्त करने के लिए हमें कुछ अच्छे शब्दों की आवश्यकता होती है जो कि उस समय सोचे नहीं जा सकते हैं इसलिए हमने आपकी सहायता के लिए कुछ अच्छे भावपूर्ण श्रद्धांजलि मैसेज और शोक संदेश (Condolence Message in Hindi) लिखे हैं जिनकी सहायता से आप अपना शोक व्यक्त कर सकते है।

जैसा की आप सभी को पता है कि यह तो संसार का नियम है भगवान की बनाई हुई दुनिया है जिसमें जो एक बार आता है उसको ईश्वर के श्री चरणों में अपना समय पूरा होते ही जाना पड़ता है यह बहुत दुखद घटना होती है।

लेकिन इसमें हम सब कुछ नहीं कर सकते यह ईश्वर की रचाई लीला है जिसमें हमें कुछ समय के लिए धरती पर अपना कर्म करने के लिए आते है और जैसे ही हमारे कर्म पूरे होते हैं वैसे ही ईश्वर हमें अपने घर पर बुला लेते है।

इसलिए हम अपने इतने जनों के स्वर्गवास होने पर केवल दुख ही व्यक्त कर सकते है।

condolence message in hindi

Condolence Message on Death of father, Mother, Grand mother-father, uncle, aunty in hindi

Best Condolence Message in Hindi

(1)

मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन पर दया करें और उनकी आत्मा को शांति दे।

(2)

हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आप उनकी आत्मा को स्वर्ग में विश्राम दें।

(3)

वह एक महान व्यक्ति थे … बहुत दुखद समाचार..उनकी आत्मा को शांति मिले।

(4)

मृत्यु पर मेरी हार्दिक संवेदना,
वह वास्तव में एक महान व्यक्ति थे,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

(5)

उनके निधन का सुनकर बहुत दुःख हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और
उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना!

Bhavpurna Shradhanjali in Hindi

(6)

Bhavpurna shradhanjali in hindi

मेरे पास शब्द नहीं हैं, दुःखद दिन यह वास्तव में उन सभी को सिखाता है
जो सोचते हैं कि हमारे पास बहुत समय है और उन चीजों में देरी कर रहे है
जो वे करना चाहते हैं, जीवन बहुत अप्रत्याशित और नाजुक है।
ॐ शांति!

(7)

बात कड़वी है मगर सच है,
मृत्यु ही जीवन का सत्य है
भावभीनी श्रद्धांजलि!!

(8)

आप हमेशा हमारे दिलों में जिन्दा रहेगे,
ईश्वर आप की आत्मा को शांति दे।

(9)

प्रिय की आत्मा को शांति मिले,
भगवान आपको और आपके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे।

(10)

वे वास्तविक, मधुर और दयालु स्वभाव के थे,
वे सदा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे उनकी आत्मा को शांति मिले।

(11)

भारी मन के साथ कहना पड़ रहा है श्रीमान__ आज हमारे बीच नहीं रहे,
ईश्वर उनके परिवार को यह दुःख को सहने की शक्ति दे।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि!!

Rip Message in Hindi – ओम शांति श्रद्धांजलि

(12)

rip message in hindi

भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे
और इस दुखद घड़ी में परिवार को साहस प्रदान करे।

(13)

श्री _ का निधन अत्यंत दुःखद है।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूँ।
परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं, ॐ शांति !!

(14)

उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे
एवं उनके परिवार को इस असहनीय दुःखद घड़ी
को सहने की शक्ति प्रदान करे ओम शान्ति!!

(15)

श्रीमान______का आकस्मिक निधन बहुत ही दुःखद घटना है।
ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें व
परिजनों को यह कष्ट सहन करने की ताक़त दे।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि!!

(16)

श्रीमान_______जी के असामयिक निधन का दुःखद समाचार मिला।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे
एवं शोक संतप्त परिवार को यह आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
ॐ शांति!

(17)

असामयिक निधन आपके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है,
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।ॐ शांति!

Death Quotes in Hindi – मृत्यु पर शोक संदेश hindi

(18)

death quotes in hindi

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान दें।
परिजनों व समर्थकों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।
दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि

(19)

दिवंगत आत्मा को शत शत नमन हार्दिक श्रद्धासुमन। ॐ शांति शांति।

(20)

ईश्वर इनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें!
ॐ शांति शांति… भावभीनी श्रदांजलि शत् शत् नमन !!

(21)

श्रीमान जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध, अत्यंत दुःखी हूँ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहने का असीम सामर्थ्य दे।
।।ॐ शांति।।

(22)

सच्चे एंव भीगे मन से सवेंदना वक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ
कि वे पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें …
ॐ शांति

(23)

दुखी हूँ, निःशब्द हूँ, स्तब्ध हूँ
परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं
कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे
।।ॐ शांति।।

Sympathy Quotes in Hindi – ओम शांति श्रद्धांजलि

(24)

sympathy quotes in hindi

परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं
कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे
और शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी से
उभरने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।

(25)

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान
कर परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे
भावपूर्ण श्रद्धांजलि

(26)

अत्यंत दुःखद !!
दिवंगत पुण्यात्मा को परम प्रभु अपने श्री चरणों का सायुज्य प्रदान करें
तथा परिवारजनों एवं स्नेहीजनों को इस असहनीय दुःख
को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।
ॐ शान्तिःशान्तिःशान्तिः।

(27)

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें तथा
उनके परिवार को वज्रपात के समान इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें !!
ॐ शान्ति ॐ शान्ति ॐ शान्ति।

(28)

ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि पुण्यात्मा को शान्ति और मोक्ष प्रदान करे
विनम्र श्रद्धांजलि और शत शत नमन ..
ओम शांति शांति

(29)

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं
शोक संतृप्त परिजनों को यह आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
ॐ शांति!

(30)

______जी के आकस्मिक निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन करता हूं।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की पुण्यात्मा को शान्ति प्रदान कर अपने चरणों में स्थान दे।
ॐ शान्ति ॐ शान्ति ॐ शान्ति

Shok Sandesh in Hindi – श्रद्धांजलि के लिए दो शब्द

(31)

shok sandesh in hindi

ईश्वर दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे
और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे ।
ॐ शांति शांति शांति

(32)

मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करती हूं।
ॐ शांति !

(33)

ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर स्थायी शांति प्रदान कर
अपने श्री चरणों में उत्तम स्थान प्रदान करें और
सभी शोकाकुल जनों को इस विषम आघात को
सहने की शक्ति और सम्बल प्रदान करें।
भावभीनी श्रद्धांजलि

(34)

स्वर्गीय श्री _________ जी के निर्धन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं
परमपिता परमेश्वर देव आत्मा को सुख शांति प्रदान करें
ॐ शांति !

(35)

सात्विक, सहज, सरल, समरसता के प्रतिक थे श्री ________ जी
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।ॐ शांति!

यह भी पढ़ें –

40+ पिता पर कोट्स – Father Quotes in Hindi

TOP 35 ᐅ Papa Status in Hindi – पापा स्टेटस इन हिंदी

दोस्तों Condolence Message in Hindi की जानकारी आपको कैसी लगी अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं.

1 thought on “110+ श्रद्धांजलि मैसेज – शोक संदेश Condolence Message in Hindi”

Leave a Comment